The Lallantop
Advertisement

'कल्कि 2898 AD' के मेकर्स को हुआ 153 परसेंट का मुनाफा

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, प्रभास की फिल्म 'कल्कि...' ने दुनियाभर से 1034 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. सिर्फ हिंदी भाषा से फिल्म ने 289.06 करोड़ रुपये कमाए.

Advertisement
prabhas
'कल्कि 2898 AD' 23 अगस्त से नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
pic
गरिमा बुधानी
6 अगस्त 2024 (Published: 07:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kalki 2898 AD को Box office पर हुए मुनाफे से लेकर फिल्म की OTT रिलीज़ डेट तक. सिनेमा की सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'ड्रैगन' का शूट शुरू करेंगे जूनियर एनटीआर!

खबर है कि 9 अगस्त को पूजा सेरेमनी के बाद प्रशांत नील और जूनियर एनटीआर अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू कर देंगे. इस फिल्म को टेंटेटिवली 'ड्रैगन' बुलाया जा रहा है.  ये फिल्म कुछ साल पहले अनाउंस हुई थी, लेकिन दोनों के बिजी होने की वजह से फिल्म डीले होती चली गई. प्रशांत नील के पास अभी प्रभास की 'सलार 2' भी है लेकिन अगर वो 'ड्रैगन' पर काम शुरू करते हैं तो प्रभास वाली फिल्म का काम अटक सकता है.

# 'आवेशम' के रीमेक में नंदमुरी बालकृष्णा?

सिनेकॉर्न डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, फहाद फासिल की मलयालम फिल्म 'आवेशम' का तेलुगु रीमेक बनने वाला है. फिल्म के लिए नंदमुरी बालकृष्णा से बातचीत चल रही है. 'आवेशम' फहाद फासिल के करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने दुनियाभर से 150 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.

# 'कल्कि...' के मेकर्स को हुआ 153 परसेंट का फायदा

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, प्रभास की फिल्म 'कल्कि...' ने दुनियाभर से 1034 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. सिर्फ हिंदी भाषा से फिल्म ने 289.06 करोड़ रुपये कमाए. कोईमोई की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि डिस्ट्रीब्यूशन कॉस्ट और थिएट्रिकल राइट्स मिलाकर फिल्म के हिंदी वर्जन का बजट 115 करोड़ रुपये के आसपास रहा. अगर प्रॉफिट में से कॉस्ट अलग कर दें तो 174.06 करोड़ रुपये के आसपास का रिटर्न ऑफ़ इंवेस्टमेंट बनता है. इसे अगर परसेंटेज में देखें तो ये हो जाता है 153 परसेंट. 'बाहुबली 2' लगभग 7 साल बाद प्रभास ने कोई सुपरहिट फिल्म दी है.

# अजय ने शुरू किया 'सन ऑफ सरदार 2' का शूट

अजय देवगन ने अपनी अगली फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का शूट शुरू कर दिया है. फिल्म का पहला शेड्यूल यूके में शूट हो रहा है.ये एक मल्टी-स्टारर फिल्म है. फिल्म में अजय के साथ मृणाल ठाकुर, विजय राज़, चंकी पांडे जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे. 'सन ऑफ सरदार 2' को विजय कुमार अरोड़ा डायरेक्ट कर रहे हैं. पहले संजय दत्त भी इस फिल्म का हिस्सा होने वाले थे अब पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, वीज़ा इशू की वजह से वो फिल्म से अलग हो गए हैं.

# 'कल्कि 2898 AD' की ओटीटी रिलीज़ डेट आई

प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' 23 अगस्त से नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. फिल्म ने दुनियाभर से 1034 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. इसके दूसरे पार्ट पर भी काम शुरू हो चुका है. डायरेक्टर नाग आश्विन का कहना है कि दूसरा पार्ट पहले पार्ट से जल्दी पूरा हो जाएगा.
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: 'कल्कि 2898 AD', 'बाहुबली' के बाद प्रभास की पहली क्लीन हिट, लागत से कई गुना ज़्यादा कलेक्शन

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement