The Lallantop
Advertisement

ये 'कारपेंटर्स' कौन हैं, जिनका ज़िक्र एम.एम. कीरवानी ने 'नाटु नाटु' के लिए ऑस्कर जीतने के बाद स्टेज से किया?

RRR के गाने 'नाटु नाटु' के लिए ऑस्कर जीतने के बाद एम.एम. कीरवानी एकदम इमोशनल हो गए. उन्होंने धुन में सबको थैंक यू बोला.

Advertisement
oscars 2023, mm keeravani, naatu naatu,
ऑस्कर 2023 के स्टेज पर लिरिक्स राइटर चंद्रबोस के साथ एम.एम. कीरवानी.
font-size
Small
Medium
Large
13 मार्च 2023 (Updated: 13 मार्च 2023, 15:04 IST)
Updated: 13 मार्च 2023 15:04 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

RRR के गाने Naatu Naatu के लिए MM. Keeravani ने Oscar जीता. इस अवॉर्ड को एक्सेप्ट करते हुए, उन्होंने जो स्पीच दी उस पर बड़ी चर्चा हो रही है. क्योंकि उन्होंने ये बातें गाते हुए की. जैसे वो गाना है- 'सब खाना खा के, दारु पी के चले गए. चले गए'.

Kate Hudson और Janelle Monáe बेस्ट साउंड कैटेगरी में अवॉर्ड प्रेज़ेंट करने के लिए स्टेज पर आईं. नॉमिनेशंस दिखाने के बाद अनाउंस किया गया कि 'नाटु नाटु' ने ये अवॉर्ड जीत लिया है. फिर इस गाने के म्यूज़िक डायरेक्टर एम.एम. कीरवानी और लिरिक्स राइटर चंद्र बोस स्टेज पर पहुंचे. उन्हें अवॉर्ड दिया गया. अवॉर्ड जीतने के बाद एक्सेप्टेंस स्पीच देने की प्रथा है. यहां एम.एम. कीरवानी एकदम इमोशनल हो गए. उन्होंने धुन में सबको थैंक यू बोला.

कीरवानी ने कहा-

''थैंक यू अकैडमी. मैं कारपेंटर्स को सुनकर बड़ा हुआ. और आज मैं यहां हूं. ऑस्कर पकड़े हुए. मेरी, राजामौली और मेरी फैमिली की सिर्फ एक ही इच्छा थी. वो ये कि RRR को इंडिया का हर गौरव प्राप्त करके हमें टॉप ऑफ द वर्ल्ड पर पहुंचाना है. थैंक यू कार्तिकेय और आप सबका भी ढेर सारा शुक्रिया.''

यहां कीरवानी ने जिस कारपेंटर्स का ज़िक्र किया, उसका मतलब बढ़ई नहीं है. ये एक म्यूज़िक डुओ था. यानी दो लोगों का ग्रुप जो गाने बनाता था. ये दो लोग थे कैरेन और रिचर्ड कारपेंटर. भाई-बहन थे. इन्होंने 70-80 के दशक में कई चार्टबस्टर गाने बनाए. इनमें 'क्लोज़ टु यू', 'टॉप ऑफ द वर्ल्ड', 'आई नीड टु बी इन लव' और 'वी हैव ओनली जस्ट बिगन' जैसे गाने शामिल हैं.

जहां तक बात रही एम.एम.कीरवानी की, तो उन्हें एम.एम. करीम के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने इसी नाम से हिंदी फिल्मों में म्यूज़िक दिया. वैसे वो तेलुगु फिल्मों के सबसे नामचीन संगीतकारों में गिने जाते हैं. 1990 में उन्होंने 'मनसु ममता' (Manasu Mamatha) नाम की फिल्म से अपना करियर शुरू किया. इसके बाद उन्होंने 'क्षणम क्षणम', 'लाति', 'साहसम', 'सुंदरकांड' जैसी तेलुगु फिल्मों में म्यूज़िक दिया. कीरवानी ने 1994 में महेश भट्ट की फिल्म 'क्रिमिनल' से अपना हिंदी सिनेमा डेब्यू किया.

इसके अलावा उन्होंने एस.एस. राजामौली की पिछली फिल्मों 'मर्यादा रमन्ना', 'ईगा', 'बाहुबली' के दोनों पार्ट और अब RRR के लिए म्यूज़िक कंपोज़ किया है. 

वीडियो: 'नाटु नाटु' ने ऑस्कर 2023 में लेडी गागा और रिहाना जैसों को हराकर जीता अवॉर्ड

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement