The Lallantop
Advertisement

'सालार' वालों ने अनाउंस कर दिया, पिच्चर 22 दिसंबर को ही लाएंगे

'सालार' की रिलीज़ डेट ने सबकुछ उथल-पुथल कर दिया है. ना सिर्फ 'डंकी' के लिए बल्कि तमिल सिनेमा की कुछ अन्य फिल्मों के लिए भी अब मुसीबत खड़ी हो चुकी है.

Advertisement
Salaar
'सालार' के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है.
pic
मेघना
29 सितंबर 2023 (Published: 11:40 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रभास की फिल्म 'सालार' की रिलीज़ डेट फाइनली अनाउंस हो गई है. इसे 22 दिसंबर 2023 को ही रिलीज़ किया जाएगा. मतलब ये तय है कि 'सालार' का क्लैश शाहरुख खान की 'डंकी' से होगा. बीते कई दिनों से चर्चा चल रही थी कि प्रभास की 'सालार' और शाहरुख की 'डंकी' का क्लैश हो सकता है. लेकिन आधिकारिक रूप से कुछ भी फाइनल नहीं था. लेकिन 'सालार' की रिलीज़ डेट अनाउंस होने के बाद ये तो तय है कि इस साल के अंत में दो बिग स्टार्स का बॉक्स ऑफिस पर आमना-सामना होगा.

कहा ये भी जा रहा था कि शाहरुख खान 'डंकी' की रिलीज़ डेट को आगे खिसका सकते हैं. क्लैश बुरी बात है और इससे दोनों ही फिल्मों को नुकसान होगा. इसलिए लोगों ने शाहरुख को सजेशन्स भी दिए कि वो अपनी फिल्म आगे खिसका लें. 'जवान' के सक्सेस मीट में शाहरुख खान ने कंफर्म किया था कि वो 'डंकी' को तय तारीख पर ही लेकर आएंगे.  दो दिन पहले शाहरुख ने AskSRK सेशन किया था. उसमें भी यही कहा कि 'डंकी' की रिलीज़ डेट फिक्स्ड है. उसमें कोई बदलाव नहीं होगा.

वैसे 'सालार' की रिलीज़ डेट ने सबकुछ उथल-पुथल कर दिया है. ना सिर्फ 'डंकी' के लिए बल्कि तमिल सिनेमा की कुछ अन्य फिल्मों के लिए भी अब मुसीबत खड़ी हो चुकी है. इसने 4 बड़ी तेलुगु फिल्मों को भी झटका दिया है, जो उसी हफ्ते आने वाली हैं. ये चार फिल्में हैं नानी की 'हाय नाना', वेंकटेश की 'सैंधव', सुधीर बाबू की 'हरोम हरा' और नितिन-श्रीलीला की फिल्म 'एक्सट्रा ऑर्डिनरी मैन'.

सिर्फ यही नहीं 'सालार' ने एक हफ्ते पहले आने वाली धनुष की फिल्म 'कैप्टन मिलर' और कटरीना कैफ-विजय सेतुपति की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' पर भी बुरा असर डाला है. 'डंकी' और 'सालार' के बीच ये सारी फिल्में कहीं पिसती हुई नज़र आ रही हैं. क्योंकि शाहरुख और प्रभास जैसे बड़े सितारों को ही जनता बड़ी स्क्रीन पर देखना पसंद करेगी. ऐसे में सभी फिल्मों को नुकसान झेलना पड़ेगा.

ट्रेड एक्सपर्ट्स से जब इन क्लैश्स के बारे में बात की गई, तो उन सभी ने यही कहा कि होमबाले फिल्म्स के इस फैसले का नुकसान दोनों ही फिल्मों को झेलना पड़ेगा. ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला का कहना है कि 'डंकी' और 'सालार' के क्लैश से फिल्म की ओपनिंग पर सबसे ज़्यादा असर पड़ेगा. जो किसी भी फिल्म के लिए सबसे ज़रूरी है. खैर, अब देखना होगा बड़े पर्दे पर कौन सी फिल्म कितनी चलती है. 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement