The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • No Songs in Ramayana, Sanskrit Shlokas to Feature in English and Other Foreign Dub Versions

रणबीर की 'रामायण' में नहीं होंगे गाने, इंग्लिश समेत सभी विदेशी वर्ज़न में होंगे संस्कृत श्लोक

'रामायण' के अनाउंसमेंट टीज़र में फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक की काफी तारीफ हुई थी. इसे हान्स ज़िमर और एआर रहमान ने मिलकर तैयार किया है.

Advertisement
hans zimmer, ar rahman, ramayana,
'रामायण' की डबिंग AI लिप सिंक टेक्नोलॉजी की मदद से की जाएगी
pic
शुभांजल
28 जुलाई 2025 (Published: 04:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Nitesh Tiwari की Ramayana के फर्स्ट लुक ने रिलीज होते ही हर तरफ चर्चा बटोरी थी. फिल्म के विजुअल्स के साथ-साथ इसके बैकग्राउंड म्यूजिक की खूब तारीफ हुई. ‘रामायण’ का म्यूजिक दो-दो ऑस्कर जीतने वाले कंपोज़र्स Hans Zimmer और A.R. Rahman ने मिलकर तैयार किया है. बावजूद इसके फिल्म में कोई गाना नहीं होगा. क्या है ये ट्विस्ट, बताते हैं.

सोशल मीडिया पर 'रामायण' को लेकर जबरदस्त हाइप बनी हुई है. ताजा-तरीन चर्चा इसके म्यूजिक को लेकर हो रही है. खबर है कि इसमें बाकी फिल्मों की तरह गाने नहीं होंगे. बल्कि मेकर्स इसमें केवल भजन और श्लोकों का इस्तेमाल करेंगे. ये भजन और श्लोक फिल्म का फ्लो नहीं बिगाड़ेंगे बल्कि उस कहानी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. ठीक उसी तरह, जैसा रामानन्द सागर की 'रामायण' में किया गया था. इन भजनों का म्यूजिक रहमान और ज़िमर ने दिया है. जबकि लिरिक्स लिखने का जिम्मा डॉ. कुमार विश्वास ने हिस्से आया है.

‘रामायण’ के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा इस प्रोजेक्ट को ग्लोबल लेवल पर डेवलप कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने कई इंटरनेशनल विजुअल और स्टंट आर्टिस्ट्स को फिल्म से जोड़ा है. साथ ही दुनियाभर की ऑडियंस तक इस फिल्म को पहुंचाने के लिए अलग-अलग भाषाओं में इसकी डबिंग भी करवा रहे हैं. खबर है कि भारतीय भाषाओं के अलावा इसे इंग्लिश, मैंडरिन, स्पैनिश और जापानी समेत कई अन्य भाषाओं में डब करके रिलीज़ किया जाएगा. हालांकि इसके लिए वो डबिंग के ट्रेडिशनल तरीकों का इस्तेमाल नहीं करेंगे. 

नमित के मुताबिक, इस फिल्म की डबिंग AI लिप सिंक टेक्नोलॉजी की मदद से की जाएगी. इससे हर भाषा में डायलॉग्स और लिप मूवमेंट के बीच बैलेंस बना रहेगा. हालांकि फिल्म के इन डब वर्जन्स में भी भजन और श्लोक ओरिजिनल भाषा में ही रहेंगे. दूसरे शब्दों में कहें तो चाहे आप जापानी भाषा में इसे देखें या स्पेनिश, भजन और श्लोक आपको हिन्दी और संस्कृत में ही सुनाई देंगे. 

रिपोर्ट्स ये भी हैं कि नितेश तिवारी 'रामायण' पर 10 साल से काम कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने इसकी स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स पर बेहद बारीकी से काम किया. यही नहीं, उन्होंने नमित के साथ मिलकर वशिष्ठ योग शास्त्र पर भी काफी रिसर्च किया है. साथ ही इसके कल्चरल इम्पैक्ट को बढ़ाने के लिए कई पंडितों से भी सलाह-मशविरा किया गया है. 

‘रामायण’ में रणबीर कपूर, साई पल्लवी, सनी देओल और यश के साथ अरुण गोविल, लारा दत्ता, काजल अग्रवाल, रकुलप्रीत, विवेक ओबेरॉय और रवि दुबे जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं.  

वीडियो: रामायण के प्रमोशन पर खर्च होंगे 1300 करोड़

Advertisement