The Lallantop
Advertisement

'गंगूबाई...' से आलिया भट्ट का चर्चित सीन इस्तेमाल करने पर क्यों ट्रोल हुआ पाकिस्तानी रेस्टॉरेंट?

आलिया भट्ट के उस सीन को प्रमोशन के लिए इस्तेमाल करने पर रेस्टॉरेंट की खूब फजीहत हो रही है. जानिए क्या है पूरा मसला.

Advertisement
alia-bhatt-pakistan-swings
फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के एक सीन में आलिया भट्ट. दूसरी तरफ बिलबोर्ड पर लगा उस रेस्टॉरेंट का प्रमोशनल ऐड.
pic
श्वेतांक
20 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 05:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तानी रेस्टॉरेंट ने आलिया भट्ट की संजय लीला भंसाली डायरेक्टेड फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का एक सीन प्रमोशन के लिए इस्तेमाल कर लिया. पाकिस्तानी रेस्टॉरेंट की इस हरकत से पूरा इंटरनेट हैरान है. क्योंकि लोगों का मानना है कि वो बहुत वीयर्ड प्रमोशनल स्ट्रैटेजी, जो कि बहुत बुरे टेस्ट में है. जानिए क्या है पूरा मसला. साथ ही पढ़िए देश-दुनिया की तमाम बड़ी-छोटी फिल्मी खबरें.

# अनुपम खेर की नई फिल्म 'द सिग्नेचर' का फर्स्ट लुक आया

अनुपम खेर के करियर की 525वीं फिल्म 'द सिग्नेचर' का फर्स्ट लुक रिलीज़ हो चुका है. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. यही वो फिल्म है, जिससे 'परदेस' फेम एक्ट्रेस महिमा चौधरी कैंसर के बाद अपना कमबैक करने जा रही हैं. फिल्म की रिलीज़ डेट आनी बाकी है.

# 'गंगूबाई...' के चक्कर में ट्रोल हुआ पाकिस्तानी रेस्टॉरेंट

फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया ने एक प्रॉस्टिट्यूट का रोल किया था. फिल्म का एक सीन है, जिसमें वो अपने पहले कस्टमर को बुलाती हैं. पाकिस्तान में स्विंग्स नाम का एक रेस्टॉरेंट हैं. उन्होंने ये सीन अपने एक ऑफर को प्रमोट करने के लिए इस्तेमाल किया. इस रेस्टॉरेंट ने सोमवार के दिन मर्दों के लिए 25 परसेंट ऑफ रखा था. इस ऑफर को प्रमोट करने के लिए उन्होंने ''आजा न राजा - what are you waiting for? नाम का टैगलाइन इस्तेमाल किया. इसके बिलबोर्ड पर भी आलिया नज़र आ रही थीं. इस चक्कर में रेस्टॉरेंट की बड़ी फज़ीहत हो रही है. लोग कह रहे हैं कि ये ऐड बहुत बुरे टेस्ट में है.  

उस रेस्टॉरेंट के इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनग्रैब. 

# 'ब्रह्मास्त्र' ट्रेलर में फैंस ने दीपिका पादुकोण को ढूंढ निकाला

इन दिनों सोशल मीडिया पर 'ब्रह्मास्त्र' ट्रेलर का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला लाल रंग के कपड़ों में नज़र आ रही है. फैंसा का दावा है कि वो दीपिका पादुकोण हैं, जो फिल्म में एक छोटा किरदार निभाती दिखाई देंगी. हालांकि ये सब अटकलें हैं.

'ब्रह्मास्त्र’ के ट्रेलर से वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट, जिसमें नज़र आने वाली महिला को दीपिका पादुकोण बताया जा रहा है.

# ऑस्कर विजेता फिल्ममेकर पॉल हिगिस पर सेक्शुअल असॉल्ट के आरोप

'क्रैश' नाम की ऑस्कर विनिंग फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर पॉल हैगिस पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगे हैं. हैगिस ने अपने ऊपर लगे इन सभी आरोपों पर खारिज़ किया है. उनका कहना है कि जल्द से जल्द इस मामले की जांच होनी चाहिए.

# कहां से आई 'पुष्पा 2' में श्रीवल्ली के मारे जाने की खबर?

सोशल मीडिया पर इन दिनों ये खबर चल रही है कि 'पुष्पा पार्ट 2' में श्रीवल्ली का किरदार मारा जाएगा. ये महज़ एक कॉन्सपिरेसी थिअरी है. लोगों को ऐसा लग रहा है. क्योंकि KGF 2 में भी ऐसा ही हुआ था, जिसके बाद रॉकी का कैरेक्टर आपे से बाहर हो गया था.

# नेटफ्लिक्स शो की शूटिंग करते हुए गई दो एक्टर्स की जान

नेटफ्लिक्स की आने वाली सीरीज़ 'द चोज़न वन' के सेट पर हादसा हो गया. मेक्सिको में इस सीरीज़ की शूटिंग के दौरान एक रोड एक्सीडेंट में दो एक्टर्स की डेथ हो गई और 6 क्रू मेंबर घायल हो गए. इस घटना के बाद शो की शूटिंग सस्पेंड कर दी गई है. 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement