The Lallantop
Advertisement

'गुंटूर कारम' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन तबाही मचाई, फिर धड़ाम से नीचे आ गिरी

Mahesh Babu की Guntur Kaaram को साल 2024 की पहली सबसे बड़ी ओपनिंग मिली थी. उसके अगले दिन कलेक्शन इतना गिरा कि मेकर्स चैन से सो नहीं पाएंगे.

Advertisement
mahesh babu guntur kaaram collection
'गुंटूर कारम' की टक्कर 'कैप्टन मिलर' और 'सैंधव' जैसी फिल्मों के साथ है.
pic
यमन
14 जनवरी 2024 (Updated: 14 जनवरी 2024, 07:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Mahesh Babu की फिल्म Guntur Kaaram को साल 2024 की पहली सबसे बड़ी ओपनिंग मिली. ट्रेड रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया गया था कि फिल्म पहले दिन 40-50 करोड़ के बीच खुलेगी. फिल्म ने करीब 52 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk की मानें तो ‘गुंटूर कारम’ के ओपनिंग डे का नेट कलेक्शन 41.3 करोड़ रुपए था. हालांकि दूसरे ही दिन झट से वक्त, जज़्बात और हालात, सब बदल गए. फिल्म की कमाई में करीब 67% की भारी गिरावट देखने को मिली. 

यह भी पढिए - महेश बाबू ने बॉक्स ऑफिस फतेह कर लिया, साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग 'गुंटूर कारम' के नाम

कायदे से ऐसा होता है कि बड़ी फिल्में शनिवार और रविवार के छुट्टी वाले दिन उठना शुरू करती है. लेकिन ‘गुंटूर कारम’ के साथ उल्टा हुआ. फिल्म दूसरे दिन 13.55 करोड़ रुपए ही जोड़ पाई. मुमकिन है कि पहले दिन महेश बाबू की स्टार पावर के चलते सिनेमाघर भरे हों. ऊपर से फैन्स में भी उत्साह रहता है. मगर दूसरे दिन हवा ठंडी होने लगी. इस रिस्पॉन्स का सीधा ताल्लुक फिल्म के वर्ड ऑफ माउथ से भी हो सकता है. जनता की राय से बड़ी कोई मार्केटिंग नहीं. रिलीज़ के बाद से ही ‘गुंटूर कारम’ को पॉज़िटिव रिव्यूज़ नहीं मिल रहे हैं. 

मेकर्स हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं कि फिल्म को लेकर बज़ बना रहे. 13 जनवरी को शाहरुख खान ने भी फिल्म के लिए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा,

‘गुंटूर कारम’ के लिए उत्सुक हूं मेरे दोस्त, महेश बाबू. एक्शन, इमोशन और मास से भरी राइड होने वाली है. 

महेश बाबू ने शाहरुख का शुक्रिया अदा किया. ‘गुंटूर कारम’ के मेकर्स हिंदी बेल्ट में फिल्म की हवा बनाना चाहते हैं. मुमकिन है कि इसी वजह से शाहरुख ने ट्वीट किया. ताकि हिंदी भाषी ऑडियंस के बीच फिल्म पहुंच जाए. हिंदी बेल्ट में ‘गुंटूर कारम’ को ‘हनु-मैन’ से टक्कर मिल रही है. ‘गुंटूर कारम’ के विपरीत ‘हनु-मैन’ में कोई बड़ा स्टार नहीं. ये फिल्म पूरी तरह वर्ड ऑफ माउथ की वजह से चल रही है. बता दें कि ‘हनु-मैन’ ने पहले दिन करीब आठ करोड़ रुपए छापे. दूसरे दिन ये आंकड़ा बढ़कर 12 करोड़ तक चला गया. फिल्म को ऐसा ही रिस्पॉन्स मिलता रहा तो वीकेंड के बाद हिंदी बेल्ट में इसके शोज़ बढ़ाए जाने की संभावना है. ‘कांतारा’ और ‘कार्तिकेय 2’ जैसी छोटी बजट की फिल्में पहले ही दिखा चुकी हैं कि सिर्फ वर्ड ऑफ माउथ के चलते आप क्या कारनामा कर सकते हो. ‘हनु-मैन’ के मेकर्स भी अपनी फिल्म के लिए कुछ ऐसा ही करना चाहेंगे.                         
 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement