The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Netflix 2025 Slate includes Aryan Khan The Bads of Bollywood, Jewel Thief, Khaakee 2, Kohrra 2, Ran Naidu 2

साल 2025 में नेटफ्लिक्स पर आने वाली ये 15 फिल्में-सीरीज़ बवंडर उठा देंगी!

Aryan Khan की पहली सीरीज़ से लेकर Ibrahim Ali Khan, Saif Ali Khan और Keerthy Suresh जैसे एक्टर्स के प्रोजेक्ट आने वाले हैं.

Advertisement
netflix india 2025 slate, bads of bollywood, jewel thief
आर्यन खान की सीरीज़ का नाम पहले 'स्टारडम' था, लेकिन उसे बदलकर 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' कर दिया गया.
pic
यमन
3 फ़रवरी 2025 (Updated: 4 फ़रवरी 2025, 12:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Netflix India ने 03 फरवरी की शाम अनाउंसमेंट्स की बमबारी कर दी. उन्होंने साल 2025 का पूरा लाइनअप बता डाला. इस साल कौन-सी बड़ी फिल्में और सीरीज़ नेटफ्लिक्स पर आने वाली हैं, उनके बारे में जानते हैं.  

#1. द बैड्स ऑफ बॉलीवुड 

पहले कहा जा रहा था कि आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज़ का टाइटल ‘स्टारडम’ होगा. मगर अब अनाउंस किया गया कि ये The Bads of Bollywood कहलाएगी. शाहरुख और आर्यन ने एक फन प्रोमो के ज़रिए ये अनाउंसमेंट किया. इस सीरीज़ के लीड में लक्ष्य लालवानी और सहर बाम्बा हैं. 

#2. ज्वेल थीफ 

सैफ अली खान, जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता लीड रोल्स में हैं. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने प्रोड्यूस किया है. कहानी के केंद्र में दो लोग हैं और रेड सन है. रेड सन एक ऐसा हीरा है जिसकी कीमत 500 करोड़ रुपये है. उसी की चोरी पर फिल्म की कहानी आधारित है. 

#3. नादानियां 

करण जौहर के बैनर धर्मैटिक के तले बनी फिल्म. इब्राहीम अली खान का पहला ओटीटी प्रोजेक्ट है. उनके साथ खुशी कपूर भी कास्ट का हिस्सा हैं. मेकर्स ने फिल्म का एक रोमैंटिक गाना उतारा है. 

#4. कोहरा सीज़न 2 

साल 2023 में आया ‘कोहरा’ नेटफ्लिक्स इंडिया के सबसे अकलेम्ड शोज़ में से एक है. शो के प्रोमो में दिख रहा है कि इस बार बरुन सोबती के साथ मोना सिंह भी नज़र आएंगी. मेकर्स ने ये साफ नहीं किया कि सुविंदर विकी इस सीज़न का हिस्सा होंगे या नहीं. 

#5. राणा नायडू सीज़न 2 

राणा नायडू उन बड़े लोगों का फिक्सर है जो पब्लिक में अपने हाथ गंदे नहीं करते. सब कुछ छोड़ने से पहले वो बस एक काम हाथ में लेता है. वो कितना दुष्कर साबित होगा, यही इस सीज़न की कहानी है. अर्जुन रामपाल इस सीज़न के मेन विलेन हैं. 

#6. डेल्ही क्राइम सीज़न 3

‘डेल्ही क्राइम सीज़न 3’ के प्रोमो को देखकर लग रहा है कि इस बार शेफाली शाह का किरदार एक ह्यूमन ट्रैफिकिंग रैकेट को पकड़ने की कोशिश करेगी. मगर कहानी सिर्फ इतनी नहीं जितनी सतह पर दिखती है. शेफाली शाह, रसिका दुग्गल और राजेश तैलंग के साथ हुमा कुरैशी, सयानी गुप्ता और गोपाल दत्त भी इस सीज़न का हिस्सा हैं. 

#7. मंडला मर्डर 

एक थ्रिलर मिस्ट्री. लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं. देखकर लगता है कि इसमें फैंटेसी के एलिमेंट्स भी हैं.   यशराज फिल्म्स ने इस सीरीज़ को बनाया है. कास्ट में वाणी कपूर, वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला और रघुबीर यादव जैसे नाम हैं. 

#8. अक्का 

दो महिलाएं जो पावर शब्द के मायने हमेशा के लिए बदलने वाली हैं. अपने साम्राज्य की कमान अपने हाथों में लेकर उसे चलाएंगी. कीर्ति सुरेश और राधिका आपटे ने इन महिलाओं के रोल किए हैं.

#9. ग्लोरी 

सुविंदर विकी का नाम भले ही ‘कोहरा सीज़न 2’ से गायब हों, मगर वो इस सीरीज़ का हिस्सा हैं. मुमकिन है कि वो इस सीरीज़ में बॉक्सिंग कोच बने हैं. दूसरी ओर दिव्येंदु शर्मा और पुलकित सम्राट उनके शिष्य हों. बाकी पूरी कहानी ट्रेलर आने पर ही साफ हो पाएगी. 

#10. खाकी सीज़न 2: द बंगाल चैप्टर 

जीत, प्रोसेनजित चैटर्जी परमब्रत चट्टोपाध्याय, ऋत्विक भौमिक, चित्रांगदा सिंह, मिमोह चक्रवर्ती और पूजा चोपड़ा जैसे एक्टर्स ‘खाकी’ के नए चैप्टर का हिस्सा हैं. कहानी एक IPS ऑफिसर है 2002-2004 में एक क्रिमिनल गैंग को खत्म करने की कोशिश कर रहा है. 

#11. द रॉयल्स 

ईशान खट्टर का किरदार मोरपुर के राज घराने से आता है. कहने को तो महाराज है लेकिन खुद से कुछ भी करने की आज़ादी नहीं. फिर उसकी मुलाकात होती है भूमि पेडणेकर के किरदार से और सब कुछ बदल जाता है. ईशान और भूमि के अलावा ज़ीनत अमान, साक्षी तंवर, नोरा फतेही, मिलिंद सोमन और डिनो मोरेया भी शो का हिस्सा हैं. 

#12. सारे जहां से अच्छा 

सीरीज़ की कहानी 70 के दशक में सेट है जब भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव चल रहा था. ऐसे माहौल में भारत के जासूस अपने देश के लिए क्या-कुछ कर रहे थे, यही ये सीरीज़ दर्शाएगी. प्रतीक गांधी, सनी हिंदुजा और तिल्लोतमा शोम इस सीरीज़ को लीड कर रहे हैं. 

#13. आप जैसा कोई

एक मैच्योर लव स्टोरी. आर. माधवन और फातिमा सना शेख केंद्र में हैं. ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ वाले विवेक सोनी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. 

#14. सुपर सुब्बु

नेटफ्लिक्स की पहली तेलुगु सीरीज़. कहानी एक ऐसे लड़के की है जिसे नौकरी की सख्त ज़रूरत है. एक जगह बात बन भी जाती है. फिर पता चलता है कि काम सेक्स एजुकेशन से जुड़ा है. 

#15. टोस्टर 

राजकुमार राव ने एक ऐसे आदमी का रोल किया है एक-एक रुपये के लिए घंटों बहस कर लेगा. उसके लिए Time is Money जैसी सीख मायने नहीं रखती. उसके लिए Money is Money. खैर ये शख्स किसी की शादी में टोस्टर गिफ्ट करता है. पूरे पांच हज़ार रुपये का. फिर पता चलता है कि कुछ दिन बाद शादी टूट गई. अब उसे एक ही बात की चिंता है, कि टोस्टर का क्या हुआ. अपने इसी सवाल का जवाब उसे चाहिए. 
       
                         
 

वीडियो: Neflix की वेब सीरीज़ Black Warrant की स्टार कास्ट ने जेल की शूटिंग, चार्ल्स शोभराज के रोल पर क्या बताया?

Advertisement