The Lallantop
Advertisement

100 रुपए में देख सकेंगे मणिरत्नम की बिग बजट फिल्म 'पीएस-1'?

फिल्ममेकर मणिरत्नम ने मुंबई के मल्टीप्लेक्स चेन्स के मालिकों से मुलाकात की.

Advertisement
PS-1
पीएस-1 फिल्म में कार्थी और तृष्णा.
pic
मेघना
27 सितंबर 2022 (Updated: 27 सितंबर 2022, 02:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों का डेली बुलेटिन एक साथ-एक जगह पर पढ़ सकते हैं. नीचे पढ़िए आज की फिल्मी दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरें.

# रायन रेनॉल्ड्स की फिल्म 'स्पिरिटेड' 18 नवंबर को होगी रिलीज़

'रेड नोटिस', 'डेडपूल' फेम एक्टर रायन रेनॉल्ड्स जल्द ही विल फेरेल के साथ कॉमेडी फिल्म 'स्पिरिटेड' में दिखाई देने वाले हैं. इसे यूएएस में 11 नवंबर को रिलीज़ किया जाएगा. 

इसे 18 नवंबर से एप्पल टीवी प्लस पर देख सकेंगे.  

# नेटफ्लिक्स की सीरीज़ 'द वॉचर' 13 अक्टूबर को होगी प्रीमियर

नेटफ्लिक्स की हॉरर सीरीज़ 'द वॉचर' की रिलीज़ डेट आ गई. कहानी एक ऐसे कपल की है जो नए घर में शिफ्ट हुए हैं. मगर कुछ दिनों बाद उस घर में उनके साथ डरावनी चीज़ें होने लगती हैं. 

 

Jennifer Coolidge, Bobby Cannavale और Mia Farrow के इस शो को 13 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.

# अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र 2' में देव का रोल करेंगे ऋतिक रोशन?

अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र 2' में देव के किरदार को लेकर काफी बज़ है. लोग अंदाज़ा लगा रहे हैं कि इस रोल में रणवीर सिंह या ऋतिक रोशन हो सकते हैं. रिसेंटली 'विक्रम-वेधा' के प्रमोशन के दौरान ऋतिक ने इस रोल पर बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो देव के रोल में दिखाई देंगे तो उन्होंने कहा,

''अभी तो कुछ नहीं हो रहा है. 'विक्रम-वेधा' के बाद मैं 'फाइटर' की शूटिंग शुरू करूंगा और इसके बाद उम्मीद है कि दूसरे प्रोजेक्ट्स पर काम करूंगा, उन्हीं पर, जिनकी आप बात कर रहे हैं.''

# 'पीएस-1' का टिकट प्राइज़ 100 रुपए करने के लिए मणिरत्नम की अपील

फिल्ममेकर मणिरत्नम ने मुंबई के मल्टीप्लेक्स चेन्स के मालिकों से मुलाकात की. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मणि चाहते हैं कि उनकी बिग बजट फिल्म 'पीएस -1' के टिकट्स कस्टमर्स को सिर्फ 100-100 रुपए में दिए जाएं. अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है कि मल्टीप्लेक्स ओनर्स ने उनकी इस अपील को माना है या नहीं. रिपोर्ट्स हैं कि सारे ओनर्स इस बात के लिए राज़ी हो गए हैं. जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट भी की जाएगी. 'पीएस -1', 30 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज़ हो रही है.

# नॉर्थ और साउथ फिल्मों की डिबेट पर एश्वर्या राय बच्चन ने बयान दिया

'पीएस-1' के प्रमोशन के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन ने साउथ और नॉर्थ फिल्म्स की डिबेट पर बात की. उन्होंने कहा,

''ये बहुत अच्छा वक्त है जब हम, आर्टिस्ट और सिनेमा को देखने का नज़रिया बदल रहे हैं. मुझे लगता है ये बहुत अच्छा समय है कि सिनेमा के लिए लोगों की पुरानी स्टीरियोटाइप सोच बदल रही है और सारे बैरियर्स टूट रहे हैं. अब लोग सिनेमा को नेशनल लेवल पर देख रहे हैं. इनफैक्ट, लोग अब देश के हर हिस्से का सिनेमा देखना चाहते हैं.''

# 'रईस' प्रमोशन के दौरान हुई मौत के केस में शाहरुख को राहत

सुप्रीम कोर्ट ने 26 सितंबर को शाहरुख खान के खिलाफ दर्ज हुए एक केस को खारिज कर दिया. मामला 2017 का है जब शाहरुख की फिल्म 'रईस' आयी थी. इसी के प्रमोशन के वक्त गुजरात के वडोदरा रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची थी और एक शख्स की हार्ट अटैक से जान चली गई थी. हाई कोर्ट ने केस खारिज करते हुए कहा कि सेलेब्रिटी को भी दूसरे नागरिकों की तरह बराबर का अधिकार मिला हुआ है. उन्हें व्यापक तौर पर किसी भी बात के लिए ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.

# बोमन ईरानी-विधु विनोद की फिल्म में दिखेंगे विक्रांत मेसी

विक्रांत मेसी ने जल्द ही बोमन ईरानी की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म में दिखाई देंगे. इस फिल्म का टाइटल फिलहाल नहीं रखा गया है. मूवी की स्क्रिप्ट विक्रांत को पसंद आ गई है. इसके अलावा वो विधु विनोद चोपड़ा की साइकोलॉजिकल-थ्रिलर फिल्म में भी दिखाई देंगे. सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही ये फिल्में फ्लोर पर आ जाएगी. 

वीडियो: राजामौली ने बताया, RRR को ऑस्कर मिला तो क्या करेंगे?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement