रमन राघव 2.0 का म्यूज़िक रिव्यू - सप्रेम!
रमन राघव 2.0. कोई सॉफ्टवेर नहीं, अनुराग कश्यप की अगली फ़िल्म. म्यूज़िक आ चुका है. हमने पोस्टमार्टम किया है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
अनुराग कश्यप की फ़िल्म. रमन राघव 2.0. आदतन एक डार्क फ़िल्म बनाई है. रमन राघव का बैकग्राउंड ऐसा है कि उसका नाम इंडिया के सबसे खौफ़नाक सीरियल किलर्स में से एक है. ऐसी कहानी अनुराग कश्यप पर और भी ज़्यादा फबती है. फिल्म में हैं नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और विकी कौशल. नवाज़ जो खुद कहते हैं कि वो सबसे अच्छा काम अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में करते हैं. फ़िल्म रिलीज़ होने को है 24 जून को.
रमन राघव का म्यूज़िक आया है. म्यूज़िक दिया है राम संपत ने. राम संपत जिन्हें हम जानते हैं सत्यमेव जयते के आखिर में आने वाले एक गाने से. वो हर बार वहां मौजूद रहते थे. 'ओ री चिरइय्या' लिखने वाले अगर स्वानंद किरकिरे थे तो उस गाने की म्यूज़िक देने वाले राम संपत ही थे. डेल्ही बेली के भाग डी.के. बोस के पीछे भी इन्हीं का दिमाग था. डेल्ही बेली के म्यूज़िक डायरेक्टर राम संपत ही थे. इनके खाते में तलाश का म्यूज़िक भी लिखा है. इस बार नम्बर है रमन राघव 2.0 का.
फिल्म के गानों को लिखा है वरुण ग्रोवर ने. वरुण ग्रोवर कश्यप की फिल्मों के गाने लिखते हैं तो लगता है कि कश्यप ने फिल्म उस गानों के लिए ही बनाई है. कश्यप की फिल्मों में बाकी हिंदी फिल्मों की तरह गाने नहीं दिखाए जाते हैं. चूंकि ये एक डार्क फिल्म है, इसमें गानों की गुंजाइश और भी कम हो जाती है. कम से कम इसमें हमें 3-4 मिनट तक फॉरेन लोकेशन पर पहाड़ों पर चढ़े हुए हीरो-हिरोइन नहीं ही दिखेंगे. यकीनन इस फिल्म के गाने भी गैंग्स ऑफ़ वासेपुर या देव-डी की तरह बैकग्राउंड में सुनाई देते रहेंगे.
इधर है रमन राघव 2.0 की म्यूज़िक का पोस्टमार्टम.
क़त्ल-ए-आम"है सराफ़ा दिल का और ये, वक़्त बोहनी का हुआलाख की ये चीज़ साहब, कौड़ियों के दाम हैआपकी आंखों में वरना, आज कत्ल-ए-आम है"ये गाना ऐसे आता है जैसे करंट लगा हो. इसमें वो बेस है जो 'सुल्तान' की 'बेबी' को पसंद है. इलेक्ट्रॉनिक म्यूज़िक, जिसे आवाज़ तेज़ करके ही सुना जाना चाहिए. गाने का पूरा फ़ील डार्क रक्खा गया है और आवाज़ सोना महापात्रा की है. सोना उन सिंगर्स में से हैं जो अपनी आवाज़ से ही गाने को डार्क या रोमांटिक मूड दे सकती हैं. पूरे गाने का जूस है 'कत्ल-ए-आम' में. गाने के दौरान गूंजता रहता है. किसी नारे जैसा. मानो रमन और राघव से इंट्रोड्यूस करवा रहा हो. वासेपुर में डब्स्टेप लाने के बाद ये एक और एक्सपेरिमेंट है अनुराग का. बेहूदा
"एक धक्का और दे, सारे धागे तोड़ देपीने के पानी में, ज़हर की नाली छोड़ देअपने ही अक्स की आ गर्दन तू घोंट देजा दिन के चेहरे पे काली रातें पोत दे."ये गाना इस फ़िल्म का ब्लड सैम्पल है. ब्लड सैम्पल से शरीर के इतिहास और भूगोल के बारे में पता लगाया जा सकता है. ये वही गाना है. कानों में 'तेरी खाल में रेंगें कीड़े, तू सच्चा बेहूदा' जाते ही आप तिलमिला उठते हैं. प्यार, प्यार और प्यार की आदत लगा देने वाले फ़िल्मी गानों के बीच ये गाना हंसिया मालूम देता है. आपने इसे छुआ नहीं कि खून निकाल देगा. आवाज़ है नयनतारा भटकल की. कई टीवी विज्ञापनों और एनएच10 के एक गाने में अपनी आवाज़ देने के बाद उन्हें राम संपत ने इस गाने के लिए चुना. एक बहुत ही अलसाई सी आवाज़, डार्क म्यूज़िक में आपको एक बेहद बेहूदा इंसान के वजूद के बारे में बताया जा रहा है. और आप बंधते चले जाते हैं. आप मुट्ठियां भींचना शुरू करते हैं और खुद-ब-खुद दांत पीसने लगते हैं. ये सारा कमाल वरुण ग्रोवर के काटने दौड़ते शब्द और नयनतारा की आवाज़ का जादू है. पानी का रास्ता
"आसमां, इतना सारा था आसमांमिट गया कच्चे ख्वाब सारात ने मेरा दिन खाया..."फ़िल्म का एक और निराशा से भरा गाना. सिद्धार्थ बसरूर की आवाज़ में. किसी के सब कुछ लुट जाने की कहानी सुनाते हुए. कानों में चुप-चाप चीखने की कोशिश करते हुए. बाकी गानों की तरह इस गाने में भी इलेक्ट्रॉनिक म्यूज़िक की भरमार है. पानी का रास्ता गाना एक आदर्श राम संपत म्यूज़िक का प्रूफ देता है. राघव थीम फिल्म में अभी तक क्लियर नहीं है कि रमन कौन है और राघव कौन. लिहाज़ा ये कहना भी मुश्किल होगा कि आखिर ये थीम किसकी है. नवाज़ की या विकी कौशल की? फ़िल्म के प्रोमो और उसमें दिखाई लाइफ़स्टाइल के हिसाब से ये थीम मुझे विकी कौशल की लगती है. और इससे ये भी निशाना लगा सकता हूं कि राघव नाम है विकी का और रमन नवाज़ का. खैर, इस गाने में शब्द नहीं है. या ये कहें कि इस गाने को शब्दों की ज़रुरत नहीं है. ये सिर्फ़ इलेक्ट्रो म्यूज़िक से लबालब एक पीस है जो आपको मिनट भर में गुस्से से भर सकता है. आपकी ताकत एक जगह केन्द्रित कर आपसे कुछ भी करवा सकता है. इस पीस में एक ताकत है जो आपको ट्रांसफर होती मालूम देती है. ड्रग्स, सेक्स और बन्दूक से लैस राघव को इसी ताकत के मद में देखा गया है. क़त्ल-ए-आम (अनप्लग्ड)
"सब सुनाते हैं कि हमने हक़ ही क्यूं तुमको दिया?जानेजां खुद ही बताएं, ये कोई इल्ज़ाम है?आपकी आंखों में वरना आज कत्ल-ए-आम है"गाना वही है. बोल भी वही. आवाज़ भी वही. बस मूड अलग है. तीखी सी गिटार की धुन पर अकूस्टिक सेटिंग में गाने का दूसरा वर्ज़न एक ही लिरिक्स होने के बावजूद पूरी तरह से दूसरे मायने देता है. पहला वाला जहां आपको एक तेज़ चलती सड़क पर उलटे डायरेक्शन में आते ट्रैफिक के सामने दौड़ लगाता हुआ मालूम देता है. वहीं ये अनप्लग्ड वर्ज़न आपको किसी शांत बीच पर हाथ में एक बियर की बोतल पकड़े चिल करने को भेज देता है.
कुल मिलाकर फ़िल्म में गाने निराशा, गुस्से और विनाश करने की ताकत से भर देने वाले गाने हैं. शायद दो साइकोपाथ्स के आपस में टकराने कहानी यही चाहती थी. हालांकि ये सभी अभी अनुमान ही हैं. असली पर्दा फिल्म के पर्दे पर आने के बाद खुलेगा. सप्रेम! https://www.youtube.com/watch?v=Ixa5beTfpUE