4 जून 2025 (Updated: 4 जून 2025, 03:59 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद खत्म कर दिया. Virat Kohli की टीम ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की. इस मौके पर RCB फैन्स और विराट इमोशनल नज़र आए. पूरे देश ने टीम को खूब बधाई दी. नेता, राजनेता और अभिनेताओं ने RCB की ऐतिहासिक जीत पर पोस्ट किए. अल्लू अर्जुन, रणवीर सिंह और सोनू सूद ने तो विराट एंड टीम की तारीफ की ही, इंडस्ट्री के और भी एक्टर्स ने टीम को बधाई दी.
एक्टर Shiva Rajkumar ने पोस्ट किया. लिखा,
''दिलों को जीतने वाले अब विनिंग ट्रॉफी के मालिक हैं. बधाई हो...''
एक्टर किच्चा सुदीप ने भी अपने X अकाउंट पर पोस्ट किया. लिखा,
''लंबा इंतज़ार अब खत्म हुआ. कई सालों के जुनून, दृढ़ता और विश्वास के बाद RCB ने IPL ट्रॉफी उठाई. हर RCB फैन्स के लिए ये क्या गज़ब का पल था...''
The longggggggggg wait is finallyyyyyyyyyyy over! 🤗♥️ After years of passion, perseverance, and belief RCB lifts the IPL trophy! What a moment for every every every every RCB fan.. ⭐️⭐️⭐️⭐️
KGF वाले डायरेक्टर प्रशांत नील का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उसमें RCB के जीतने के बाद वो नाचते हुए दिख रहे हैं. उनका ये वीडियो आप नीचे देख सकते हैं-
तेलुगु एक्टर साई धरम तेज ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट किया,
''कई बार गिरने और गिराए जाने के बाद वो लगातार आगे बढ़ते रहे, शानदार प्रदर्शन किया. सबसे ज़रूरी बात उन्होंने हार नहीं मानी. सिर्फ एक काम किया, कभी हार नहीं मानी. टीम ने इस जीत को पाने के लिए सालों साल प्रयास किया. RCB की पूरी टीम को बधाई. आप इसके हकदार हैं.''
Trolled many a times put down many a times pushed aside many a times Given up many a times All this and still they went ahead and put up a magnificent show and the most important part is that they didn’t give up, the only thing they did was NEVER GIVE UP The team strived for… pic.twitter.com/oWGzQgbHcB
सुनील शेट्टी ने भी बैंगलोर की जीत पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया. लिखा,
''18 साल, अनगिनत रन और असीमित विश्वास. आखिरकार नियति ने लाल रंग को जिता दिया. विराट कोहली, वो शख्स जिसने IPL को मज़ेदार बना दिया. आखिरकार उन्होंने ये ट्रॉफी उठा ली, जिसके लिए वो इतने सालों से इंतज़ार कर रहे थे. ये सिर्फ एक जीत नहीं है एक प्रेम कहानी है, जो गौरव से भरी हुई है.''