The Lallantop
Advertisement

ट्विटर पर बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड हुआ, आमिर के फेवर में उतर आए सेलेब्स

ट्विटर पर आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को न देखने की अपील की जा रही थी.

Advertisement
Aamir Khan
आमिर सिंह की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' टॉम हैंक्स की फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.
font-size
Small
Medium
Large
3 अगस्त 2022 (Updated: 3 अगस्त 2022, 17:48 IST)
Updated: 3 अगस्त 2022 17:48 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर इन दिनों फिल्मों का बहिष्कार करना फैशन सा हो गया है. ट्विटर पर अक्सर बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड होता हुआ दिख जाता है. जब भी कोई नई फिल्म आती है तो उसके बॉयकॉट की रट लगने लगती है. बीते दिनों आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' को बॉयकॉट करने का ट्रेंड चला. फिर अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' को बॉयकॉट करने का ट्रेंड चला. अब इसी बॉयकॉट कल्चर पर इंडस्ट्री के लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है.

मिलिंद सोमण ने ट्वीट किया,

Trolls can't stop a good film.

मतलब

''ट्रोल्स किसी भी अच्छी फिल्म को सफल होने से रोक नहीं सकते.''

'रामलीला', 'हेट स्टोरी', 'कमांडो 3' जैसी फिल्मों में दिखने वाले एक्टर गुलशन देवैया ने भी ट्वीट किया. लिखा, 

Boycott is the cancel culture of a side that is opposed to cancel culture.

बॉयकॉट उन लोगों का कैंसिल कल्चर है, जो अमूमन में कैंसिल कल्चर का विरोध करने की बात करते हैं.

 

'रईस' और 'परज़ानिया' जैसी फिल्मों के के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने भी इस पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा,

''एक फिल्म को सिर्फ इसलिए ट्रोल करना क्योंकि उसके कास्ट या क्रू मेंबर्स की सोच आपसे नहीं मिलती, ये बाकी सैकड़ों लोगों के साथ अन्याय है जिन्होंने फिल्म बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. उनकी उम्मीदें होती हैं कि फिल्म सफल हो ताकि उनके सपने साकार हो जाएं. ज़रा सोचिए इसपर.''

'लाल सिंह चड्ढा' की लीड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी बॉयकॉट कल्चर पर बात की. कहा,

''बहुत सारे प्लेटफॉर्म हैं. सबके पास अपनी राय है. तो अब अगर ऐसा हो रहा है तो आपको कुछ बातों को नज़रअंदाज़ करना सीखना होगा. नहीं तो अपनी ज़िंदगी जीना मुश्किल हो जाएगा. इसी वजह से मैं इन सब को सीरियसली नहीं लेती.''

आमिर खान ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया. कहा,

''मुझे ये सोचकर बुरा लगता है कि जो लोग ये सारी बातें कह रहे हैं, क्या उन्हें दिल से लगता है कि मुझे इंडिया पसंद नहीं. हो सकता है कि उन्हें ऐसा लगता हो. मगर ये सही नहीं है. ये बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि कुछ लोग ऐसा सोचते हैं. मगर असल में ऐसा नहीं है. प्लीज़ मेरी फिल्म को बॉयकॉट न करें. प्लीज़ मेरी फिल्म देखें.''  

बीते दिनों अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' की राइटर कनिका ढिल्लों के पुराने ट्वीट खंगाल कर लोगों ने बॉयकॉट रक्षाबंधन ट्रेंड चलाया था. जबकि उन ट्वीट्स का फिल्म से कोई लेना-देना ही नहीं था. आमिर और अक्षय की फिल्में 11 अगस्त को रिलीज़ हो रही हैं. 

दी सिनेमा शो: रणवीर-आलिया की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग पूरी

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement