The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • people started falling sick while watching allu arjun starrer pushpa 2

'पुष्पा 2' देखते हुए लोग उल्टी क्यों करने लगे?

मुंबई के थिएटर में लोगों को चक्कर आने लगे, उनके गले में दर्द होने लगा और वो खांसने लगे, उल्टियां करने लगे.

Advertisement
allu arjun
पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है.
pic
गरिमा बुधानी
6 दिसंबर 2024 (Updated: 8 दिसंबर 2024, 01:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गर्मियों में शुरू होगी Harry Potter series की शूटिंग, Pushpa 2 ने तोड़ा S S Rajamouli की RRR का रिकॉर्ड, थिएटर में ‘पुष्पा 2’ देखते हुए बीमार क्यों पड़ने लगे लोग. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. डैनी बॉयल की '28 इयर्स लेटर' का पोस्टर आया

'28 डेज लेटर' और '28 वीक्स लेटर' के बाद इस ट्रिलजी की तीसरी फिल्म '28 इयर्स लेटर' का पहला पोस्टर आ गया है. फिल्म को डैनी बॉयल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में राल्फ फिनेस, आरोन टेलर जॉनसन और जोडी कॉमर लीड रोल्स में हैं. किलियन मर्फी का किरदार भी इस फिल्म में वापस लौटेगा. ये फिल्म जून, 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

2. गर्मियों में शुरू होगी 'हैरी पॉटर' सीरीज़ की शूटिंग

डेडलाइन की रिपोर्ट में बताया गया है कि जल्द ही 'हैरी पॉटर' सीरीज़ की शूटिंग शुरू की जाएगी. इस सीरीज में हैरी, हरमाइनी और रॉन के किरदार के लिए 32 हज़ार बच्चों के ऑडिशन लिए गए. शो की कास्ट को लेकर अभी कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है.

3. 'पुष्पा 2' ने तोड़ा राजमौली की RRR का रिकॉर्ड

एस एस राजामौली की फिल्म RRR के नाम सबसे बड़ी ग्लोबल ओपनिंग पाने का रिकॉर्ड था. अब अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने वो रिकार्ड तोड़ दिया है. RRR ने पहले दिन दुनियाभर से 223 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ‘पुष्पा 2’ ने पहले ही दिन 282.91 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर डाला है.

4. शाहरुख खान की 'जवान' से आगे निकली 'पुष्पा 2'

‘पुष्पा 2’ ने सिर्फ RRR का रिकॉर्ड ही नहीं तोड़ा, बल्कि शाहरुख खान की 'जवान' को भी पीछे छोड़ दिया. ‘जवान’ सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली हिंदी फिल्म थी. एटली की इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं ‘पुष्पा 2’ के हिंदी डब वर्ज़न ने पहले दिन 87.24 करोड़ रुपये कमाए.

5. 'यो यो हनी सिंह: फेमस' की रिलीज़ डेट आई

सिंगर और रैपर हनी सिंह की जिंदगी पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह: फेमस' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये 20 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगी. इस डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह यानी हृदेश सिंह के बुलंदियों को छूने से लेकर उनके कमबैक तक की कहानी देखने को मिलेगी. फिल्म को मोज़ेज़ सिंह ने डायरेक्ट किया है.

6. थिएटर में 'पुष्पा 2' देखते हुए लोग बीमार क्यों पड़ने लगे?

मुंबई के गेटी गैलेक्सी थिएटर में 'पुष्पा 2' देखते हुए अचानक लोग बीमार पड़ने लगे, उन्हें उल्टियां होने लगी. आनन-फानन में इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरवल के बाद जब फिल्म चालू हुई तो किसी ने थिएटर में कुछ स्प्रे किया. जिसके बाद से ही लोगों को चक्कर आने लगे, उनके गले में दर्द होने लगा और लोग बीमार पड़ने लगे. फिल्म की स्क्रीनिंग को भी इस वजह से कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषी की तलाश करने के लिए CCTV फुटेज की मदद ली जा रही है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: मुंबई के थिएटर में अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' देखते हुए लोग उल्टी करने लगे, बीमार पड़ने लगे

Advertisement