The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Rajinikanth Lokesh Kanagaraj Coolie Audience Reaction Netizens call it worst film of Lokesh

रजनीकांत की 'कुली' देख बरसे लोग, "लोकेश के करियर की सबसे बंडल पिक्चर"

लोग लिख रहे हैं कि 'कुली' में रजनीकांत के स्वैग को बर्बाद कर दिया.

Advertisement
coolie, rajinikanth, aamir khan
'कुली' को कुलमिलाकर मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं.
pic
शुभांजल
14 अगस्त 2025 (Published: 01:29 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मार्केट में जबरदस्त हाइप बनाने के बाद 14 अगस्त यानी आज Coolie सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए दुनियाभर में 183 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. देशभर में फिल्म के बहुत सारे शोज भी हाउसफुल नजर आ रहे हैं. एक तरफ Rajinikanth के फैन्स इसे जश्न की तरह मना रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ फिल्म देख चुके दर्शकों ने इस पर अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है.

गणेश मुंजु नाम के यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा,

“जब किसी फिल्म में इतनी बड़ी स्टारकास्ट होती है तो उम्मीदें अपने आप बहुत बढ़ जाती हैं. उन बड़ी उम्मीदों के सामने, जो मेहनत की जाती है वो अक्सर नजर नहीं आती. लोकेश के साथ इस बार ऐसा ही हुआ. मुझे तो फिल्म बहुत अच्छी लगी. पर्सनली, मुझे ये बहुत पसंद आई.”

coolie
‘कुली’ पर रिएक्शन.

विनय नाम के यूजर इस फिल्म से काफी नाराज दिखे. वो लिखते है,

"'कुली' एक एवरेज फिल्म है और लोकेश की पिछली फिल्मों के मुकाबले काफी कमजोर है. उन्होंने पहले स्टैंडर्ड सेट किया था, ये फिल्म उन सबसे काफी पीछे है. ये अब तक के उनके करियर की सबसे कमजोर फिल्म है. सुपरस्टार (रजनीकांत) के स्वैग को वैसे इस्तेमाल नहीं किया जैसा नेल्सन ने किया था. फिल्म में याद करने लायक मोमेंट्स बहुत कम हैं. इसे और बेहतर बनाया जा सकता था."

coolie
‘कुली’ पर रिएक्शन.

अमुता भारती ने तो फिल्म को A सर्टिफिकेट दिए जाने पर ही सवाल उठा दिया. वो लिखते हैं,

“मुझे तो ये ही समझ नहीं आया कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को A सर्टिफिकेट क्यों दिया? फिल्म में एक्शन ब्लॉक जरूर हैं, मगर वो किसी दूसरी फिल्म की तरह ही हैं. इसे आराम से U/A सर्टिफिकेट दिया जा सकता था.”

coolie
‘कुली’ पर रिएक्शन.

श्वेता नाम की यूजर ने फिल्म को 4.5 स्टार देते हुए लिखा, 

“लोकेश कनगराज और टीम ने एक ब्लॉकबस्टर डिलीवर की है. फर्स्ट हाफ मास और लोकी के प्लॉट ट्विस्ट का अच्छा मिक्सचर है. कॉलीवुड की सबसे बेहतरीन डी-एजिंग में से एक. फिल्म के सेकेंड हाफ के मास सीन ने तो कमाल ही कर दिया.”

coolie
‘कुली’ पर रिएक्शन.

एक अन्य यूजर ने भी फिल्म को नाम बड़े और दर्शन छोटे करार देते हुए लिखा,

"ईमानदारी से कहूं तो फिल्म की एकमात्र अच्छी बात केवल इसकी हाइप थी. इसे देखने के बाद ऐसा लगा जैसे सारी एनर्जी ड्रेन हो गई. कमजोर स्टोरीलाइन, खराब पेशकश और एक्सपेक्टेशन के आसपास भी नहीं. काफी खराब फिल्म.

coolie
‘कुली’ पर रिएक्शन.

अब तक के रुझानों को देखें तो फिल्म को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिल रहा है. पहला दिन गुजरने तक इस पर और रिएक्शन आ जाएंगे. ऐसे में फिल्म की कमाई पर इसका कितना असर पड़ता है, ये देखना रोचक होगा. बता दें कि इस फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. रजनीकांत के अलावा इसमें नागार्जुन, आमिर खान, उपेन्द्र, सौबिन शाहिर, श्रुति हासन और सत्यराज जैसे एक्टर्स हैं. फिल्म 14 अगस्त को रिलीज हो गई है. इसी दिन ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की 'वॉर 2' भी रिलीज हुई है. दोनों मेगाबजट फिल्में हैं, जहां देश के कई नामी-गिरामी चेहरों का आमना-सामना हो रहा है. ट्रेड एक्सपर्ट्स इस क्लैश को भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी टक्कर मानकर चल रहे हैं. 

वीडियो: "वॉर 2'' बनाम ''कुली'': इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस का सबसे बड़ा टकराव

Advertisement