The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Pawan Singh apologizes to Anjali Raghav for inappropriately touching her during Lucknow event

पवन सिंह ने पहले अंजलि राघव से बदतमीज़ी की, अब माफी मांगते हुए क्या बोले?

इस घटना के बाद अंजलि राघव ने एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने कहा कि वो अब कभी भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी.

Advertisement
pawan singh, anjali raghav
अंजलि ने कहा कि उन्होंने पवन सिंह की माफी को स्वीकार कर लिया है.
pic
यमन
31 अगस्त 2025 (Updated: 31 अगस्त 2025, 08:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते कुछ दिनों से भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि वो स्टेज पर सिंगर Anjali Raghav के साथ बदतमीज़ी कर रहे हैं. आलोचना के बाद अब पवन सिंह ने माफी भी मांगी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर लिखा,

अंजलि जी व्यस्त शेड्यूल की वजह से मैं आपका लाइव नहीं देख पाया. मुझे जब इस बात की जानकारी हुई तो मुझे बुरा लगा. मेरा आपके प्रति कोई भी गलत इंटेंशन नहीं था. क्योंकि हम लोग कलाकार हैं. इसके बावजूद अगर आपको हमारे किसी भी व्यवहार से तकलीफ हुई तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं.

पवन सिंह के इस माफीनामे पर हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री की आर्टिस्ट अंजलि राघव ने भी जवाब दिया है. उन्होंने लिखा,

पवन सिंह जी ने अपनी गलती की माफी मांग ली है. वो मुझसे बड़े हैं और सीनियर आर्टिस्ट हैं. मैंने उन्हें माफ कर दिया है. मैं इस बात को और आगे नहीं बढ़ाना चाहती हूं. जय श्री राम.

लखनऊ में पिछले दिनों ‘सइयां सेवा करे’ नाम से एक गाने का लॉन्च इवेंट हुआ. इस गाने में चूंकि पवन सिंह और अंजलि राघव को फीचर किया गया है तो दोनों इवेंट में मौजूद थे. इसी दौरान पवन सिंह ने अंजलि राघव को गलत तरीके से टच किया. और मॉडल से कहा कि कमर पर कुछ लगा हुआ है. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 30 अगस्त को अंजलि राघव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो वीडियोज पोस्ट किए थे. उन्होंने कहा था कि इस घटना के बाद उन्हें लोगों के बहुत घटिया मैसेज आ रहे हैं. अंजलि ने यह भी कहा था कि अब वह भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी.

अंजलि ने अपने वीडियोज में यह भी कहा था कि अगर मैं हरियाणा में होती और ऐसा कुछ होता तो इसका जवाब पब्लिक ही दे देती. वह आगे कहती हैं कि उस घटना के बाद जब वह स्टेज से उतरीं तो अपनी टीम से पूछा कि सच में कुछ लगा था क्या. इस पर टीम ने बताया कि कुछ नहीं लगा था. जिसके बाद अंजलि के मुताबिक उन्हें बहुत रोना आया. वह गुस्से से भर गईं. पर उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें. क्योंकि पवन सिंह वहीं के रहने वाले हैं. और वहां के सारे लोग उन्हीं के थे.

वीडियो: Pawan Singh और Anjali Raghav के वीडियो पर विवाद, किसने क्या कहा?

Advertisement