The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Nasirr Khan share anecdotes about Shah Rukh Khan, Salman Khan, Aamir Khan

"शाहरुख के साथ छुपकर फिल्में देखीं, 'डर' देखकर लोग पागल हो गए थे" - नासिर खान

Nasirr Khan ने Salman Khan और Aamir Khan से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा सुनाया, जब ये लोग 'कुत्ते 11' नाम की टीम से क्रिकेट खेलते थे.

Advertisement
Shah Rukh Khan, Salman Khan, Aamir Khan
नासिर ने बताया कि जब शाहरुख मुंबई आए थे, वो उन दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं.
pic
अविनाश सिंह पाल
4 मार्च 2024 (Updated: 4 मार्च 2024, 07:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Johnny Walker के एक्टर बेटे Nasirr Khan ने एक हालिया इंटरव्यू में Shah Rukh Khan, Salman Khan और Aamir Khan से जुड़े पुराने किस्से बताए हैं. नासिर खान ने बताया कि वो सलमान और आमिर के बचपन के दोस्त हैं. बाकी शाहरुख को वो उस समय से जानते हैं, जब वो मुंबई आए थे. इंटरव्यू में नासिर ने सलमान, आमिर के क्रिकेट और 'कुत्ते 11' का किस्सा सुनाया. नासिर ने ये भी बताया कि कैसे वो शाहरुख के साथ उनकी फिल्मों के शोज देखने जाते थे. ताकि पब्लिक का रिएक्शन पता लगे.

सिद्धार्थ कनन से बातचीत के दौरान नासिर ने बताया कि आमिर और सलमान की दोस्ती बचपन वाली है. वो साथ में बड़े हुए हैं. दोनों के परिवार भी एक दूसरे को जानते हैं. सलमान के बारे में नासिर ने कहा- 

क्रिकेट का एक मशहूर किस्सा है. तब 'कयामत से कयामत तक' लगी थी और 'मैंने प्यार किया' लगने वाली थी. मैं और सलमान खान एक ही टीम में थे. हमारी क्रिकेट टीम का नाम था 'कुत्ते 11'. मुझे याद है कि उस वक्त मैच में आमिर खान ने सलमान खान को आउट किया था. सलमान बोले कि मैं इसको आउट करूंगा. बाद में आमिर का कैच सलमान ने लिया था. 'अंदाज़ अपना अपना' के सेट पर भी खूब मस्ती देखने को मिलती थी. दोनों के काम करने का तरीका अलग है.

इंटरव्यू में आगे नासिर ने बताया कि वो शाहरुख खान को तब से जानते हैं, जब से वो मुंबई आए थे. नासिर कहते हैं-

मैं शाहरुख को तब से जानता हूं जब से वो बॉम्बे आया था. तब हम बैंडस्टैंड में बैठा करते थे. सलमान के घर भी जाते थे. हम साथ में खूब वीडियो गेम्स भी खेलते थे. उसकी जितनी भी फिल्में थीं, 'कभी हां कभी ना' और 'राजू बन गया जेंटलमैन'. हम लोग फ्राइडे साथ में देखा करते थे. पहले गेटी गैलेक्सी, फिर चंदन और फिर सत्यम जाते थे.'बाजीगर', 'डर' वगैरह भी साथ में देखीं. मैं और शाहरुख साथ में छुपकर ऑडियंस के रिएक्शन्स देखते थे. मुझे याद है कि 'डर' देखकर पब्लिक पागल हो गई थी. आज भी हम उतने ही प्यार से मिलते हैं. आमिर, सलमान से भी एक दम ऐसी ही नॉर्मल मुलाकात होती है.

नासिर बताते हैं कि 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद वो आमिर से मिले थे. नासिर इस बारे में बताते हैं - "हम करीब रात के दो-तीन बजे तक साथ बैठे थे. आमिर ने दिल खोलकर बात की थी.मैं खुश हूं कि अब वो ठीक हो रहा, नॉर्मल हो रहा है. आमिर कमाल है. अब हम और भी बेहतर आमिर देखेंगे."

सलमान का ज़िक्र करते हुए नासिर ने कहा-

जुहू में एक रेस्टोरेंट था. हम वहां पर डिनर कर रहे थे. मुझे याद है कि साथ में सलमान भी था. 90 के दशक के आखिर की बात है. ये तब की बात है जब सलमान का करियर गिर रहा था. उस वक्त दो-तीन लड़के-लड़कियां थे, जो आए सलमान का ऑटोग्राफ लेने के लिए. एक बोला- 'अरे छोड़ न फ्लॉप एक्टर है. क्या ऑटोग्राफ ले रहा है.' इसके बाद वो चले गए. सलमान ने ये बात सुनी थी. तब उसके बर्थडे पर एक फूल भी नहीं मिलता था उसे. लेकिन अब 27 दिसंबर को जश्न होता है. सलमान ने उस बात को नेगेटिवली नहीं लिया. बल्कि उसे पॉजिटिवली लिया. आज देखो न सलमान, शाहरुख और आमिर कहां हैं. उनमें वो भूख थी. जो मेरे में नहीं थी. जहां शाहरुख आज रहता है, उसके पीछे ही शाहरुख का बहुत छोटा-सा घर था. ये 'राजू बन गया जेंटलमैन' के वक्त की बात है. जब वो शाहरुख खान बना, फिर वो अब अफोर्ड कर पाया और अब वो इसको जी रहा है."

बड़े स्टार्स के साथ ये बात जुड़ी होती है कि वो टाइम पर नहीं आते. नासिर ने भी इस पर बात की. कहा कि कोई सुपरस्टार लेट नहीं आता है. उनके पास बहुत सारे काम होते हैं. लेट शूट होता है. लेट मीटिंग्स होती हैं. नासिर ने न्यूमकर्स को टिप देते हुए कहा कि अगर आपको कॉपी करना है तो इन स्टार्स की मेहनत को कॉपी करो.
 

वीडियो: 'अंदाज अपना-अपना' के दौरान सलमान-आमिर की अनबन! शहज़ाद खान ने क्या-क्या बताया?

Advertisement