The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Pakistani actor Hania Aamir to be dropped from Diljit Dosanjh starrer Sardar Ji 3 after Pahalgam Terror Attack

पहलगाम हमले के बाद दिलजीत दोसांझ की फिल्म से निकाली जाएंगी हानिया आमिर?

Diljit Dosanjh और Hania Aamir ने Sardaar Ji 3 की श‍ूटिंग पूरी कर ली है. जो फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है उससे हानिया को निकालने पर मेकर्स भारी दिक्कत में फंस जाएंगे. और नहीं निकालेंगे, तब भी उनके लिए मुश्किलें बढ़ेंगी.

Advertisement
Diljit dosanjh, Hania Aamir.
हानिया आमिर, दिलजीत स्टार फिल्म से 'सरदार जी 3' से अपना पंजाबी सिनेमा डेब्यू करने वाली थीं.
pic
अंकिता जोशी
25 अप्रैल 2025 (Updated: 25 अप्रैल 2025, 05:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जम्मू-कश्मीर के Pahalgam में हुए Terrorist Attack पर देश-दुनिया प्रतिक्रिया देश-दुनिया से आ रही है. 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या से पूरा देश व्यथित है. गुस्से में है. लिहाज़ा Pakistanके साथ कई कडि़यां तोड़ दी गईं. फिल्म फ्रेटर्निटी ने भी कुछ कड़े कदम उठाए हैं. मसलन, Fawad Khan की फिल्म Abir Gulaal को भारत में रिलीज़ नहीं किया जाएगा. उसके अलावा एक दूसरी फिल्म भी इस चक्कर में फंसती नज़र आ रही है. उस फिल्म का नाम है Sardaar Ji 3. Diljit Dosanjh स्टारर इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir को कास्ट किया गया था. हालांकि मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर उनकी कास्टिंग अनाउंस नहीं की थी. अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि पहलगाम हमले के बाद हानिया को इस फिल्म से बाहर किया सकता है. 

मसला ये है कि दिलजीत दोसांझ की हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक 'सरदार जी 3' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. ये फिल्म 27 जून को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. अब जो फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है, उससे लीडिंग लेडी को बाहर निकालना बड़ी दिक्कत वाली बात है. अब फिल्म में हानिया का क्या रोल है, उन्हें फिल्म से बाहर करने के बाद फिल्म की कहानी कितनी बदल जाएगी, या उनको बाहर करने के बाद फिल्म को नए सिरे से दोबारा बनाना पड़ेगा, मेकर्स के सामने ये सारी परेशानियां खड़ी हो जाएंगी.

दिलजीत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ‘सरदार जी 3’ की शूटिंग पूरी हो जाने की जानकारी दी. उनके इस पोस्ट पर कमेंट करके लोग हानिया आमिर से जुड़े सवाल करने लगे. टॉक सेंस नाम के अकाउंट से दिलजीत की पोस्ट पर कमेंट किया-

"जो पहलगाम में हुआ उसके लिए कुछ बोलिए और पाकिस्तान के एक्टर्स को कास्ट करना बंद कीजिए. हानिया आमिर को कास्ट करने की कोई ज़रूरत नहीं थी. भले ही वो आपकी अच्छी दोस्त या कुछ है. देश से पहले कुछ भी नहीं. (पर ये सिर्फ तब है जब आप उसे अपना मानते हों)."

diljit dosanjh,
सोशल मीडिया पर यूज़र्स दिलीजीत को ट्रोल कर रहे हैं. 

पिछले दिनों दिलजीत ने लंदन में एक कॉन्सर्ट कर रहे थे. उन्हें दर्शक दीर्घा में हानिया आमिर नज़र आईं. उन्होंने हानिया को स्टेज पर बुलाया. और उनके साथ परफॉर्म भी किया. ये पूरा वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया. वो वीडियो आप नीचे देख सकते हैं-

‘सरदार जी 3’ इस फ्रैंचाइज़ की तीसरी फिल्म है. इसकी पहली किश्त 2015 में रिलीज़ हुई थी. ये पंजाबी सिनेमा की पहली फैंटसी हॉरर-कॉमेडी फिल्म थी. रोहित जुगराज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ नीरू बाजवा और मैंडी टाखर ने काम किया था. इसका सीक्वल 'सरदार जी 2' 2016 में आया. इसमें दिलजीत ट्रिपल रोल में थे. साथ में थीं मोनिका गिल और सोनम बाजवा. अब इसकी सीरीज़ की तीसरी फिल्म आ रही है, जिसमें हानिया आमिर, नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर और मानव विज जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं.  

अब देखना होगा कि ‘सरदार जी 3’ से हानिया आमिर को निकाला जाता है या नहीं. अगर उन्हें फिल्म से नहीं निकाला जाएगा, तो ज़ाहिर तौर पर फिल्म की रिलीज़ में अड़चनें आएंगी. दिलजीत की एक फिल्म पहले ही सेंसर बोर्ड के पचड़े में फंसी पड़ी है. उस फिल्म का नाम है ‘पंजाब 95’, जो कि ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालड़ा के जीवन पर आधारित है. उनकी हत्या कर दी गई थी. तकरीबन सालभर से ये फिल्म अटकी हुई है. सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म में 120 कट्स लगाने के निर्देश दिए हैं.

वीडियो: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की पूरी कहानी, जिनका शाहरुख खान की फिल्म से भी कनेक्शन है

Advertisement