The Lallantop
Advertisement

साउथ के इस बुलंद डायरेक्टर के साथ फिल्म करेंगे मोहनलाल!

इनकी फिल्म को एक बार इंडिया की तरफ से ऑस्कर भी भेजा गया था.

Advertisement
mohanlal-lijo-jose-pellissery-movie
मोहनलाल की पिछली कुछ फिल्में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई.
pic
यमन
26 अक्तूबर 2022 (Updated: 26 अक्तूबर 2022, 07:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मोहनलाल. इंडियन सिनेमा के दिग्गज एक्टर. खासकर, मलयालम सिनेमा में इनका कद बहुत ऊंचा है. 18 साल की उम्र में पहली बार 1978 में डेब्यू किया. जिसके बाद अब तक करीब 350 से ज़्यादा फिल्में कर चुके हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से इनकी फिल्में लगातार निराशाजनक ढंग से परफॉर्म कर रही हैं. कमर्शियल और क्रिटिकल, दोनों पक्षों पर खरा नहीं उतर पा रही. लेकिन अब ये मोमेंटम बदलता दिख रहा है. क्योंकि हाल ही में मोहनलाल ने अपनी नई फिल्म अनाउंस की है. 

25 अक्टूबर 2022 को अपने सोशल मीडिया पर बताया कि वो अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए लिज़ो जोस पेल्लीसरी के साथ काम करेंगे. लिज़ो ‘चुरुली’ और ‘अंगामाली डायरीज़’ जैसी फिल्में बना चुके हैं. 2021 में होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए लिज़ो की फिल्म ‘जलीकट्टू’ को इंडिया की तरफ से भेजा गया था. लिज़ो और मोहनलाल की इस नई फिल्म को लेकर टीम ने कोई डिटेल्स रिलीज़ नहीं किए. हालांकि पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी. जिसकी शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. रिपोर्ट में लिखा गया कि वो फिल्म में एक रेसलर बनेंगे. जिसका नाम होगा चेमबोतू साइमन. ये किसी की बायोपिक नहीं है और पूरी तरह काल्पनिक कहानी है. 

केरल, राजस्थान और आंध्रप्रदेश में फिल्म को शूट किया जाएगा. लिज़ो की फिल्म पर काम करने के बाद मोहनलाल 2019 में आई ‘लुसिफर’ के सीक्वल पर काम करेंगे. हाल ही में रिलीज़ हुई चिरंजीवी की फिल्म ‘गॉडफादर’ इसी ‘लुसिफर’ का रीमेक थी. मीडिया रिपोर्ट्स में मोहनलाल के आगामी प्रोजेक्ट्स में एक और नाम बताया जा रहा है. OTT एक्सपोज़र के बाद हिंदी पट्टी की जनता का गैर हिंदी सिनेमा के प्रति नया इंट्रेस्ट जागा है. ज़मीन से जुड़े मलयालम सिनेमा को नए तरह से डिस्कवर कर पाएं हैं. लोग मलयालम सिनेमा को एक्सप्लोर करने के लिए कुछ फिल्में रिकमेंड करते हैं. उन सभी की लिस्ट में ‘कुंबलंगी नाइट्स’ का नाम कॉमन रहता है. खबर ये है कि इसी ‘कुंबलंगी नाइट्स’ के मेकर्स भी मोहनलाल के साथ कोई प्रोजेक्ट प्लान कर रहे हैं.               

मोहनलाल के साथ काम शुरू करने से पहले लिज़ो ने मलयालम सिनेमा के एक और दिग्गज के साथ फिल्म पूरी की है. उन्होंने मामूटी के साथ Nanpakal Nerathu Mayakkam नाम की फिल्म पूरी की है. अभी फिल्म पर पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है और जल्द ही इसे रिलीज़ क्या जाएगा.     

वीडियो: ऋषभ शेट्टी इंटरव्यू

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement