The Lallantop
Advertisement

'पठान' में लॉजिक ढूंढने वालों को राइटर ने जवाब दिया है

श्रीधर राघवन ने कहा कि 'पठान' एक अलग ज़ोन की फिल्म है.

Advertisement
pathaan writer sridhar raghavan interview
लोगों ने 'पठान' के एक्शन सीन्स में लॉजिक की आलोचना की थी. अब श्रीधर राघवन ने उसका जवाब दिया है.
pic
यमन
3 फ़रवरी 2023 (Updated: 3 फ़रवरी 2023, 04:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिनेमा जगत की तमाम बड़ी खबरों का एक पता, द सिनेमा शो:

#1.  ‘अवतार 3’ में होंगी चार्ली चैपलिन की पोती ऊना 

जेम्स कैमरन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘अवतार 3’ में नावी के एक अलग ट्राइब को दिखाया जाएगा, जो कहानी के विलेन होंगे. अब फिल्म के प्रोड्यूसर जॉन लेंडो ने फिल्म से जुड़ा अपडेट शेयर किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘अवतार 3’ में नावी के जो लोग विलेन होंगे, उनकी मुखिया का रोल चार्ली चैपलिन की पोती ऊना चैपलिन निभाएंगी.

#2. दिग्गज इंडियन फिल्ममेकर के विश्वनाथ का निधन

तेलुगु और हिंदी सिनेमा में करीब 50 से ज़्यादा फिल्में बनाने वाले फिल्ममेकर के विश्वनाथ नहीं रहे. उनका 92 साल की उम्र में निधन हो गया. PM मोदी, एस एस राजामौली, चिरंजीवी और अनिल कपूर समेत कई शख्सियतों ने उन्हें श्रद्धांजलि समर्पित की. के विश्वनाथ ने 'सप्तपदी', 'श्रीवेनेला', 'शुभलेखा', 'शुभ संकल्पम', 'स्वयं कृषि' और 'स्वर्णकमलम' जैसी फिल्में बनाई.
 

#3. क्या कार्ति के साथ तमिल फिल्म करेंगी जान्हवी कपूर?

मीडिया में खबरें चल रही थीं कि जान्हवी कपूर तमिल फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं. उनके साथ कार्ति होंगे. हालांकि उनके पिता और प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने ऐसी खबरों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि जान्हवी ने किसी तमिल फिल्म को अभी हां नहीं किया है. 

#4. ‘पठान’ में लॉजिक ढूंढने वालों को राइटर का जवाब

‘पठान’ के एक्शन सीन्स में लॉजिक को लेकर आलोचना हुई थी. इस आलोचना और ट्रोलिंग का फिल्म के राइटर श्रीधर राघवन ने जवाब दिया है. इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये अलग ज़ोन में बनी फिल्म है, जहां मज़े के लिए आप कुछ बातों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं. हम लिखते समय ये नहीं सोच रहे होते कि ये कितना वास्तविक है. उसके लिए अलग फिल्में हैं. ‘पठान’ वैसी फिल्म है जहां आप जाएं और बस मज़े करें.

श्रीधर ने कहा कि मुझे एडवेंचर फिल्में पसंद हैं. जब मैं जुरासिक पार्क देखने जाता हूं तो ये नहीं सोचता कि डाइनोसॉर इस ज़माने में कैसे ज़िंदा हैं. मैं बस डाइनोसॉर को देखता हूं और एन्जॉय करता हूं. 

#5. विशाल भारद्वाज ने iPhone 14 Pro पर बनाई फिल्म

विशाल भारद्वाज ने iPhone 14 Pro पर एक शॉर्ट फिल्म शूट की है. ‘फुर्सत’ नाम से बनी इस फिल्म को ऐप्पल के साथ साझेदारी में बनाया गया. ईशान खट्टर और वामिका गब्बी ने ‘फुर्सत’ में काम किया. आधे घंटे की इस फिल्म को आप ऐप्पल के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.    

#6. हॉटस्टार के लिए शो लिख रहे अब्बास टायरवाला

‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों के राइटर अब्बास टायरवाला डिज़्नी+ हॉटस्टार के लिए एक थ्रिलर शो लिख रहे हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि इसके अलावा वो कुछ OTT प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहे हैं. 

वीडियो: पठान के डायरेक्टर ने बताया ऋतिक रोशन फिल्म में क्यों नहीं है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement