The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • nikitin dheer recalled the time when salman khan arrived with 50 bodyguards on the dabangg 2 set

जब सलमान 'दबंग 2' का क्लाइमैक्स शूट कर रहे थे और पूरे गांव ने उन्हें घेर लिया

Dabangg 2 की शूटिंग के दौरान सलमान के प्रोटेक्शन के लिए 50 बॉडीगार्ड्स भी कम पड़ गए थे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सेट पर मौजूद एक्टर्स भी सलमान के बॉडीगार्ड बन गए थे.

Advertisement
Salman Khan Nikitin Dhar Dabangg 2
सलमान खान की 'दबंग 2' में निकितिन धर ने विलेन का रोल प्ले किया थ.
pic
मेघना
6 जून 2024 (Published: 11:42 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Nikitin Dheer. एक्टर हैं और Shahrukh Khan की Chennai Express, Salman Khan की Antim, Dabangg 2 और Akshay Kumar की Sooryavanshi जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. रिसेंटली एक इंटरव्यू में निकितिन ने बताया कि 'दबंग 2' की शूटिंग के दौरान सलमान के प्रोटेक्शन के लिए 50 बॉडीगार्ड्स भी कम पड़ गए थे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सेट पर मौजूद एक्टर्स भी सलमान के बॉडीगार्ड बन गए थे.

Siddharth Kannan को दिए इंटरव्यू में निकितिन ने सलमान खान के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस शेयर किया. साथ ही सलमान की स्टार पावर से जुड़ा किस्सा भी सुनाया. सलमान खान की 'दबंग 2' में निकितिन विलेन बने थे. इसी पर बात करते हुए उन्होंने कहा,

''जब हम 'दबंग' की शूटिंग कर रहे थे तो वो संडे का दिन था. हम क्लाइमैक्स सीन शूट कर रहे थे. सलमान के साथ उस वक्त 50 बॉडीगार्ड्स थे. मगर जिस गांव में हम शूट कर रहे थे वहां के लोगों को पता चल गया कि सलमान यहां हैं. आप विश्वास नहीं करेंगे कि उस समय सलमान के 50 बॉडीगार्ड्स भी उन्हें भीड़ से बचाने के लिए कम पड़ गए थे. ऐसे में हम एक्टर्स भी सलमान को प्रोटेक्ट करने लगे. अगले दिन सलमान के लिए दो-गुनी कार आई. ये होता है स्टार पावर. वो बस लोगों को थोड़ा सा पीछे हटने को कह रहे थे. ताकि रास्ता बन सके और लोग उन्हें रास्ता दे रहे थे. यही प्यार है. कोई पैसा इस पावर को नहीं खरीद सकता.''

निकितिन धीर ने ये भी कहा कि सलमान की फैन फॉलोइंग भले ही तगड़ी है मगर वो सेल्फ अवेयर हैं. वो जानते हैं कि ये फेम दो धारी तलवार जैसा है. निकितन ने बताया कि उन्होंने इस स्टार पावर की बात सलमान से भी की थी. पूछा था कि उन्हें इस पावर को फील करके कैसा लगता है. तब सलमान ने कहा था कि उनके लिए यह बहुत चौंकाने वाली बात नहीं है. क्योंकि जब उनका वक्त सही नहीं होता तब यही जनता उन्हें गाली देती है, ट्रोल करती है.

कुछ दिनों पहले निकितिन ने शाहरुख संग काम करने का एक्सपीरिएंस भी साझा किया था. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए निकितिन ने बताया था,

''मैंने सोचा था कि 'चेन्नई एक्सप्रेस' के बाद मेरी ज़िंदगी बदल जाएगी. शूटिंग के दौरान भी हम बहुत खुश थे. बहुत अच्छी वाइब्स आ रही थी. हमें पता था ये पिक्चर बढ़िया करेगी. बतौर एक्टर आपको आपके प्रोजेक्ट के बारे में पता चल जाता है. मुझे पक्के तौर पर पता था कि जब ये फिल्म पर्दे पर उतरेगी तो शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के करियर की कुछ बड़ी फिल्मों में से एक होगी. बाकी सभी फिल्मों को पछाड़ देगी.''

निकितिन ने आगे जोड़ा,

''ये फिल्म इतनी चली की रातों रात लोग मुझे पहचानने लगे. मुझे लगा चलो फाइनली इतने सालों की कड़ी मेहनत के बाद अब मैं इस मुकाम तक पहुंच गया. मगर आपको ये सुनकर विश्वास नहीं होगा कि इस फिल्म के रिलीज़ के 11 महीने बाद तक मेरे पास कोई काम नहीं था. मैं बस इंतज़ार कर रहा था मगर मेरे पास कोई ऑफर नहीं आ रहा था. एक सिंगल ऑफर मुझे किसी ने नहीं दिया. मुझे लगा था कि अगर हिंदी में नहीं तो कम से कम साउथ से तो मुझे कुछ ऑफर मिलने चाहिए. मगर मुझे कहीं से कोई ऑफर नहीं मिला.''

ख़ैर, निकितिन आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म 'इंडियन पुलिस फोर्स' में दिखाई दिए हैं. वो जल्द ही कन्नड़ा फिल्म मार्टिन में दिखेंगे. निकितिन, एक्टर पंकज धीर के बेटे हैं. पंकज, जिन्होंने बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में कर्ण का रोल निभाया था. अभी तक के करियर में 'जोधा अकबर', 'हाउसफुल 3', 'सर्कस', 'शेरशाह', 'इश्कबाज़' और 'फ्रिकी अली' जैसी फिल्मों में काम किया है.

वीडियो: दी सिनेमा शो: Abbas Mastan के साथ Shahrukh Khan और Akshay Kumar की कौन सी फिल्म आ सकती है?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement