उम्मीद ज्यादा थी, रिलीज के पहले दिन उतना कमा नहीं पाई सम्राट पृथ्वीराज
कहा जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो आगे आने वाले दो दिनों में फिल्म की कमाई काफी अच्छी हो सकती है. दूसरी ओर कमल हासन की फिल्म विक्रम से अक्षय की सम्राट पृथ्वीराज को कड़ा मुकाबला मिल रहा है. इस मुकाबले में कमल हासन बाजी मारते हुए नजर आ रहे हैं.

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ 3 जून को रिलीज हो चुकी है. फिल्म हिंदी में 3,550 स्क्रीन्स और तमिल और तेलुगु में 200 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई. एडवांस बुकिंग में फिल्म ने लगभग 3.4 करोड़ रुपये कमाए थे. हालांकि, पहले दिन फिल्म ने 10.7 करोड़ रुपये की कमाई की. बताया जा रहा है कि ये कमाई उम्मीद पर खरी नहीं उतरी. क्योंकि फिल्म की ओपनिंग के और धमाकेदार होने का अनुमान लगाया जा रहा था.
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के अनुसार, सम्राट पृथ्वीराज की कमाई आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी जितनी हुई है. वहीं अक्षय कुमार की पिछली फिल्म बच्चन पांडे ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 13 करोड़ रुपये की कमाई की थी. सम्राट पृथ्वीराज के बजट को देखने हुए उम्मीद लगाई जा रही थी कि यह 16 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई अपने पहले दिन करेगी, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हुआ. कहा जा रहा है कि अगर फिल्म कुछ शहरों में टैक्स फ्री नहीं होती तो इसकी कमाई और भी कम हो सकती थी. कहा यह भी जा रहा है कि फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को देखने के लिए मेट्रो सिनेमाघरों में कम जनता उमड़ रही है. इसकी ऑक्यूपेंसी नॉन डिजिटल सेंटर्स में ज्यादा है और वहीं इसकी अच्छी कमाई हो रही है.
कहा जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो आगे आने वाले दो दिनों में फिल्म की कमाई काफी अच्छी हो सकती है. दूसरी ओर कमल हासन की फिल्म विक्रम से अक्षय की सम्राट पृथ्वीराज को कड़ा मुकाबला मिल रहा है. इस मुकाबले में कमल हासन बाजी मारते हुए नजर आ रहे हैं. क्योंकि उनकी फिल्म विक्रम को तमिल और तेलुगु में जबरदस्त ओपनिंग मिली है. इधर सम्राट पृथ्वीराज का अलग-अलग तरह से प्रमोशन होने पर भी अभी तक उतनी सफलता नहीं मिली है. फिल्म को उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित किया जा चुका है.
मेगाबजट है फिल्म!चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी ये एक मेगाबजट फिल्म है. फिल्म में बड़े स्टार्स ने काम किया है. अक्षय कुमार के साथ मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर शानदार लुक में नजर आई हैं. वहीं संजय दत्त, आशुतोष राणा, सोनू सूद और साक्षी तंवर जैसे मंझे हुए कलाकारों ने भी अपने रोल को पूरी संजीदगी से जिया है. हालांकि, उनके पास फिल्म में ज्यादा कुछ करने के लिए नहीं था. फिल्म के सेट डिजाइन में भी बहुत पैसे लगाए गए. फिल्म को लेकर विवाद भी हो रहा है.
(आपके लिए ये खबर हमारे यहां इंटर्नशिप कर रहे रोहित ने लिखी है)
वीडियो: 'पृथ्वीराज' फिल्म में इतिहास के वो किरदार दिखेंगे, जिनके बारे में ज़्यादा नहीं सुना