'फिर हेरा फेरी' की डबिंग करते हुए मुझे लग रहा था, मैं कोई गंदा पाप कर रहा हूं: परेश रावल
परेश रावल ने कहा कि 'हेरा फेरी 3' के चक्कर में अक्षय कुमार और प्रियदर्शन के साथ जो हुआ, वो घाव अब भर गए हैं. संबंध औऱ मजबूत हो गए.

Paresh Rawal की एग्जिट के बाद Hera Pheri 3 की गाड़ी अचानक बेपटरी हो गई. फिल्म तो संकट में आई ही, Akshay Kumar और परेश रावल के 32 साल पुराने संबंध में भी दरार आ गई. लाखों फैन्स को लगा कि अब शायद ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली जाएगी. मगर Suneil Shetty सहित कुछ लोगों ने समझौता कराया. अंतत: परेश ने फिल्म में वापसी कर ही ली. उनके कमबैक के बाद परेश, सुनील और अक्षय... तीनों ही इस बारे में कोई भी कमेंट करने से बचते रहे. मगर परेश रावल ने अपने हालिया इंटरव्यू में इस बारे में बात की.
एक बार फिर परेश ने बेझिझक वही कहा, जो वो इस विवाद से पहले कहते आए हैं. हम याद दिला दें कि, दी लल्ल्नटॉप के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि “हेरा फेरी मेरे गले का फंदा बन गई है”. न्यूज़ 18 से हालिया बातचीत में उन्होंने ‘हेरा फेरी 3’ और डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ अपने संबंधों पर बात की है. परेश ने कहा,
“काफी कुछ हुआ. उठा-पटक. ताम-झाम. मगर प्रियन सर (प्रियदर्शन) के साथ मेरे रिश्ते में खटास नहीं आई. रिश्ता ऐसे ख़राब नहीं होता है. बल्कि, इस पूरे मसले ने हमारे संबंध को और मज़बूत बना दिया. अब हम एक-दूसरे को और बारीकी से जान गए हैं. बेहतर समझ गए हैं. घाव भर गया है, और अब हमारा संबंध पहले से ज्यादा पारदर्शी हो गया है.”
‘हेरा फेरी 3’ अचानक छोड़ने के बारे में उन्होंने कहा कि उनके पास फिल्म छोड़ने की वाजिब वजह थी. वो भी एक नहीं, कई वजहें थीं. इस फ्रैंचाइज़ की दूसरी फिल्म के बारे में परेश ने कहा,
“जब हम ‘फिर हेरा फेरी’ बना रहे थे, वो ओवर कॉन्फिडेंट हो गए थे. ये नहीं होना चाहिए था. ‘हेरा फेरी’ जैसा कैनवस, इसके जैसे किरदार दुर्लभ हैं. और उसको लेकर बड़ी नज़ाकत से, बड़ा संभलकर चलना चाहिए. उससे उसकी पवित्रता नहीं छीनी जानी चाहिए. जब मैं ‘फिर हेरा फेरी’ के लिए डबिंग कर रहा था, मुझे लगा जैसे हमने कोई गंदा पाप कर दिया है. मगर वो हालात ऐसे थे कि वो हमें करना ही पड़ा. मगर मैं अब भी कहूंगा, कि वो हमें नहीं करना चाहिए था.”
परेश रावल ने हाल ही में प्रियदर्शन की फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग पूरी की है. अब फरवरी 2026 में ‘हेरा फेरी’ का शूट शुरू होगा. इस फ्रैंचाइज़ की बात करें, तो इसकी पहली फिल्म ‘हेरा फेरी’ साल 2000 में आई थी. ये सुपरहिट रही. 2006 में नीरज वोरा ने इसका सीक्वल ‘फिर हेरा फेरी’ बनाया, मगर ये एवरेज ही रही. अब बनने जा रही है ‘हेरा फेरी 3’, जो परेश और प्रियदर्शन की साथ में 15वीं फिल्म होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म 2027 में रिलीज़ हो सकती है. इसके अलावा परेश रावल, अक्षय कुमार के साथ ‘वेलकम टु द जंगल’ में भी काम कर रहे हैं. हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ये बेहद ‘धमाल’ फिल्म है. दोबारा इसकी शूटिंग नवंबर में शुरू हो सकती है. इस फिल्म को 2026 में रिलीज़ किया जा सकता है.
वीडियो: परेश रावल की 'हेरा फेरी 3' में वापसी पर बोले सुनील शेट्टी, बताया सुलह की पूरी कहानी