The Lallantop
Advertisement

'मन्नत से मेरे लिए भी मंगवाया खाना, शाहरुख की तरह आर्यन भी...', मनोज पाहवा ने शेयर की 'स्टारडम' के सेट की बातें

Manoj Pahwa आर्यन खान की सीरीज़ Stardom में अहम रोल में दिखेंगे. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि आर्यन के ऊपर भी पिता Shah Rukh Khan की तरह काम करने की धुन सवार रहती है.

Advertisement
Manoj Pahwa,  Aryan Khan, Shah Rukh Khan
मनोज पाहवा ने आर्यन खान की सीरीज़ 'स्टारडम' में काम किया है.
pic
शशांक
24 अगस्त 2024 (Updated: 24 अगस्त 2024, 07:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Manoj Pahwa. फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम. उन्होंने साल 2000 में आई Shah Rukh Khan की फिल्म Josh में काम किया था. अब वो शाहरुख के बेटे Aryan Khan की सीरीज़ Stardom में नज़र आने वाले हैं. वो इसमें एक अहम रोल में दिखेंगे. मनोज ने एक इटंरव्यू में शाहरुख और आर्यन खान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है. साथ ही, उन्होंने आर्यन को शाहरुख की तरह ही मेहनती बताया है.

मनोज ने Hindi Rush से बातचीत की. उनसे शाहरुख और आर्यन के बीच समानता और वर्किंग स्टाइल के बारे में पूछा गया. जवाब में मनोज ने कहा, 

"मैं जानता हूं कि जरूरत पड़ने पर शाहरुख खान दिन में 18-20 घंटे काम करते हैं. उनके ऊपर काम की धुन सवार रहती है. और मैंने आर्यन को भी इसी तरह काम करते हुए देखा है. वो (शाहरुख) आज भी खान साहब हैं क्योंकि उनमें खान साहब (किंग खान) बनने की खूबी है. अगर आप उनके साथ काम कर रहे हैं, या फिर उनके सामने सिर्फ खड़े हैं. तब भी शाहरुख पूरे दिल से आपका सम्मान करेंगे और आपको प्यार करेंगे. शाहरुख आपको ऐसा महसूस करवाएंगे कि वो आपको वर्षों से जानते हैं. अगर आप उनके ऑफिस जाएंगे, तो वो आपको गेट तक छोड़ने आते हैं. मेरा मानना है कि आर्यन भी वैसे ही हैं. वो भी सभी का खयाल रखते हैं."

मनोज ने बातचीत में आगे कहा, 

"शाहरुख भी स्टारडम के सेट पर आए थे. वो जब सेट पर आते, तो हमारा हाल-चाल पूछते. और वो ये भी जानना चाहते कि प्रोडक्शन हमारा अच्छी तरह से खयाल रख रहा है या नहीं. सीरीज़ का क्लाइमैक्स 2-3 एक्स्ट्रा यूनिट के साथ बड़े स्केल में शूट किया जा रहा था. उनके साथ उन्होंने (शाहरुख) ने कुछ शॉट भी लिए."

मनोज ने बताया,

"मैंने देखा कि आर्यन के लिए सेट पर मन्नत (शाहरुख खान का बंगला) से खाना आता था. मैंने उनसे कहा कि मुझे भी ये चाहिए. तब उन्होंने मेरे लिए खाना मंगवाना शुरू कर दिया. मैं अपनी पत्नी सीमा (पहवा) से कहता था कि मैंने शाहरुख के घर का खाना खाया है. इसे उनके स्पेशल शेफ बनाते हैं. हम सेट पर चिकन रोल वगैरह खाते थे. वो एक खास एहसास था."

बात करें ‘स्टारडम’ सीरीज़ की,तो ये 6 एपिसोड की होगी. इसे आर्यन ने ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ फेम बिलाल सिद्दीकी के साथ मिलकर लिखा है. आर्यन सारे एपिसोड्स को खुद ही डायरेक्ट कर रहे हैं. वो सीरीज़ के शो रनर भी हैं. बेसिकली शो रनर वो होता है, जो प्रोजेक्ट के साथ शुरुआत से लेकर अंत तक जुड़ा हो. उसे आइडिया आता है. वो खुद से या किसी और से उसे लिखवाता है. उसे डायरेक्ट करवाता है. उसके बाद जब तक शो एडिट होकर किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म तक ना पहुंच जाए, तब तक उसके साथ बना रहता है. 

रणवीर सिंह और करण जौहर ने भी इस सीरीज़ में कैमियो किया है. रिपोर्ट्स में बताया गया कि दोनों ने एक बड़े स्केल का पार्टी सीक्वेंस शूट किया है. उनके अलावा बॉबी देओल ने सीरीज़ में अहम किरदार निभाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘स्टारडम’ को 2024 के अंत में रिलीज़ किया जाएगा. 

वीडियो: 'शाहरुख खान की बात सुन राज़ी...', तापसी पन्नू ने पेड प्रमोशन को लेकर ये कहा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement