The Lallantop
Advertisement

विराट कोहली की RCB IPL 2025 जीती, बॉलीवुड एक्टर्स क्या बोले?

KGF वाले डायरेक्टर प्रशांत नील का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उसमें RCB के जीतने के बाद वो नाचते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement
celebrities reaction on rcb wining ipl final
विकी कौशल और सुनील शेट्टी ने भी विराट कोहली को जीत की बधाई दी.
pic
मेघना
4 जून 2025 (Updated: 4 जून 2025, 03:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद  खत्म कर दिया. Virat Kohli की टीम ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की. इस मौके पर RCB फैन्स और विराट इमोशनल नज़र आए. पूरे देश ने टीम को खूब बधाई दी. नेता, राजनेता और अभिनेताओं ने RCB की ऐतिहासिक जीत पर पोस्ट किए. अल्लू अर्जुन, रणवीर सिंह और सोनू सूद ने तो विराट एंड टीम की तारीफ की ही, इंडस्ट्री के और भी एक्टर्स ने टीम को बधाई दी.

एक्टर Shiva Rajkumar ने पोस्ट किया. लिखा,

''दिलों को जीतने वाले अब विनिंग ट्रॉफी के मालिक हैं. बधाई हो...''

महेश बाबू ने लिखा,

''सारा प्यार, सारा क्लास...सबकुछ आपका. ये जीत सितारों पर लिखी जाएगी...विराट कोहली और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई...''  

एक्टर किच्चा सुदीप ने भी अपने X अकाउंट पर पोस्ट किया. लिखा,

''लंबा इंतज़ार अब खत्म हुआ. कई सालों के जुनून, दृढ़ता और विश्वास के बाद RCB ने IPL ट्रॉफी उठाई. हर RCB फैन्स के लिए ये क्या गज़ब का पल था...''

KGF वाले डायरेक्टर प्रशांत नील का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उसमें RCB के जीतने के बाद वो नाचते हुए दिख रहे हैं. उनका ये वीडियो आप नीचे देख सकते हैं-

तेलुगु एक्टर साई धरम तेज ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट किया,

''कई बार गिरने और गिराए जाने के बाद वो लगातार आगे बढ़ते रहे, शानदार प्रदर्शन किया. सबसे ज़रूरी बात उन्होंने हार नहीं मानी. सिर्फ एक काम किया, कभी हार नहीं मानी. टीम ने इस जीत को पाने के लिए सालों साल प्रयास किया. RCB की पूरी टीम को बधाई. आप इसके हकदार हैं.''

सुनील शेट्टी ने भी बैंगलोर की जीत पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया. लिखा,

''18 साल, अनगिनत रन और असीमित विश्वास. आखिरकार नियति ने लाल रंग को जिता दिया. विराट कोहली, वो शख्स जिसने IPL को मज़ेदार बना दिया. आखिरकार उन्होंने ये ट्रॉफी उठा ली, जिसके लिए वो इतने सालों से इंतज़ार कर रहे थे. ये सिर्फ एक जीत नहीं है एक प्रेम कहानी है, जो गौरव से भरी हुई है.''

अजय देवगन ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर RCB को बधाई दी. लिखा,

''सालों से इन्हें देखने और इन्हें चीयर करने के बाद फाइनली RCB ने इतिहास रच दिया. विराट कोहली और पूरी RCB टीम को बधाई...''

ajay
अजय देवगन की स्टोरी

विकी कौशल ने इंस्टा स्टोरी शेयर की. लिखा,

''उस आदमी के लिए जिसने खेल के लिए अपना सबकुछ दे दिया...ये लंबे समय से पेंडिंग था...बधाई हो विराट कोहली और RCB की पूरी टीम...''

vicky
विकी कौशल की स्टोरी

इन सभी के अलावा कई इंडस्ट्री की कई और हस्तियों ने विराट कोहली और उनकी टीम को बधाई दी. 

वीडियो: अजय देवगन की 'दृश्यम 3' और शाहरुख खान की 'किंग' में तगड़ा क्लैश देखने को मिल सकता है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement