The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Mahavatar Narasimha Becomes First Indian Animation Film to Collect 200 Crore

'महावतार नरसिम्हा' ने कमाए 200 करोड़ रुपए, वो रिकॉर्ड बनाया, जिसके आसपास भी कोई नहीं पहुंचा

'महावतार नरसिम्हा' ने रिलीज के तीसरे वीकेंड पर भी भारत में 50 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया है.

Advertisement
mahavatar narsimha, spider man across the spider verse,
'महावतार नरसिम्हा' देश की पहली ऐसी एनिमेशन फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ और फिर 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा छुआ है.
pic
शुभांजल
11 अगस्त 2025 (Updated: 11 अगस्त 2025, 08:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ashwin Kumar की Mahavatar Narsimha ने बॉक्स ऑफिस पर तमाम रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. इसने देश की सबसे कमाऊ एनिमेशन फिल्म होने का रिकॉर्ड पहले ही अपने नाम कर लिया था. अब ये भारत की पहली एनिमेटेड फिल्म बन गई है, जिसने पहले 100 करोड़ और फिर 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ऐसा करने के दौरान इसने मार्वल और डिज्नी की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया.

इस फिल्म को KGF, 'सलार' और 'कांतारा' बनाने वाली होम्बाले फिल्म्स ने प्रेज़ेंट किया है. होम्बाले ने ही 11 अगस्त यानी फिल्म रिलीज के 18वें दिन इसके 200 करोड़ रुपए कमाने की जानकारी भी दी. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस पोस्ट में मेकर्स ने बताया कि 'महावतार नरसिम्हा' ने वर्ल्डवाइड 210 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

ये एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसके आसपास अब तक कोई भारतीय एनिमेशन फिल्म नहीं पहुंच पाई थी. इस आंकड़े तक पहुंचने के दौरान ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 'स्पाइडरमैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' (2023), 'इनक्रेडिबल्स 2' (2018) और ‘हनुमान’ (2005) को पीछे छोड़ दिया. हिंदुस्तान टाइम्स से हुई बातचीत में होम्बाले के को-फाउंडर चालुवे गौड़ा ने कहा,

"जब हमें ऐसा रिस्पॉन्स मिलता है, तो इससे ये पता चलता है कि इंडियन फिल्मों की भी अपनी अलग ऑडियंस है. यहां तक कि डिज़्नी की फिल्मों में काम करने वाले आर्टिस्ट ज्यादातर भारतीय ही होते हैं. हमारे पास टेक्निक और रिसोर्स तो पहले से थे. बस किसी को हिम्मत करके ये दिखाना था कि भारत में भारतीय एनिमेशन फिल्में भी सफल हो सकती हैं."

बता दें कि 25 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने पहले दिन 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. मगर उसके बाद इसने रुकने का नाम ही नहीं लिया. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रिलीज के तीसरे वीकेंड पर भी इसने 51.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. देशभर से इसने अबतक 172.39 करोड़ रुपये छाप डाले हैं. इस फिल्म की धुआंधार परफॉर्मेंस ने 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' जैसी बड़ी फिल्मों को भी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है.

वीडियो: बॉक्स ऑफिस पर महावतार नरसिम्हा ने कई फिल्मों की हालत खराब कर दी

Advertisement