The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • people share mixed reactions after watching Vicky Kaushal Chhaava on netflix

नेटफ्लिक्स पर आते ही विकी कौशल की 'छावा' की खटिया क्यों खड़ी हो गई?

Vicky Kaushal की Chhaava ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल उठाया था. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 800 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

Advertisement
vicky kaushal
विकी कौशल की 'छावा' 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर आई है.
pic
मेघना
17 अप्रैल 2025 (Updated: 17 अप्रैल 2025, 05:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Vicky Kaushal की Chhaava थिएटर्स में कमाल करने के बाद अब Netflix पर आ चुकी है. मगर थिएटर्स में इसे जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला था, ओटीटी पर वैसा नहीं मिल रहा है. लोगों का कहना है कि इस भारी-भरकम पीरियड ड्रामा फिल्म का ऐतिहासिक चित्रण ठीक तरह से नहीं किया गया है. फिल्म के एग्ज़ीक्यूशन के लिए लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं. क्या है पूरा मामला, समझते हैं.

विकी कौशल की 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत तगड़ा परफॉर्म किया. इसे हिंदी के साथ-साथ तेलुगु भाषा में भी रिलीज़ किया गया था. इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. जिसमें इसके हिंदी वर्जन ने 584.7 करोड़ रुपये और तेलुगु वर्जन ने 15.8 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं वर्ल्ड वाइड इसने 806 करोड़ रुपये कमाए थे. फिर 11 अप्रैल को 'छावा' नेटफ्लिक्स पर आ गई. मगर ओटीटी वाली जनता फिल्म से कुछ खास प्रभावित नहीं है.

सोशल मीडिया अकाउंट पर लोग इस फिल्म के बारे में बातें कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा,

''मेरा एक सवाल है विकी कौशल फिल्म में इतना चिल्ला क्यों रहे हैं? फाइट सीन में या गुस्से में उनका चेहरा इतना हिल क्यों रहा है? अभी एक घंटे की फिल्म देखकर खत्म की है. अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस देखकर मज़ा आ गया.''

एक ने लिखा,

'' 'छावा' को फिर से नेटफ्लिक्स पर देखा मगर बहुत निराशा हुई. मैंने सोचा था कि ये अनकट वर्जन होगा मगर एक गाने को पूरी तरह से काट दिया गया और आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता के बीच का एक बहुत ज़रूरी सीन ही उड़ा दिया गया.''

एक ने लिखा,

''हिंदुत्व प्रोपगैंडा को बढ़ावा देने वाली और इतिहास को गलत तरीके से पेश करने वाली इस फिल्म पर समय बर्बाद ना करें. इसके बजाय एक अच्छी डॉक्यूमेंट्री देखें. भारत के लोगों के लिए मुगल साम्राज्य, मराठा साम्राज्य से हर तरह से बेहतर है.''

एक ने लिखा,

"इसमें कोई दो राय नहीं कि बॉलीवुड खत्म हो रहा है. वो मसाला एंटरटेनर को प्रोपेगेंडा के साथ मिला रहे हैं और उसे इतिहास बताकर बेच रहे हैं. 'साबरमती रिपोर्ट' भी ऐसी ही थी. अब इस फैंटेसी को भी इतिहास बताया जा रहा है. बेवकूफ लोग इसे इतिहास मान लेते हैं और प्रोड्यूसर्स पैसे छाप रहे हैं.''

वैसे ओटीटी की ही तरह 'छावा' को थिएटर रिलीज़ के वक्त भी समीक्षकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया था. इसे ओवर द टॉप और लाउड एक्शन फिल्म की श्रेणी में रखा गया. कई मौकों पर इस फिल्म पर ऐतिहासिक घटनाओं से छेड़छाड़ करने के भी आरोप लगे. हालांकि फिल्म में एक्टर्स के काम की तारीफ हुई. खासकर अक्षय खन्ना की परफॉरमेंस की. जिन्होंने फिल्म में औरंगज़ेब का रोल किया था. ख़ैर, अब विकी कौशल, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में नज़र आने वाले हैं. जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी होंगे. 

वीडियो: छावा के एक्टर विनीत कुमार ने बताया, शाहरुख खान के बंगले Mannat के बाहर क्यों बैठते हैं?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement