The Lallantop
Advertisement

कौन हैं 'नाटु नाटु' बनाने वाले एम एम कीरवानी, जिनको मजबूरी में नाम बदलकर काम करना पड़ा?

उन्होंने कुछ सुंदर हिन्दी गाने बनाए हैं, आपने सुने भी हैं. बस तब उन्हें पहचानते नहीं होंगे. आज जान लीजिए.

Advertisement
mm-keervani-oscars
तस्वीर में एम एम कीरवानी, जिन्होंने
font-size
Small
Medium
Large
13 मार्च 2023 (Updated: 13 मार्च 2023, 10:14 IST)
Updated: 13 मार्च 2023 10:14 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इतिहास रच दिया गया है. RRR के गाने 'नाटु नाटु' (Naatu Naatu) ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर (Oscar) जीत लिया है. इस गाने को कंपोज़ किया है एम. एम. कीरवानी ने. लिरिक्स लिखे थे चंद्रबोस ने. गाने को गाया था राहुल सिप्लिगंज और काल भैरव ने. 'नाटु नाटु' को प्रेम रक्षित ने कोरियोग्राफ किया था.

जब इस गाने ने गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड जीता था, उस दिन लैपटॉप पर बैकग्राउंड में गाना बजाकर स्टोरी लिख रहा था. तभी पास बैठे वरिष्ठ युवा मोर्चा ग्रुप में से किसी ने कहा कि इसका वो गाना लगाओ, ‘कभी शाम ढले’. फिर किसी दूसरे ने कहा कि ‘तुम मिले दिल खिले’ बजाओ. इन गानों का नाटु नाटु से क्या कनेक्शन है, ये पल्ले नहीं पड़ा. गानों के क्रेडिट्स पढे. नाटु नाटु और इन गानों में कोई समानता नहीं दिखी. किसी सीनियर से हेल्प मांगी. उन्होंने इन पुराने हिन्दी गानों के म्यूज़िक डायरेक्टर पॉइंट आउट किए, एम एम करीम. नाटु नाटु के म्यूज़िक डायरेक्टर के नाम में भी एम एम है, लेकिन वो एम एम कीरवानी हैं. गोल्डन ग्लोब के स्टेज पर वो ही अवॉर्ड लेने पहुंचे थे. पता चला कि अक्षय कुमार के मीम की तरह ये दोनों लोग एक ही हैं. ‘तुम आए तो आया मुझे याद, गली में आज चांद निकला’. ‘जादू है नशा है’. ‘आ भी जा, आ भी जा’. इन सभी गानों के लिए संगीत बनाया एमएम करीम ने. ‘बाहुबली’ और RRR वाली पीढ़ी उन्हें एम एम कीरवानी के नाम से पहचानती है. कीरवानी से करीम और फिर करीम से कीरवानी कैसे हुआ, उसके बारे में बताते हैं.

कौन हैं एम एम कीरवानी?

कीरवानी RRR बनाने वाले एस एस राजामौली के कज़िन भाई हैं. राजामौली के पिता KV विजयेंद्र और कीरवानी के पिता भाई हैं. अब सुनकर लगे कि फिल्मी परिवार से आते हैं, कीरवानी के लिए तो सब आसान रहा होगा. लेकिन ऐसा नहीं था. जब उन्होंने अपना फिल्मी करियर शुरू किया, उस वक्त राजामौली महज़ 13 या 14 साल के थे. साल 1987 में आई तेलुगु फिल्म Collector Gari Abbayi उनकी पहली फिल्म थी. उन्होंने फिल्म के म्यूज़िक के लिए असिस्ट किया था. कुछ फिल्में और कुछ साल बाद आई Manasu Mamatha. इस फिल्म से उन्हें कामयाबी मिली और उनका नाम फिल्म इंडस्ट्री के कुछ कोनों में पहुंच गया. लेकिन उन्हें पांव जमाने का मौका दिया राम गोपाल वर्मा की फिल्म Kshana Kshanam ने. इस फिल्म ने कीरवानी को म्यूज़िक डायरेक्टर के तौर पर स्थापित कर दिया. नाटु नाटु के गोल्डन ग्लोब जीतने के बाद रामू ने उन्हें बधाई भी दी थी.

# एक आदमी, तीन नाम, काम कमाल

1990 में जिस Manasu Mamatha ने कीरवानी को पहली पहचान दिलाई, उसके प्रोड्यूसर थे रामोजी राव. उन्होंने आगे चलकर कीरवानी के साथ एक और फिल्म पर काम किया. कीरवानी उस फिल्म के लिए संगीत बनाने लगे, लेकिन डायरेक्टर के साथ सहमति नहीं बैठ रही थी. क्रिएटिव डिफरेंस हो रहा था. कीरवानी ने फिल्म से अलग होने का फैसला लिया. ज़ाहिर तौर पर रामोजी को ये पसंद नहीं आया. अब वो भी अड़ गए कि कीरवानी की जगह किसी और को लाएंगे. उन दिनों उन्होंने ‘सुर’ के गाने सुने थे. बड़े पसंद भी आए थे. सोचा कि उसी के म्यूज़िक डायरेक्टर को अपनी फिल्म के लिए लाएंगे. उसके म्यूज़िक डायरेक्टर का नाम था एम एम करीम. आगे वही हुआ जो ‘गोलमाल’ के राम प्रसाद और लक्ष्मण प्रसाद के मिलने पर हुआ था.

ऐसा नहीं है कि कीरवानी ने सिर्फ करीम नाम से काम किया हो. उन्होंने तमिल फिल्मों के लिए भी म्यूज़िक बनाया. बस वहां उनका नाम मराकादमनी था. आदमी एक और नाम तीन क्यों? इसका जवाब मिलता है उस समय में, जब कीरवानी की उम्र 30 साल थी. उनकी पत्नी प्रेग्नेंट थीं. उनके एक गुरु हुआ करते थे. उन्होंने अचानक से बम की तरह न्यूज़ ड्रॉप की कि कीरवानी को असमय मृत्यु का खतरा है. इससे बचना है तो संन्यासी की भांति रहना होगा, वो भी पूरे डेढ़ साल तक. परिवार से दूर रहे. नॉन वेज खाना छोड़ दिया. परिवार से दूर भले ही रह रहे थे लेकिन ज़िम्मेदारियों से नहीं. गुरु से इसका समाधान पूछा. सुझाया गया कि काम कर सकते हो लेकिन नए नाम के साथ.

नया नाम अपनाया, एम एम करीम हो गए. मुलाकात हुई कुमार सानू से. दोनों एक फिल्म पर काम करने वाले थे. नाम था ‘क्रिमिनल’. समय की लहरों में फिल्म तो बहुत हद तक धुल गई, लेकिन एक गाना जड़ें जमाकर खड़ा रहा. ‘तू मिले दिल खिले’ के हिस्से आने वाले प्यार और व्यूअरशिप में सिर्फ इज़ाफ़ा ही हुआ है. 

नीचे कुछ गाने लगा रहे हैं, आपने ज़रूर सुने होंगे. लेकिन फिर भी कीरवानी के संगीत को सेलिब्रेट करने के बहाने फिर सुने जाने चाहिए:

# पहेली का गाना 'धीरे जलना':

# क्रिमिनल का गाना ‘तुम मिले, दिल खिले’:

# 'इस रात की सुब्ह नहीं' फ़िल्म का गाना 'चुप रहो तुम':

# ‘लकी अली’ के पहले फ़िल्मी ऐल्बम सुर से 'आ भी जा.. आ भी जा..'

# ‘साया’ फ़िल्म का गाना ‘ओ साथिया’.

वीडियो: 'नाटु नाटु' बनाने वाले एमएम कीरवानी को किस मजबूरी की वजह से नाम बदलकर काम करना पड़ा था

thumbnail

Advertisement

Advertisement