The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • paresh rawal, rajpal yadav, asrani get on bord in akshay kumar, priyadarshan bhooth bangla

'भूत बंगला' में 'हेरा फेरी' वाला जादू करेंगे अक्षय-प्रियदर्शन

Akshay Kumar की Bhooth Bangla के ये 3 एक्टर्स, हंसा-हंसाकर पेट में मरोड़ें ला देंगे

Advertisement
Akshay Kumar
प्रियदर्शन और अक्षय कुमार 14 साल बाद फिर से साथ काम करने जा रहे हैं.
pic
मेघना
11 सितंबर 2024 (Published: 06:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar 14 साल बाद Priyadarshan के साथ कोलबैरेट करने जा रहे हैं. उन्होंने अपने जन्मदिन पर अपनी नई फिल्म अनाउंस की. जिसका नाम है Bhooth Bangla. अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी से पहले 'हेरा-फेरी', 'भूल भुलैया' और 'खट्टा-मीठा' जैसी क्लासिक कॉमेडी फिल्म दे चुके हैं. इसलिए 'भूत बंगला' से उम्मीद और भी ज़्यादा है. ताज़ा जानकारी ये है कि इस फिल्म में प्रियदर्शन कॉमेडी के तीन दिग्गज कलाकारों को कास्ट करने वाले हैं. कौन हैं ये आइए बताते हैं-

अक्षय कुमार की पिछली रिलीज़ कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गईं. इसलिए जनता तो जनता अक्षय को भी 'भूत बंगला' से बहुत उम्मीदें हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस में बन री इस फिल्म में Paresh Rawal, Rajpal Yadav और Asrani को भी कास्ट किया जाएगा. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से रिपोर्ट छापी. जिसमें बताया,

''ये उन एक्टर्स की वापसी जैसा है जिन्होंने पीढ़ियों से जनता के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी है. 'भूत-बंगला' एक परफेक्ट स्क्रिप्ट है जिसमें इन चारों एक्टर्स का री-यूनियन हो. हर किरदार अपने आप में यूनिक और लॉफ्टर पैदा करने वाला है. हॉरर को बैकड्रॉप में रखकर कॉमेडी को दिखाने का ये एक्सपीरिएंस जनता के लिए बहुत अलग होगा.''

वैसे अक्षय कुमार, परेश रावल, राजपाल यादव और असरानी के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. चारों ने एक साथ 'भूल भुलैया' में काम किया था. जिसे अक्षय के करियर की कुछ बेहतरीन फिल्मों में से एक कहा जाता है. रही बात हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की तो पिछले कुछ सालों में इस जॉनर की कुछ अच्छी फिल्में रिलीज़ हुई हैं. फिर चाहे वो 'स्त्री' हो, 'मुंजा' हो, 'भेड़िया' हो या 'स्त्री 2'. अब देखना होगा प्रियदर्शन और अक्षय का मैजिक क्या कमाल करता है.

'भूत बंगला' अगले साल तक फ्लोर पर आएगी. अगले साल के अंत तक ही इसे रिलीज़ किया जा सकता है. अक्षय स्क्रिप्ट को लेकर बहुत श्योर हैं. उनका मानना है कि फिल्म उनके और प्रियदर्शन के कोलैबरेशन के साथ न्याय करेंगी. खबर ये भी है कि इस फिल्म में तीन लीड फीमेल एक्ट्रेस होंगी. फिलहाल इसके प्री-प्रोडक्शन पर काम हो रहा है.

अक्षय और प्रियदर्शन ने इससे पहले Bhagam Bhaag, Garam Masala, Bhool Bhulaiyaa, De Dana Dan जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया है. 

वीडियो: अक्षय कुमार के साथ सिद्धार्थ आनंद 'नायक' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं?

Advertisement