The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Prabhas Starrer Baahubali: The Epic Breaks This Major Book My Show Record

प्रभास की 'बाहुबली: द एपिक' ने रिलीज़ महीनों पहले 'पुष्पा' और 'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर्स को पछाड़ दिया

'बाहुबली' के दोनों पार्ट्स को एक साथ रिलीज़ किया जाएगा. जिसकी लंबाई तकरीबन 5 घंटे 27 मिनट होगी. री-रिलीज़ में भी इस फिल्म ने इतिहास बनाना शुरू कर दिया है.

Advertisement
prabhas, rana daggubati,
BMS पर फिल्म के 17 हजार इंट्रेस्ट तो पहले 24 घंटे में ही आ गए थे.
pic
शुभांजल
25 जुलाई 2025 (Published: 04:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Baahubali की रिलीज़ के 10 साल पूरे होने पर SS Rajamouli ने एक बड़ी अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने बताया कि वो 'बाहुबली' की एक और फिल्म लाने जा रहे हैं. मगर इसमें वो कोई नई कहानी नहीं कहेंगे. बल्कि इसके पिछले दोनों पार्ट्स को जोड़कर एक लंबी फिल्म के रूप में रिलीज करेंगे. इस प्रोजेक्ट को Baahubali: The Epic नाम दिया गया है. वैसे तो इसकी रिलीज में अभी काफी वक्त है. मगर Book My Show पर इसने जबरदस्त भौकाल मचा दिया. मात्र 2 हफ्तों में इसका इंट्रेस्ट मीटर 1 लाख के आंकड़े को पार कर गया है. ‘बाहुबली- द एपिक’ सबसे तेज़ी से इस आंकड़े तक पहुंचने वाली फिल्म बन गई है. 

इंट्रेस्ट मीटर एक ऐसा फीचर है जो बुक माय शो वेबसाइट और ऐप पर नजर आता है. ये बताता है कि आने वाली फिल्म, शो या इवेंट में कितने लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है. जब बहुत सारे लोग किसी मूवी या इवेंट को क्लिक करते या चेक करते हैं, उस पर Interested या Remind Me का बटन दबाते हैं. तो इंट्रेस्ट मीटर ऊपर जाने लगता है. इससे पता चलता है उस फिल्म या शो को देखने के लिए लोगों में कितना उत्साह है. फिल्म की हाइप बनाने के लिए अक्सर महीनों पहले ही फिल्म की बुक माय शो आईडी बना दी जाती है.

ठीक ऐसी ही आईडी 'बाहुबली: द एपिक' की भी बन चुकी है. देखते-ही-देखते इसका इंट्रेस्ट मीटर बढ़ने लगा. दो हफ्तों में ही इसने 1 लाख का आंकड़ा टच कर लिया. किसी भी अन्य फिल्म की तुलना में इसने सबसे तेज गति से ये नंबर्स हासिल किए हैं. इसमें से 17 हजार इंट्रेस्ट तो पहले 24 घंटे में आ गए थे. ऐसा करके इसने ‘वॉर 2’, 'पुष्पा 2' और 'जवान' जैसी मेगाबजट फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया.

जहां तक 'बाहुबली: द एपिक' की बात है, इसमें फिल्म के पहले दोनों पार्ट्स को मिला दिया जाएगा. खबर है कि इस तरह ये लगभग 5 घंटे 27 मिनट की बन जाएगी. हालांकि राजामौली अब भी इसकी एडिटिंग पर काम कर रहे हैं. इसलिए इसके टोटल रनटाइम पर कुछ भी ठोस नहीं कहा जा सकता. खास बात ये है कि इस फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स भी शामिल किए जाएंगे, जो पिछली दो फिल्मों में शामिल नहीं थे. बाकी जहां तक रिलीज की बात है, ये 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में लग जाएगी. 

वीडियो: 'बाहुबली की सफलता के लिए करण जौहर को भी क्रेडिट मिलना चाहिए', राम चरण ने ऐसा क्यों कहा?

Advertisement