अगर मैं इंडस्ट्री के खिलाफ बोलूं, तो मैं बड़ा झूठा और मक्कार आदमी हूं- परेश रावल
परेश रावल एक चीज़ से परेशान होते हैं. कॉमेडी एक्टर कहे जाने से.

Hera Pheri 3 में वापसी के बाद से Paresh Rawal नाम लगातार सुर्खियों में है. मगर हाल ही में वो एक और वजह से चर्चा में आए. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने ख़ुद के लिए ‘कमीना’ और ‘मक्कार’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री से उन्हें कोई शिकायत नहीं है. इंडस्ट्री ने उन्हें बहुत कुछ दिया है. मगर कॉमिक एक्टर का टैग लगने से वो परेशान होते हैं. उनकी कुछ ख्वाहिशें भी हैं जो अब तक अधूरी हैं. इनके बारे में बॉलीवुड बबल से बात करते हुए परेश ने ख़ुद के नाम के साथ ये विषेशण जोड़े. परेश ने ऐसा क्यों कहा, पढि़ए विस्तार से. परेश ने कहा,
“क्या होता है कि जो चीज़ सक्सेसफुल हो जाती है ना, तो उनसे आपकी छवि बन जाती है. कॉमेडी फिल्में ज्यादा सक्सेसफुल हो गईं, क्योंकि कॉमेडी सबको भाती हैं. सबको अच्छी लगती है. विलन क्यों अच्छा लगेगा किसी को! मगर मैं एक एक्टर हूं और मैंने हमेशा खुद को ऐसी ब्रैंडिंग से दूर रखा है.”
क्या इंडस्ट्री में उनके साथ नाइंसाफ़ी हुई है? इसके जवाब में परेश ने कहा,
“इंडस्ट्री ने मुझे बहुत कुछ दिया है. इंडस्ट्री के खिलाफ़ मुझे कोई शिकायत नहीं है. मैं ये कहूं कि मेरे साथ नाइंसाफ़ी हुई है, तो मैं बहुत झूठ बोल रहा हूं. और मैं बड़ा कमीना और मक्कार इंसान हूं. ऐसा मैं नहीं कहूंगा. क़तई नहीं कहूंगा. मुझे एक्सपेरिमेंट भी करना है, क्योंकि मैं थिएटर से हूं तो मैं कर सकता हूं अलग-अलग किस्म के रोल. मगर इंडस्ट्री ने जितना भी दिया है, बहुत दिया है. ख्वाहिश तो हर किसी के दिल में रहती है. मुझे ये भी मिल जाए. वो भी मिल जाए. लेकिन जितना मिला है उसे मैं पूरी ईमानदारी से बखूबी निभाऊं, यही मेरी कोशिश रहती है.”
बहरहाल, परेश के वर्कफ्रंट की बात करें तो 20 मई को ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने के बाद परेश ने फिल्म में वापसी कर ली है. फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी से शुरू होगी. मेकर्स इसे 2026 के अंत तक रिलीज़ करना चाहते हैं. ‘हेरा फेरी 3’ के अलावा परेश ‘वेलकम टु द जंगल’ में भी नज़र आएंगे. ये ‘वेलकम’ फ्रैंचाइज़ की फिल्म है. इसे अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं.
वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: कॉमेडी, उरी में सीरियस रोल और बॉलीवुड अवॉर्ड्स पर परेश रावल क्या बता गए?