The Lallantop
Advertisement

राम मंदिर पर बन रही बिग बजट फिल्म में नाना पाटेकर होंगे?

अयोध्या के राम मंदिर पर बन रही इस फिल्म को बनाने के लिए तीन साल से रिसर्च चल रही है. इसके लिए 6,700 पन्नों के अदालती रिकॉर्ड्स और 42 प्रमाणिक किताबों को पढ़ा जा चुका है.

Advertisement
film on ayodhya ram mandir dispute
राम मंदिर फैसले पर बन रही इस फिल्म में एक बड़े ए लिस्टर एक्टर को कास्ट किए जाने की बात हो रही है.
pic
मेघना
12 जुलाई 2025 (Updated: 12 जुलाई 2025, 04:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

09 नवंबर, साल 2019. भारतीय इतिहास का ऐतिहासिक दिन. वो दिन जब अयोध्या के राम मंदिर पर फैसला आया. एक ऐसा फैसला जिसने लाखों श्रद्धालुओं के दिलों को खुश कर दिया. इस फैसले को ना सिर्फ सदियों तक याद रखा गया बल्कि पांच साल बाद पूरी दुनिया ने भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा देखी. राम मंदिर से जुड़े इसी फैसले और इससे जुड़ी सारी हलचलों पर बहुत जल्द एक बिग बजट फिल्म बनने जा रही है. जिसमें Nana Patekar को कास्ट किए जाने की बात हो रही है.

गोवा के कैथोलिक मंत्री Mauvin H. Godinho राम मंदिर फैसले पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म का नाम होगा Ayodhya: The Final Argument. मौविन इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. ये फिल्म राम जन्मभूमि और उसकी ऐतिहासिक कानूनी लड़ाई के बारे में होगी. फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों ने दी लल्लनटॉप से खास बातचीत में बताया कि इस फिल्म को लेकर मौविन बहुत पैशनेट हैं. इसलिए वो बॉलीवुड के कुछ बड़े प्रोड्यूसर्स और कुछ ए लिस्टर एक्टर्स से बात कर रहे हैं. उन्होंने नाना पाटेकर से भी बात की है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो नाना, इस फिल्म में एक ज़रूरी रोल निभा सकते हैं.

सोर्स ने ये भी बताया कि नाना पाटेकर के अलावा भी एक बड़े सुपरस्टार के साथ बात चल रही है. जिन्होंने पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड को कई बड़ी और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. हालांकि अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. एक बार चीज़ें तय हो जाएंगी तो मेकर्स ऑफिशियली उस एक्टर का नाम अनाउंस करेंगे. इसकी मेकिंग को लेकर और भी कई सारी डिटेल्स सामने आएंगी. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी  2024 को हुई थी. जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े और दिग्गज एक्टर्स ने हिस्सा लिया था. 

तीन साल से हो रही रिसर्च

मौविन, अपनी इस फिल्म से लोगों को एक खास तरह का थिएट्रिकल एक्सपीरिएंस देना चाहते हैं. इसके लिए वो फिल्म की क्वालिटी से बिल्कुल समझौता नहीं करेंगे. वो दर्शकों के सामने एक फुल रिसर्च बेस्ड कहानी को दिखाना चाहते हैं. जिसके लिए तीन सालों से लगातार इस विषय पर रिसर्च की जा रही है. जिसके लिए 6,700 पन्नों के अदालती रिकॉर्ड्स और 42 प्रमाणिक किताबों को पढ़ा गया है. इस फिल्म में वो सारे सबूत भी दिखाए जाएंगे जिन्हें सुप्रीम कोर्ट ने सही माना. इनके अलावा भी हर तरीके से रिसर्च करने के बाद ही मेकर्स इस फिल्म को पर्दे पर उतारना चाहते हैं. ताकि लोगों तक फिल्म के ज़रिए सच्चाई पहुंचायी जा सके.

कौन हैं मौविन गोडिन्हो

मौविन, गोवा के दाबोलिम से सात बार विधायक रह चुके हैं. वो कैथोलिक समुदाय से आने वाले मंत्री हैं. 

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: नाना पाटेकर ने विधु विनोद, भंसाली से लड़ाई, तिरंगा, राज कुमार और तनुश्री पर सब बता दिया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement