The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Mahavatar Narsimha Surpasses Akshay Kumar Starrer Housefull 5, Becomes Years Third-Highest Hindi Grosser

'महावतार नरसिम्हा' ने अक्षय कुमार को पछाड़ा, बनी साल की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म

'महावतार नरसिम्हा' ने अक्षय कुमार के करियर की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' को भी पीछे छोड़ दिया.

Advertisement
mahavatar narsimha, akshay kumar, abhishek bachchan, riteish deshmukh,
'महावतार नरसिम्हा' देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेशन फिल्म है.
pic
शुभांजल
1 सितंबर 2025 (Published: 03:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

2025 में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. मगर दर्शकों को सबसे ज्यादा सरप्राइज Ashwin Kumar की Mahavatar Narsimha ने किया. ये भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली एनिमेशन फिल्म बन चुकी है. ऐसा करने के दौरान इसने Akshay Kumar के करियर की सबसे कमाऊ हिंदी Good Newwz को पीछे छोड़ दिया है.

सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, ‘महावतार नरसिम्हा’ ने रिलीज के 38वें दिन तक 316.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसमें से 183.45 करोड़ रुपये की कमाई हिंदी पट्टी से आई है. फिल्म ने सबसे ज्यादा कलेक्शन भी हिंदी वर्जन से ही किया है. ये एक ऐसा आंकड़ा है जो आज से पहले कोई भारतीय एनिमेशन फिल्म नहीं छू सकी. ऐसा करने के दौरान इसने कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया. इनमें अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' भी शामिल है. 'हाउसफुल 5' ने भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर 183.3 करोड़ का कलेक्शन किया था. वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में इसने अक्षय की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली 'गुड न्यूज' को भी पछाड़ दिया है. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 316 करोड़ रुपये कमाए थे. 

हालांकि यहां एक पेच है. अक्षय कुमार के करियर की हाइएस्ट ग्रोसिंग फिल्म है 2.0. वैसे तो ये पैन-इंडिया फिल्म थी. मगर प्राइमैरिली इसे तमिल भाषा में बनाया गया था. रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर 2.0 ने दुनियाभर से 691 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं फिल्म का नेट डोमेस्टिक कलेक्शन 407 करोड़ रुपए के आसपास रहा था. वहीं फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने लगभग 189 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया था. 

ख़ैर, 'महावतार नरसिम्हा' इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. 807.88 करोड़ रुपए की कमाई के साथ पहले नंबर पर है विकी कौशल की ‘छावा’. दूसरे पायदान पर है ‘सैयारा’, जिसने दुनियाभर से 564.84 करोड़ रुपए की कमाई की है.  

'महावतार नरसिम्हा' ने काफी पहले ही देश की सबसे कमाऊ एनिमेशन फिल्म होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. अब ये भारत की ऐसी एनिमेटेड फिल्म बन गई है, जिसने पहले 100 करोड़, फिर 200 करोड़ और अब 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ये एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसके आसपास अब तक कोई भारतीय एनिमेशन फिल्म नहीं पहुंच पाई है. इस आंकड़े तक पहुंचने के दौरान ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 'स्पाइडरमैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' (2023), 'इनक्रेडिबल्स 2' (2018) और ‘हनुमान’ (2005) जैसी कई अन्य एनिमेशन फिल्मों को पीछे छोड़ा.  

वीडियो: महावतार नरसिम्हा ने 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' का खेल बिगाड़ा

Advertisement