रजनीकांत ने अपनी 600 करोड़ रुपए छापने वाली फिल्म की खुद ही किरकिरी करा दी
'जेलर' की सक्सेस पार्टी से रजनीकांत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो अपनी ही फिल्म को औसत बता रहे हैं. लेकिन पूरा मामला कुछ और है.

Rajinikanth की फिल्म Jailer ने सिर्फ एक महीने के थिएट्रिकल रन में घनघोर पैसा फोड़ा. फिल्म बीती 10 अगस्त को रिलीज़ हुई और 07 सितंबर को अमेज़न प्राइम पर आ चुकी थी. इतने में ही इसने तगड़ी कमाई कर ली थी. उसी कामयाबी को सेलिब्रेट करने के लिए एक सक्सेस इवेंट रखा गया. 16 सितंबर को ऑर्गनाइज़ किए इस इवेंट से रजनीकांत की एक स्पीच वायरल हो रही है. यहां वो जिस फिल्म की सक्सेस पार्टी में आए हैं, उसी को औसत बता रहे हैं. Galatta.com के मुताबिक रजनीकांत ने अपनी स्पीच में कहा,
मैंने पहली बार री-रिकॉर्डिंग से पहले फिल्म देखी थी. फिर मैंने सेम्बियन सर और कनन सर से फिल्म पर उनकी राय पूछी. कनन फिल्म की तारीफ कर रहे थे. मैंने कहा, ‘नेल्सन आपके दोस्त हैं तो आप तो तारीफ करेंगे ही’. फिर मैंने सेम्बियन से पूछा और उन्होंने कहा कि ये औसत फिल्म थी. लेकिन री-रिकॉर्डिंग से पहले मुझे भी ये औसत फिल्म ही लगी. हालांकि अनिरुद्ध ने जिस तरह फिल्म को उठाया, ‘हे भगवान’. उन्होंने ‘जेलर’ को मेक-अप के बाद वाली दुल्हन में तब्दील कर दिया.
अनिरुद्ध रविचंदर ने ही ‘जेलर’ का म्यूज़िक दिया है. हिंदी वाली जनता उनसे ‘जवान’ के ज़रिए वाकिफ हुई है. हालांकि ‘जवान’ उनके बेस्ट कामों में से नहीं. वो पहली बार वायरल हुए थे Why This Kolaveri Di गाने से. ये गाना ‘3’ फिल्म से था. अनिरुद्ध ने आगे चलकर ‘पेट्टा’, ‘मास्टर’, ‘विक्रम’, ‘दरबार’ और ‘डॉन’ जैसी फिल्मों के लिए तोड़फोड़ म्यूज़िक बनाया. हाल ही में रजनीकांत की नई फिल्म Thalaivar 171 भी अनाउंस हुई थी. उसका म्यूज़िक भी अनिरुद्ध ने ही दिया है. बेसिकली अनिरुद्ध इतना बड़ा नाम बन चुके हैं कि प्रोड्यूसर्स उनका नाम फिल्म के स्टार के साथ पोस्टर पर चस्पाते हैं.
यह भी पढिए - 600 करोड़ की फिल्म देने के बाद, अचानक उस बस डिपो चले गए रजनीकांत, जहां कंडक्टर थे
खैर रजनीकांत ने आगे ‘जेलर’ के बारे में बात जारी रखी. उन्होंने कहा कि फिल्म के हिट होने के बाद उनकी खुशी सिर्फ पांच दिन की थी. उन्हें आगे आने वाली फिल्मों को लेकर चिंता होने लगी कि उन्हें बड़ा कैसे बनाया जाए. ‘जेलर’ की कहानी काफी सामान्य थी. फिल्म के चलने की बड़ी वजह रजनीकांत का स्टार पावर था. ये ‘गदर 2’ और OMG 2 से एक दिन पहले देश और दुनिया में रिलीज़ हुई. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने देशभर में 343.72 करोड़ रुपए कमाए. इसमें से तमिल, तेलुगु और हिंदी आदि भाषाओं का योगदान आप नीचे देख सकते हैं:
तमिल | 264.29 करोड़ रुपए |
तेलुगु | 67.87 करोड़ रुपए |
कन्नड़ा | 4.38 करोड़ रुपए |
हिंदी | 7.18 करोड़ रुपए |
दुनियाभर की कमाई की बात करें तो फिल्म 600 करोड़ के पार कमा चुकी है. इस साल विदेशों में सबसे ज़्यादा पैसा पीटने वाली भारतीय फिल्मों में शुमार हुई है.
वीडियो: आरवम: जवान में शाहरुख खान और एटली के हिट प्लान का रजनीकांत कनेक्शन ये है