The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • OMG director Umesh Shukla denies rumors of receiving bribe from Aamir Khan to shelve his film

आमिर खान ने अक्षय की फिल्म रिलीज़ ना करने के लिए 8 करोड़ की रिश्वत दी थी?

डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने आमिर खान की 'पीके' और अक्षय कुमार की OMG के बीच होने वाली तुलना पर बात की.

Advertisement
aamir khan, akshay kumar
आमिर खान जल्द ही 'सितारे ज़मीन पर' फिल्म में दिखने वाले हैं.
pic
मेघना
14 जून 2025 (Published: 04:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2014 में जब Aamir Khan की फिल्म PK रिलीज़ हुई तो लोगों ने इसे बहुत ज़्यादा पसंद किया. ये बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई. मगर उस वक्त इस फिल्म की तुलना Akshay Kumar की साल 2012 में आई फिल्म OMG से की जाने लगी. क्योंकि दोनों फिल्में लगभग एक सा ही टॉपिक उठाती हैं, इसलिए लोगों ने दोनों फिल्मों के बीच समानता ढूंढ ली. उस वक्त कई तरह की अफवाहें भी चलीं. जैसे, OMG के डायरेक्टर Umesh Shukla को आमिर और विधु विनोद ने 8 करोड़ की रिश्वत देकर फिल्म की रिलीज़ को रोकने के लिए कहा था. रिसेंटली उमेश ने इन सभी पर बात की है.

फ्राइडे टॉकीज़ से बात करते हुए उमेश ने कहा,

''मेरे ख्याल से उनके दिमाग में भी कुछ वैसा ही विचार रहा होगा. अगर मेरी फिल्म 'पीके' से पहले रिलीज़ होती तो लोग कहते कि मेरी फिल्म 'पीके' जैसी है.''

उमेश ने ही OMG की कहानी लिखी थी. इस कहानी के नाटक हुआ करते थे. जिन्हें 'पीके' की टीम ने भी देखा था. उमेश ने इस पर भी बात की. कहा,

''राजकुमार हीरानी, विधु विनोद चोपड़ा और राइटर अभिजात जोशी ने मेरा प्ले देखा था.तो जब कोई सेम सब्जेक्ट पर काम करता है तो ये तय रहता है कि उनमें कुछ ना कुछ कॉमन तो होगा ही. अगर आप कोई लव स्टोरी बना रहे हैं तो उसमें कोई ना कोई आई लव यू ज़रूर करेगा. क्योंकि वो एक लव स्टोरी है.''

8 करोड़ देने की अफवाह पर उमेश बोले,

''उस वक्त ये अफवाह फैली थी कि विधु विनोद चोपड़ा ने मुझे 8 करोड़ रुपये देकर कहा था, कि मैं ये फिल्म ना बनाऊं. मगर, वो बस अफवाहें थीं. उनमें कोई भी सच्चाई नहीं थी. ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. वो सभी, विधु, राजकुमार हीरानी, अभिजात या आमिर खान इतने टैलेंटेड हैं कि वो ऐसी गिरी हुई हरकतें कभी नहीं करेंगे.''

शुरुआती इंटरव्यूज़ में राजकुमार हीरानी और अभिजात ने OMG की नकल करने की बात से इंकार किया था. उन्होंने बताया था कि साल 2000 में ही उन्होंने ऐसी कहानी सोची थी. मगर हॉलीवुड फिल्म 'इन्सेप्शन' से उसका कॉन्सेप्ट मिलता-जुलता हो गया था. इसी वजह से समय के साथ स्क्रिप्ट में बहुत सारे बदलाव करने पड़े. हालांकि जब तक उन्होंने सबकुछ फाइनल वगैरह किया तब तक अक्षय कुमार की फिल्म थिएटर्स में आ गई थी.

ख़ैर, 'पीके' की बात करें तो इस सोशल सटायर साइंस फिक्शन फिल्म में आमिर खान ने एलियन का किरदार निभाया है. जो दूसरे ग्रह धरती पर आकर फंस जाता है.  वहीं OMG में अक्षय कुमार ने भगवान श्रीकृष्ण का रोल निभाया है. 

वीडियो: 'महाभारत' बनाने के बाद रिटायमेंट ले सकते हैं आमिर खान!

Advertisement