लोकेशन नहीं, स्क्रिप्ट की वजह से महेश बाबू ने रोका SSMB29 का शूट!
फिल्म का एक हिस्सा शूट होने के बाद महेश बाबू को उसमें स्पार्क कम लगा.

स्क्रिप्ट की वजह से रुका SSMB29 का शूट! Shahrukh Khan की King में Jackie Shroff के बेटे बनेंगे Raghav Juyal, Don 3 में कृति, मेकर्स ने किया कन्फर्म. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# स्क्रिप्ट की वजह से रुका SSMB29 का शूट!बीते दिनों खबर आई कि महेश बाबू और एसएस राजामौली की फिल्म SSMB29 का शूट इसकी लोकेशन की वजह से रुक गया है. अब डेकन क्रोनिकल ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि शूट रुकने की वजह लोकेशन नहीं बल्कि फिल्म की स्क्रिप्ट थी. दरअसल फिल्म के एक हिस्से का शूट होने के बाद वो महेश बाबू को पसंद तो आया लेकिन उन्हें उसमें तड़के की कमी लगी. जिसके चलते शूटिंग से ब्रेक लेकर इसके स्क्रीनप्ले पर काम करने का फैसला लिया गया.
# 'किंग' में जैकी श्रॉफ के बेटे बनेंगे राघवशाहरुख और सुहाना की फिल्म 'किंग' में राघव जुयाल भी काम कर रहे हैं. अब उनके रोल के बारे में जानकारी सामने आई है. बॉक्सऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक 'किंग' में राघव, जैकी श्रॉफ के बेटे के रोल में होंगे. फिल्म में उनका रोल छोटा लेकिन ज़रूरी होगा. एक हादसे में राघव के किरदार की मौत हो जाएगी और जैकी श्रॉफ के किरदार का मकसद होगा अपने बेटे की मौत का बदला लेना.
# राजामौली ने अपनी बेस्ट फिल्म बता दी!फिल्म 'जूनियर' के प्रमोशनल इवेंट में डायरेक्टर एसएस राजामौली से पूछा गया कि उनकी फिल्मोग्राफी में से उनकी फेवरेट फिल्म कौन सी है. ज़्यादातर लोग सोचेंगे कि उनका जवाब 'बाहुबली' ही होगा. लेकिन नहीं. उनका जवाब था 'ईगा'. ये एक मक्खी के बदले की कहानी है. ये 2012 में रिलीज़ हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया परफॉर्म किया था.
# 'डॉन 3' में कृति, मेकर्स ने किया कन्फर्मकियारा आडवाणी के 'डॉन 3' से अलग होने के बाद कृति सेनन के नाम की चर्चा चल रही थी. अब मेकर्स ने खुद इस बात को कन्फर्म कर दिया है. एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने बताया, "जनवरी 2026 में ये फिल्म फ्लोर पर जाएगी. रणवीर सिंह और कृति सेनन इसमें लीड रोल में होंगे." साथ ही ये भी बताया गया कि फिल्म में विलेन के रोल के लिए कई ए-लिस्ट एक्टर्स से बात चल रही है.
# फिर पोस्टपोन होगी प्रभास की ‘राजा साब’?प्रभास की 'द राजा साब' पिछले साल से खिसकती चली आ रही है. पहले इसे अप्रैल 2025 में रिलीज़ किया जाना था, फिर इसकी नई रिलीज़ डेट 05 दिसंबर, 2025 बताई गई. अब रिपोर्ट्स हैं कि इसकी रिलीज़ को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया गया है. बॉक्सऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक अब 'द राजा साब' को अगले साल पोंगल यानी जनवरी 2026 में रिलीज़ किया जाएगा.
# टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन होगी 'होमबाउंड'ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'होमबाउंड' इस साल के टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन होगी. इसे फेस्टिवल की गाला प्रेजेंटेशन कैटेगरी में दिखाया जाएगा. फिल्म को नीरज घेवान ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले 'होमबाउंड' कान फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई जा चुकी है.
वीडियो: एसएस राजमौली की SSMB29 में धाकड़ स्टंट करते नजर आएंगे महेश बाबू