नेपाल की तस्वीरें सरकारी भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ विरोधप्रदर्शनों को दर्शाती हैं, जो पिछले दो दशकों में श्रीलंका, बांग्लादेश और अन्यजगहों पर सोशल मीडिया से प्रेरित क्रांतियों की याद दिलाती हैं. नेपाल की जेनरेशनज़ेड, इस निडर आंदोलन का नेतृत्व कर रही है, जो बदलाव की मांग को लेकर सड़कों परउतर रही है, जिससे नेपाल डिजिटल युग के विद्रोहों से बदल रहे देशों की सूची मेंशामिल हो गया है. क्या है इस प्रोटेस्ट के पीछे की असली वजह, जानने के लिए पूरावीडियो देखें.