The Lallantop
Advertisement

'फौजी' के सेट से लीक हुआ प्रभास का लुक, जनता कंफ्यूज़ क्यों हो गई?

प्रभास, 'द राजा साब' के बाद हनु राघवपुड़ी की 'फौजी' फिल्म में व्यस्त हो गये हैं.

Advertisement
Prabhas, fauji Look
प्रभास 'फौजी' के सेट पर ही चोटिल हुए थे. जिसके बाद उन्होंने कुछ दिनों का ब्रेक लिया था.
pic
मेघना
28 जून 2025 (Updated: 28 जून 2025, 06:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Prabhas, The Raja Saab की शूटिंग पूरी करके Hanu Raghavapudi की फिल्म Fauji पर दोबारा जुट गए हैं. हाल ही में फौजी के सेट से प्रभास की एक फोटो लीक हो गई है. जिसे देखने के बाद फैन्स खुश तो हैं हीं. मगर कंफ्यूज़ भी हो गए हैं. कई लोगों को प्रभास का ये लुक उनकी एक पुरानी फिल्म का लुक लग रहा है. क्या है पूरा मामला आइए समझते हैं.

दरअसल, जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो ही है, उसमें प्रभास एक कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं. उन्होंने ग्रे कलर की शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी है. प्रभास का बाल बढा हुआ है. अब उनके इस लुक को देखकर वो इसकी तुलना साल 2013 में आई उन्हीं की फिल्म 'मिर्ची' से कर रहे हैं. जिसके एक बहुप्रचलित सीन में प्रभास ने सेम ऐसा ही कपड़ा पहना हुआ है.

prabhas
प्रभास का ‘फौजी’ वाला लुक

अब लोगों को प्रभास का फौजी वाला लुक अच्छा लग रहा है. वहीं कुछ का कहना है कि ऐसा लुक वो पहले भी देख चुके हैं. हो सकता है 'फौजी' में उनकी इस फिल्म को किसी तरह ट्रिब्यूट दिया गया हो. हालांकि लीक हुई फोटो से फिल्म की कहानी या सीन का कुछ खास पता नहीं चल पा रहा है. मगर प्रभास के इस लुक को देखकर ही जनता खुश हो गई है.

prabhas 1
‘फौजी’ में प्रभास का लुक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म 1940 के भारत में सेट है. पिछली रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि इसका बजट करीब 300 करोड़ रुपये होगा. फिल्म प्री-इंडिपेंडेंस एरा में सेट होगी. सुभाष चंद्र बोस के समय को भी दर्शाएगी. वे आज़ाद हिंद फौज के फाउंडर थे. फिल्म में प्रभास उनकी फौज में काम करते हुए दिख सकते हैं. फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी.

रिपोर्ट्स की मानें तो 'स्पिरिट' के प्री-प्रोडक्शन और स्क्रिप्टिंग में थोड़ी लेट-लतीफी हो रही है. इसलिए प्रभास ने इस फिल्म पर काम शुरू कर दिया था. हालांकि 'फौजी' फिल्म के सेट पर उन्हें चोट लगी थी. जिसके बाद वो कुछ दिन पूरी तरह से रेस्ट पर थे. 

वीडियो: प्रभास की जगह अब अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म बनाएंगे प्रशांत नील

Advertisement