'पुष्पा 2' की इतनी हाइप के बाद भी इस दशक में रिलीज़ नहीं होगा तीसरा पार्ट!
खबर थी कि Pushpa 2 पिछले साल रिलीज़ होनी थी लेकिन फिल्म खिंचती चली गई. इस वजह से अब Allu Arjun भी पुष्पाराज से ब्रेक लेना चाहते हैं.

Pushpa 2 The Rule की रिलीज़ से पहले मेकर्स ने बता दिया था कि इस सीरीज़ का तीसरा पार्ट भी आएगा. बस उसे ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया था. ‘पुष्पा 2’ के अंत में वो फॉर्मैलिटी भी पूरी कर ली. फिल्म के पोस्ट-क्रेडिट सीन में दिखाया गया कि Pushpa 3 The Rampage भी आने वाली है. उसी फिल्म को लेकर अब एक अपडेट आया है. ‘पुष्पा 2’ को लेकर चाहे भले ही तगड़ी हाइप बन रही हो लेकिन ‘द रैम्पेज’ देखने के लिए फैन्स को बहुत लंबा इंतज़ार करना पड़ सकता है. ग्रेट आंध्रा नाम की वेबसाइट में छपी रिपोर्ट की मानें तो अल्लू अर्जुन अपनी दूसरी फिल्मों को समय देना चाहते हैं. उन्हें पुष्पाराज के किरदार से थोड़ा ब्रेक भी लेना है.
रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन ने त्रिविक्रम श्रीनिवास की फिल्म साइन की थी. वो उस पर भी काम शुरू करेंगे. उसके अलावा वो संदीप रेड्डी वांगा के साथ भी एक फिल्म बनाने वाले हैं. इस फिल्म को बाकायदा ऑफिशियली अनाउंस किया जा चुका है. वांगा अपनी ‘स्पिरिट’ के प्री-प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं. प्रभास के साथ बन रही इस फिल्म को जल्द ही फ्लोर पर लाया जाएगा. ‘स्पिरिट’ की शूटिंग 2025 के अंत तक चलेगी. फिर उसे 2026 के बीच में रिलीज़ किया जाएगा. उससे पूरी तरह फारिग होने के बाद वांगा अल्लू अर्जुन वाली फिल्म पर काम शुरू करेंगे. उस फिल्म की शूटिंग 2027 या 2028 तक चलेगी. बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन 2028 या 2029 में ही ‘पुष्पा 3’ की शूटिंग शुरू कर पाएंगे. अगर ये फिल्म तब फ्लोर पर जाती है तो ये किसी भी हालत में 2030 से पहले रिलीज़ नहीं होने वाली.
बाकी बता दें कि ‘पुष्पा 2’ की रिलीज़ से कुछ दिन पहले से ही तीसरे पार्ट को लेकर खबरें उड़ने लगी थीं. ट्रेड एक्सपर्ट Manobala Vijayabalan ने अपने X अकाउंट पर दो फोटोज़ शेयर की थी. एक जिसमें विजय देवरकोंडा डायरेक्टर सुकुमार के साथ दिख रहे हैं. दरअसल ये विजय देवरकोंडा के ही एक पुराने पोस्ट का स्क्रीनशॉट था. वहां विजय ने सुकुमार को बर्थडे विश किया था. इसमें लिखा था कि सुकुमार के साथ फिल्म करने के लिए वो उत्साहित हैं. इसके बाद उन्होंने लिखा,
2021 - द राइज़
2022 - द रूल
2023 - द रैम्पेज
विजय का ये पोस्ट साल 2022 का है जब 'पुष्पा 2 द रूल' को रिलीज़ होना था. मगर ये फिल्म टलते-टलते दो साल टल गई. अब अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि 'पुष्पा' की अगली किश्त विजय देवरकोंडा के साथ हो सकती है.
इसके अलावा मनोबाला ने एक और तस्वीर शेयर की. उसमें 'पुष्पा' के साउंड डिज़ाइनर Resul Pookutty नज़र आ रहे हैं. उनके साथ टीम के और भी लोग हैं. मगर उन सभी के पीछे एक पोस्टर टंगा है. जिस पर 'पुष्पा 3' लिखा है. ‘पुष्पा 2’ के अंत में एक नेगेटिव किरदार का बैकशॉट दिखाया गया था. मुमकिन है कि वो विजय देवरकोंडा वाला कैरेक्टर ही है.
वीडियो: ये 3 कारण हैं जिनकी वजह से Pushpa 2: The Rule देखी जानी चाहिए