प्रभास की Kalki 2898 AD ने एडवांस बुकिंग में तोड़-फोड़ मचा दी
अगर Kalki 2898 AD का वर्ड ऑफ माउथ अच्छा रहा तो ये अकेले नॉर्थ अमेरिका में ही करीब 10 मिलियन डॉलर यानी 84 करोड़ रुपए कमा लेगी.
.webp?width=210)
Prabhas की Kalki 2898 AD को लेकर माहौल सेट हो चुका है. फिल्म के दो ट्रेलर आ चुके हैं. जिन्हें पब्लिक का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. जिस तरह की हाइप सेट की गई है, पब्लिक अब इस फिल्म को देखने के लिए उतावली हो रही है. इसका सबूत 'कल्कि...' के एडवांस टिकट के आंकड़ें देखकर भी लगाया जा सकता है.
देश ही नहीं विदेश में भी प्रभास की इस फिल्म का काफी बज़ है. तभी तो यूएसए और नॉर्थ अमेरिका में 'कल्कि 2898 AD' की तगड़ी एडवांस बुकिंग हो चुकी है. वेंकी बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के मुताबिक नॉर्थ अमेरिका में 1.95 मिलियन डॉलर यानी करीब 16 करोड़ 29 हज़ार रुपए की टिकटें बिक चुकी हैं. रिपोर्ट्स हैं कि 22 और 23 जून को ये आंकड़ा 2 मिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा. जो किसी भी इंडियन फिल्म के लिए की गई सबसे ज़्यादा एडवांस बुकिंग होगी.
वहीं यूएसए में 'कल्कि 2898 AD' की दो मिलियन डॉलर यानी करीब 16 हज़ार 71 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. कोई मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 'कल्कि 2898 AD' ने एस.एस. राजामौली की RRR को एडवांस बुकिंग की कमाई के मामले में पछाड़ दिया है. क्योंकि RRR के रिलीज़ के वक्त यूएसए में इसकी 1.77 मिलियन एडवांस बुकिंग हुई थी. हां, मगर RRR की टिकटें ज़्यादा बिकी थीं. RRR की 61 हज़ार टिकटें बिकी थीं. वहीं 'कल्कि...' की अब तक 58 हज़ार टिकटें ही बिकी हैं.
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर 'कल्कि 2898 AD' का वर्ड ऑफ माउथ अच्छा रहा तो ये अकेले नॉर्थ अमेरिका में ही करीब 10 मिलियन डॉलर यानी 84 करोड़ रुपए कमा लेगी. RRR को छोड़कर आज तक किसी भी इंडियन फिल्म ने इतने ज़्यादा पैसे किसी विदेशी धरती पर नहीं कमाए होंगे. RRR का नाम इसलिए भी चर्चा में था क्योंकि उसे ऑस्कर्स के लिए भेजा गया था. मगर अब 'कल्कि...' की इतनी पॉपुलैरिटी होती है या नहीं ये तो वक्त बताएगा.
ख़ैर, इंडिया में फिलहाल इसकी एडवांस बुकिंग नहीं खुली है. मगर जिस तरह से इसके ट्रेलर को लोग पसंद कर रहे हैं, ये कहना गलत नहीं होगा कि यहां भी एडवांस बुकिंग के आंकड़ें करोड़ों छू सकते हैं. बाकी, जनता को कैसी लगती है Kalki 2898AD, ये तो 27 जून के बाद ही पता चलेगा. जब ये सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: 'कल्कि 2898 AD' ट्रेलर: कहानी का असली 'हीरो' सिर्फ सिर्फ सात सेकंड ही दिखा!