The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Masti and Dhamaal director indra kumar recalls underestimating Shahrukh Khan for his during his dull phase

" 'पठान' और 'जवान' में एक्शन कर के शाहरुख़ ने मुझे गलत साबित कर दिया"

डायरेक्टर इंद्र कुमार ने कहा, "शाहरुख़ खान कई सालों तक किंग ऑफ़ रोमांस रहे. अपनी फिल्में चलाने के लिए वो जो कर सकते थे, उन्होंने किया."

Advertisement
शाहरुख़
शाहरुख़ की कमबैक फिल्म 'पठान' ने दुनियाभर से 1055 करोड़ रुपये की कमाई की है.
pic
गरिमा बुधानी
3 जुलाई 2024 (Published: 06:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रितेश-सोनाक्षी की 'काकुड़ा' का ट्रेलर आया, जापान में रिलीज़ होगी शाहरुख़ की 'जवान', 'बेबी जॉन' में सलमान खान का स्पेशल अपीयरेंस. सिनेमा से जुड़ी तमाम ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. एरियाना ग्रैंडे की 'विकेड' की रिलीज़ डेट बदली

एरियाना ग्रैंडे की फिल्म 'विकेड' की रिलीज़ डेट बदल गई है. पहले ये फिल्म 27 नवंबर को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड थी. लेकिन अब फिल्म को 5 दिन पहले यानी 22 नवंबर को रिलीज़ किया जाएगा. बताया जा रहा है कि ऐसा एनिमेटेड फिल्म 'मोआना 2' के साथ क्लैश से बचने के लिए किया गया है. फिल्म को जोन एम. चू ने डायरेक्ट किया है.

2. RIP में बेन एफ्लेक और मैट डेमन

मैट डेमन और बेन एफ्लेक नेटफ्लिक्स की आगामी फिल्म RIP में एक बार फिर साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे. ये एक थ्रिलर फिल्म होगी. फिल्म को जो कार्नाहैन डायरेक्ट करेंगे. जल्द ही फिल्म का शूट शुरू होगा.

3. रितेश-सोनाक्षी की 'काकुड़ा' का ट्रेलर आया

रितेश देशमुख और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'काकुड़ा' का ट्रेलर आ गया है. ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. फिल्म 12 जुलाई को ज़ी 5 पर रिलीज़ होगी. फिल्म को 'मुंज्या' फेम आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है.

4. "शाहरुख़ को खुद को दोबारा ढूंढना पड़ा"- इंद्र कुमार

'दिल', 'मस्ती' और 'धमाल' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर इंद्र कुमार ने अर्जुन मिरानी के पॉडकास्ट पर शाहरुख़ खान और उनके करियर के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगा था कि फ्लॉप रोमांटिक कॉमेडी फिल्में करने के बाद शाहरुख़ सही तरह से एक्शन कर पाएंगे. मैंने उनकी एक्शन करने की क्षमता को कमतर आंका. वो कई सालों तक किंग ऑफ़ रोमांस रहे. अपनी फिल्में चलाने के लिए वो जो कर सकते थे, उन्होंने किया. वो बौने आदमी तक बन गए." उन्होंने आगे कहा, "मुझे याद है उस दौरान जब मैं उनसे बात करता था, तो वो कहते थे, इंदु जी, मुझे एक्शन फिल्म करनी है. कुछ वैसा काम करवाइए . मैं सोचता था, मैं इस आदमी से एक्शन कैसे करवाऊंगा! लेकिन उन्होंने मुझे गलत साबित कर दिया."

5. जापान में रिलीज़ होगी शाहरुख़ की 'जवान'

शाहरुख़ खान की फिल्म 'जवान' जापान में रिलीज़ के लिए तैयार है. फिल्म 29 नवंबर को वहां के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म के टिकट्स की अडवांस बुकिंग 5 जुलाई से शुरू हो जाएगी. 'जवान' को एटली ने डायरेक्ट किया था. फिल्म ने दुनियाभर से 1160 करोड़ रुपये की कमाई की है. जो कि जापान रिलीज़ के बाद थोड़ी और ऊपर जाएगी.

6. 'बेबी जॉन' में सलमान खान का स्पेशल अपीयरेंस

पीपिंग मून में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' में सलमान खान का स्पेशल अपीयरेंस होने वाला है. सलमान खान ने इसके लिए हां भी कर दी है. सलमान फिल्म के एक मासी एक्शन सीक्वेंस में नज़र आएंगे. जिसके लिए वो अगस्त में शूट शुरू कर सकते हैं. 'बेबी जॉन' को एटली प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर कालीस हैं.

 

वीडियो: दी सिनेमा शो: लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, देवदास की स्क्रीनिंग होगी

Advertisement