नाइट शिफ्ट झेलाती रही रात भर, हॉरर फिल्म सी जगाती रही रात भर
जानते हो दुनिया का सबसे बड़ा बोझ क्या है? शोले के छोले बनाकर न खाओ. यहां पढ़ो.
Advertisement

फोटो - thelallantop
दुनिया का सबसे बड़ा बोझ जानते हो क्या है? अमा शोले के छोले पका चुके हो तो बाहर निकल आओ. बाप के कंधे पर बेटे का जनाजा सो ओल्ड. नई है नाइट शिफ्ट. नाइट शिफ्ट का दर्द ऐसे बकैती करने वाले नहीं समझ सकते. उसके लिए बाबा रामदेव का मंत्र है. 'करने से होगा.' तो नाइट शिफ्ट कीजिए फिर समझिए जिंदगी क्या चीज है.
रात में कौन लोग जागते हैं? उल्लू, चमगादड़, सियार, लोमड़ी, आशिक, फ्री नाइट मिनट्स, फेसबुक चलाने वाले और नाइट शिफ्ट वाले. इनमें सारे तो अपनी मर्जी से जागते हैं. लेकिन नाइट वाले जबरदस्ती जगाए जाते हैं. उनका दर्द जब शायरी में ढलता है तो ये अशआर निकलते हैं:
1.







