The Lallantop
Advertisement

नंदमुरी बालकृष्ण ने सनी देओल की 'जाट' में कैमियो करने से क्यों मना कर दिया?

Sunny Deol की Jaat के डायरेक्टर Gopichand Malineni और Nandamuri Balakrishna ने पहले भी साथ काम किया है.

Advertisement
sunny deol jaat
सनी देओल की 'जाट' 10 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है.
pic
मेघना
4 अप्रैल 2025 (Updated: 4 अप्रैल 2025, 05:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sunny Deol की फिल्म Jaat, 10 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है. ये पैन इंडिया फिल्म है. जिसे साउथ के मशहूर डायरेक्टर Gopichand Malineni ने डायरेक्ट किया है. खबर है कि इस फिल्म में Nandamuri Balakrishna का कैमियो होने वाला था. मेकर्स ने उन्हें ये रोल ऑफर किया. मगर नंदमुरी ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया.

आज कल फिल्मों में कैमियो का ट्रेंड चल रहा है. साउथ के स्टार बॉलीवुड फिल्मों में और बॉलीवुड स्टार्स साउथ की फिल्मों में कैमियो कर रहे हैं. ये मेकर्स के लिए भी अच्छा है. कैमियो वाले फॉर्मूले से हर तरह की ऑडियंस को टार्गेट करना आसान हो जाता है. ऐसा ही कुछ 'जाट' के मेकर्स ने भी सोचा होगा. मगर नंदमुरी ने ये गेस्ट रोल करने से मना कर दिया.

एंटरटेनमेंट वेबसाइट Tupaki के मुताबिक बालकृष्ण छोटा-मोटा कैमियो नहीं करना चाहते. वो चाहते हैं कि उनका कैमियो भी लार्जर दैन लाइफ जैसा हो. इसलिए उन्होंने इस फिल्म में कैमियो करने से मना कर दिया. हालांकि ये सिर्फ रिपोर्ट्स हैं. अभी तक इस पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. ना ही ये पता चल पाया है कि नंदमुरी ने ये रोल करने से क्यों मना किया. 'जाट' एक बड़े स्केल पर बनी फिल्म है.

गोपीचंद और बालकृष्ण ने पहले भी साथ काम किया है. दोनों ने एक साथ Veera Simha Reddy बनाई थी. बालाकृष्ण साउथ में बड़ा नाम हैं. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं. गोपीचंद उनकी इसी पॉपुलैरिटी को भुनाना चाहते होंगे. जिसके लिए उन्होंने बालकृष्ण को ये कैमियो ऑफर किया. मगर इस कैमियो की बजाय नंदमुरी ने अपनी अगली फिल्म 'अखंडा 2' पर फोकस करना मुनासिब समझा.

पिछले दिनों उर्वशी रौतेला के साथ नंदमुरी की फिल्म आई थी 'डाकू महाराज'. फिल्म ने 105 करोड़ की कमाई की. इसके एक गाने 'दबड़ी-दिबड़ी' को लेकर बवाल भी हुआ था. मगर ओवरऑल फिल्म लोगों को पसंद आई थी. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान उर्वशी ने कई इंटरव्यूज़ भी दिए थे. जिसके बाद उनकी भरपूर ट्रोलिंग हुई. मगर जब फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई तो मेकर्स ने पोस्टर से उर्वशी की तस्वीर ही हटा दी. जिसको लेकर विवाद भी हुआ.

ख़ैर, 'जाट' फिल्म की बात करें तो इसके ट्रेलर को बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह जैसे एक्टर्स भी हैं. जो विलन बने हैं. ये फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.

वीडियो: 'जाट' और 'जॉली LLB-3' का बॉक्स ऑफिस क्लैश

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement