The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • prabhas starrer salaar twitter and x reviews prashanth neel film opens to mixed response

थिएटर से 'सलार' देखकर निकली जनता ने क्या कहा?

कुछ लोग Prabhas की Salaar को Yash की KGF से भी अच्छा बता रहे हैं और कुछ कह रहे हैं कि ये कॉपी-पेस्ट की हुई फिल्म है.

Advertisement
Salaar
'सलार' के एक्शन सीन्स को देखकर कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि इसमें कुछ भी नया नहीं है.
pic
मेघना
22 दिसंबर 2023 (Updated: 22 दिसंबर 2023, 11:06 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Prabhas की Salaar थिएटर्स में लग चुकी है. देर रात से ही इसके शोज़ में जनता की भारी भीड़ जा रही है. सोशल मीडिया पर फिल्म के रूझान आने शुरू हो चुके हैं. कोई इसे अच्छा बता रहा है, कोई ब्लॉकबस्टर तो कोई मास एंटरटेनर. Prashanth Neel के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का कम्पैरिज़न Yash की KGF से हो रहा है. आइए ऐसे ही कुछ इंट्रस्टिंग ट्विटर रिव्यूज़ आपको पढ़ाते हैं. जानिए जनता प्रभास की इस फिल्म के बारे में क्या कह रही है -

एक यूज़र ने कहा,

'सलार' का दोनों हाफ स्लो शुरू हुआ मगर मास फाइट सीन इस फिल्म को नेक्स्ट लेवल पर लेकर चला गया. प्रभास अपने मास अवतार में लौट चुके हैं. पृथ्वीराज सुकुमारन बहुत अच्छे लगे. मास को ये फिल्म बहुत पसंद आएगी.

एक बंदे ने बोला,

'सलार' ब्लॉकबस्टर है. थ्रलिंग सीन्स, सांसे रोक देने वाला एक्शन, दिल छूने वाला इमोशन और जबरदस्त बैकग्राउंड म्यूज़िक. प्रभास का देवा किरदार हम सभी को 'सलार' यूनिवर्स में ले जाता है और ये एक किंग साइज़ एंटरटेनिंग फिल्म है. मस्ट वॉच.

एक यूज़र ने कहा,  

''एक शब्द में कहें तो महान फिल्म. प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के बीच की दोस्ती ट्रीट टू वॉच है. टिपिकल प्रशांत नील की फिल्म है. अब तो इसके सीक्वल का वेट है.''

 

एक ने तो ये तक कह दिया के ये 'केजीएफ' से भी बेहतर है. लिखा,

''ये ब्लॉकबस्टर फिल्म है. KGF और प्रभास की पिछली फिल्मों से भी बेहतर. ये उनकी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है.''

 

एक यूज़र ने लिखा,

''इंटरवल तक की बात करें तो 'सलार' एक बहुत बड़ी मासी फिल्म है. प्रशांत नील की इस डार्क दुनिया को डार्क फ्रेम्स से दिखाया गया है. सिंगल स्क्रीन के लिए प्रभास मास ट्रीट जैसे हैं.''

एक यूज़र ने लिखा,

''सलार एक बढ़िया एक्शन ड्रामा फिल्म है. अगर आप ये समझ कर आ रहे हैं कि ये 'उग्रम' जैसी होगी तो आप गलत हैं.''

हालांकि 'सालार' को पॉज़िटिव रिव्यूज़ ही मिले हैं, ऐसा नहीं है. कई लोग इसे 'उग्रम' का रीमेक बता रहे हैं. कई लोग इसे डिज़ास्टर कह रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा,

'सलार', डिज़ास्टर है. सबकुछ रिपीटेड है. कुछ भी नया नहीं है. मैंने पहले ही 'उग्रम' देखी है और फिर अब 'सलार'. इसकी स्टोरी 'उग्रम' जैसी ही है. प्रजेंटेशन के नज़रिए से ये 'केजीएफ' जैसी है.

एक ने लिखा,

'सलार' देखने के बाद मैं ये एक बात तो कह सकता हूं कि 'बाहुबली 2' के बाद प्रभास अभी भी एक हिट का इंतज़ार कर रहे हैं. ये फिल्म साउथ में तो बिज़नेस करेगी मगर हिंदी ऑडियंस फ्री में भी इसे नहीं देखेगी. यहां के लोग ऐसे स्लो मो एक्शन सीन्स और डार्क मूवी देखकर पक चुके हैं.

'सलार' का क्लैश शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' से हुआ है. 'डंकी' 21 दिसंबर को रिलीज़ हुई है. 'सलार' 22 दिसंबर को. दोनों ही अलग जॉनर की फिल्में हैं. एक मास एंटरटेनमेंट हैं और एक सोशल ड्रामा. इसलिए दोनों का कम्पैरिज़न ठीक नहीं. हालांकि दो इतनी बड़ी फिल्मों के साथ आने से जनता बंट जाती है. दोनों ही फिल्मों की कमाई को इससे नुकसान पहुंचता है.

'सलार' में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन भी दिखाई दे रही हैं. माना जा रहा था कि फिल्म यश का कैमियो भी होगा. वैसे 'सलार' से जुड़ी खबरें और इसका रिव्यू भी जल्द ही हमारी वेबसाइट और हमारे यू-ट्यू्ब चैनल पर देखने को मिल जाएगा. 

वीडियो: सलार की टिकटों की एडवांस बुकिंग ज़्यादा हुई, मगर शाहरुख खान की डंकी ने पैसे ज़्यादा कमा लिए

Advertisement