The Lallantop
Advertisement

इंडिया को पहला ऑस्कर, The Elephant Whisperers ने जीता बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड

कार्तिकी गोंजाल्वेज़ डायरेक्टेड इस डॉक्यूमेंट्री को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकता है.

Advertisement
The Elephant Whisperers, oscars 2023,
'द एलीफैंट विस्परर्स' का पोस्टर.
font-size
Small
Medium
Large
13 मार्च 2023 (Updated: 13 मार्च 2023, 09:49 IST)
Updated: 13 मार्च 2023 09:49 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Oscar 2023 में इंडिया की The Elephant Whisperers ने best documentary short कैटेगरी में अवॉर्ड जीत लिया है. 'द एलीफैंड विस्परर्स' के साथ इस कैटेगरी में 
'हॉलआउट', 'द मार्था मिशेल इफेक्ट', 'स्ट्रेंजर ऐट द गेट' और 'हाव डू यू मेज़र अ ईयर' जैसी शॉर्ट डॉक्यूमेंट्रीज़ नॉमिनेटेड थीं. ये पहला मौका है किसी इंडियन फिल्म ने इस कैटेगरी में ऑस्कर जीता है.

इससे पहले इंडिया की ओर से इस कैटेगरी में 'द हाउस दैट आनंदा बिल्ट' (1969) और 'एन एनकाउंटर विद फेसेज़' (1979) जैसी डॉक्यूमेंट्री नॉमिनेट हुई थीं. मगर वो अवॉर्ड नहीं जीत सकीं.

'द एलीफैंट विस्परर्स' की कहानी एक आदिवासी जोड़े के बारे में है. जो मधुमलाई टाइगर रिज़र्व में रहने वाले हाथी के एक अनाथ बच्चे को गोद ले लेते हैं. वो उसका नाम रखते हैं रघु और पाल-पोसकर बड़ा करते हैं. वो हाथी कैसे उन दोनों की ज़िंदगी बदल देता है, 'द एलीफैंट विस्परर्स' इसी बारे में बात करती है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है कार्तिकी गोन्ज़ाल्वेस है. इसकी स्क्रिप्ट पर कार्तिकी के साथ गरिमा पुरा पटियालवी ने मिलकर काम किया है. इस डॉक्यूमेंट्री को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकता है. 

वीडियो: आरवम: ऑस्कर में पहुंची 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की असल कहानी क्या है?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement