The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • mallika sherawat recalls she was shamed for murder song emraan hashmi bollywood news

मल्लिका ने बताया 'भीगे होठ तेरे' के बाद टीवी पर एंकर ने बोला- "आपको शर्म नहीं आती"

Mallika Sherawat ने बताया, Murder के गाने 'भीगे होंठ' के लिए बहुत शर्मिंदा हुई थीं.

Advertisement
Mallika
मल्लिका शेरावत ने 'वेलकम' फिल्म पर भी बात की.
pic
मेघना
14 अक्तूबर 2024 (Updated: 14 अक्तूबर 2024, 06:24 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2004 में एक फिल्म आई थी. Mallika Sherawat और Emraan Hashmi की फिल्म Murder. उस ज़माने की सबसे बोल्ड फिल्म. जिसके गाने 'भीगे होंठ तेरे' ने सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोरीं थीं. अब रिसेंटली मल्लिका ने बताया कि इस गाने की वजह से उन्हें बहुत शर्मिंदा किया गया. नेशनल टेलीविज़न पर उनकी बेइज़्जती की गई.

मल्लिका हाल ही में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' में नज़र आई हैं. इसी के प्रमोशन के लिए वो Ranveer Show पर पहुंची थीं. जहां उन्होंने मर्डर फिल्म और फिल्म रिलीज़ के बाद इसको मिले रिस्पॉन्स को लेकर चर्चा की. मल्लिका ने कहा कि जिस वक्त इस फिल्म का गाना 'भीगे होंठ तेरे' आया इसने बवाल मचा दिया. मल्लिका कहती हैं -

''आप जानते हैं इस गाने ने रिलीज़ के वक्त बवाल मचा दिया था. इस गाने के बोल की वजह मैं कितनी शर्मिंदा हुई थी. मैं उस वक्त महेश भट्ट के साथ एक टीवी चैनल पर गई थी. इंटरव्यू के लिए, उस चैनल का नाम मुझे याद नहीं. वहां एक न्यूज़ एंकर थे. जो मेरे सामने इसी गाने के लिरिक्स पढ़ने लगे. वो बार-बार प्यार जैसे शब्दों पर फोकस कर रहे थे. फिर उन्होंने मुझसे पूछा, आपको शर्म नहीं आई.''

मल्लिका ने बताया,  

''मैंने उन्हें डायरेक्टली बोल दिया, नहीं मुझे बिल्कुल शर्म नहीं आई. मुझे मज़ा आया. वो अचम्भे में थे कि कैसे कोई लड़की उनके सामने ऐसी बातें कर सकती है. मैं बहुत ओपन थी उस बारे में. आप सोचिए इस फिल्म का कितना गहरा प्रभाव था.''

मल्लिका ने फिल्म के रिलीज़ हो जाने के बाद की भी बात की. कहा,

''मुझे इसे लेकर कोई खराब फीलिंग नहीं आती. ये फिल्म बहुत अच्छी चली. उसमें बहुत ज़्यादा ऑब्जेक्टिफिकेशन था तो क्या हुआ, किस चीज़ में नहीं होता. हमने उसपर फोकस नहीं किया. हमने अच्छी चीज़ों पर फोकस किया. जैसे जनता का प्यार और फैन्स का प्यार जो मुझे मिला.''

इसी इंटरव्यू में मल्लिका ने 'वेलकम' फिल्म पर भी बात की. कहा कि अनिल कपूर और नाना पाटेकर सेट पर उनका अटेंशन पाने के लिए झगड़ते रहते थे. ख़ैर, मल्लिका हाल में विकी विद्या का वो वाला वीडियो में दिखाई दी है. जिसमें उनके रोल को खूब पसंद किया जा रहा है. 

वीडियो: मल्लिका शेरावत ने मीडिया के बारे में शिकायत करते हुए न्यूड सीन को लेकर बड़ी बात कही

Advertisement