The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Panchayat 3 star cast fees, Jitendra Kumar aka Sachiv Jee is the highest paid actor among his team mates

'पंचायत 3' के लिए जितेंद्र कुमार उर्फ 'सचिव जी' को कितनी फीस मिली?

Panchayat 3 एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर आ चुका है. इसी बीच Jitendra Kumar समेत इस सीरीज़ के एक्टर्स की फीस का भी खुलासा हो गया है. जानिए आपकी पंसदीदा सीरीज़ के एक्टर्स को एक एपिसोड के कितने पैसे मिलते हैं.

Advertisement
Panchayat 3, jitendra kumar, sachiv jee,
'पंचायत 3' के लिए सबसे ज़्यादा फीस सचिव का किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार को मिली है.
pic
शशांक
28 मई 2024 (Updated: 28 मई 2024, 07:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Panchayat 3 एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो चुका है. पब्लिक पसंद कर रही है. कुछ लोग बड़े भावुक भी हुए जा रहे हैं. शो के तीसरे सीज़न में 8 एपिसोड हैं. इस सीरीज़ में Jitendra Kumar, Neena Gupta, Sanvika, Chandan Roy, Faisal Malik और Raghubir Yadav जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. अब कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिनमें इन एक्टर्स की प्रति एपिसोड फीस बताई गई है. सबसे ज़्यादा फीस मिलती है जितेंद्र कुमार उर्फ सचिव जी को. दूसरे नंबर नीना गुप्ता का नाम है.

ABP लाइव में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, जितेंद्र कुमार ‘पंचायत 3’ के एक एपिसोड के लिए 70 हज़ार रुपए चार्ज करते हैं. इस हिसाब से उनकी पूरे शो की फीस बनती है 5 लाख 60 हज़ार रुपए. बताया ये भी जा रहा है कि जितेंद्र ने पहले सीज़न के बाद अपनी फीस 250% बढ़ा दी थी. यानी ये उनकी बढ़ी हुई है फीस है. जितेंद्र इस शो में अभिषेक त्रिपाठी नाम का किरदार निभाते हैं, जो कि फुलेरा ग्राम पंचायत का सचिव है. हालांकि उसका सपना IIM से MBA करने का है. इसलिए वो इस सरकारी नौकरी के साथ-साथ CAT का इग्ज़ाम देने की भी तैयारी कर रहा है. ‘पंचायत’ का दूसरा सीज़न सचिव जी के ट्रांसफर के साथ खत्म हुआ था. मगर नए सीज़न में उनकी फुलेरा वापसी हो चुकी है. 

‘पंचायत 3’ की स्टारकास्ट में जितेंद्र के बाद सबसे ज़्यादा फीस मिलती है नीना गुप्ता को. नीना इस शो में मंजू देवी नाम का किरदार निभाती हैं, जो कि गांव की प्रधान हैं. मगर उनका सारा काम-धाम उनके पति संभालते हैं. नीना को इस शो के हर एपिसोड के लिए 50 हज़ार रुपए मिलते हैं. यानी 8 एपिसोड के लिए 4 लाख रुपए. 

‘पंचायत 3’ के तीसरे हाइएस्ट पेड एक्टर हैं रघुबीर यादव. वो बृज भूषण दुबे के रोल में हैं, जो कि प्रधान पति हैं. अपनी पत्नी का सारा काम वही संभालते हैं. इस शो के हर एपिसोड के लिए रघुबीर को 40 हज़ार रुपए मिलते हैं. यानी उनकी 8 एपिसोड की फीस हुई 3 लाख 20 हज़ार रुपए.   

चंदन रॉय, इस शो में सचिव सहायक विकास के रोल में दिखते हैं. उन्हें इस शो के लिए प्रति एपिसोड 20 हज़ार रुपए मिलने की बात कही जा रही है. यानी उन्हें इस शो के लिए कुल 1 लाख 60 हज़ार रुपए की फीस मिली. 

(लल्लनटॉप इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है.) 

‘पंचायत 3’ को चंदन कुमार और दीपक कुमार मिश्रा ने मिलकर लिखा है. शो को डायरेक्ट किया है दीपक कुमार मिश्रा ने. पिछले दिनों उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘पंचायत’ के चौथे सीज़न पर उन्होंने काम शुरू कर दिया है. लगभग 3-4 एपिसोड लिखे भी जा चुके हैं. उन्होंने ये भी बताया कि 'पंचायत' के टोटल 5 सीज़न आएंगे. इस सीरीज़ का पहला सीज़न 2020 में कोरोना वायरस पैंडेमिक के दौरान आया था.

वीडियो: 'पंचायत' के बिनोद के गाने का टेलेंट देख जनता हैरान रह गई!

Advertisement