'कुली' पहले दिन 100 करोड़ से ज़्यादा छापने वाली है!
'कुली' ने एडवांस बुकिंग के जरिए ही 183 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था.
.webp?width=210)
Coolie की वर्ल्डवाइड इतनी हाइप बनाई गई कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में छप्पड़ फाड़ दिया. इसका नतीजा सिनेमाघरों में भी दिखा जब 14 अगस्त को तड़के ही सिनेमाघर हाउसफुल हो गए. लोग इस फिल्म को जश्न की तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. फिर भी शुरुआती रुझानों में लोग इस फिल्म को अबतक एवरेज ही बता रहे हैं. हालांकि नेगेटिव फीडबैक के बावजूद इसकी कमाई पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा. हाल ये है कि ओपनिंग डे के फर्स्ट हाफ तक इसने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर लिया.
सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, खबर लिखे जाने तक फिल्म 35.51 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू चुकी है. इसकी उम्मीद शुरुआत से ही थी. ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए ही वर्ल्डवाइड 183 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. ऐसे में फिल्म को एवरेज रिव्यू मिलने के बावजूद अच्छा वीकेंड कलेक्शन होने की पूरी संभावना है.
लोकेश कनगराज ने अपने करियर में अब तक गिनती भर फिल्में की हैं. फिर भी उनका नाम देश के सबसे सफल डायरेक्टर्स में गिना जाता है. लोगों में उनकी फिल्मों की ओपनिंग को लेकर भी काफी हाइप रहती है. उनके अब तक के कामों की बात करें तो 'मानागरम' (2017) की टोटल कमाई ही 15 करोड़ रुपये थी. 'कैथी' (2018) ने अपने ओपनिंग डे पर 6.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 'मास्टर' (2021) ने 40.40 करोड़ रुपये से अपनी शुरुआत की थी. 'विक्रम' (2022) ने पहले दिन 37.5 करोड़ रुपये कमाए थे. 'लियो' (2023) ने सबसे ज्यादा कमाई करते हुए फर्स्ट डे पर 76.2 करोड़ रुपये छाप डाले थे. ऐसे में ‘कुली’ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में ‘विक्रम’ को तो पीछे छोड़ देगी. लेकिन ये 'लियो' के रिकॉर्ड को तोड़ पाती है या नहीं, ये देखना रोचक होगा. ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि फिल्म अपने पहले दिन 100 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है.
जहां तक फिल्म की बात है, लोकेश की इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा श्रुति हासन, आमिर खान, सौबिन शाहिर, उपेन्द्र और सत्यराज जैसे एक्टर्स ने काम किया है. ये सभी देश की अलग-अलग इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं. इनका साथ आना ही इस फिल्म की सबसे बड़ी हाइप के रूप में देखा जा रहा था. बावजूद इसके लोग इससे खुश नजर नहीं आ रहे हैं.
वीडियो: रजनीकांत-लोकेश की 'कुली' ने अडवांस बुकिंग में फोड़ा, जानिए कितना पैसा कमा डाले