The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra's Son tests Coronavirus Positive

मास्क नहीं पहनता, इसमें क्या है? कहने वाले मंत्री के बेटे को कोरोना हो गया

फिलहाल ग्वालियर स्थित घर पर होम आइसोलेशन में हैं.

Advertisement
बाएं से दाएं: इंदौर के इवेंट की तस्वीर, जिसमें नरोत्तम मिश्रा को छोड़कर हर कोई मास्क पहने दिख रहा है. नरोत्तम मिश्रा, अपने ऑफिस में. (फोटो- ट्विटर @drnarottammisra)
बाएं से दाएं: इंदौर के इवेंट की तस्वीर, जिसमें नरोत्तम मिश्रा को छोड़कर हर कोई मास्क पहने दिख रहा है. नरोत्तम मिश्रा, अपने ऑफिस में. (फोटो- ट्विटर @drnarottammisra)
pic
उमा
27 सितंबर 2020 (Updated: 28 सितंबर 2020, 12:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा. उनके बेटे सुकर्ण मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. (गलती से हमने पहले मंत्री जी के बेटे के साथ उन्हें भी कोरोना पॉजिटिव बता दिया था.) फिलहाल, सिर्फ उनके बेटे ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सुकर्ण होम आइसोलेशन में हैं और नरोत्तम मिश्र पूरी तरह स्वस्थ हैं.

बता दें कि 24 सितंबर को उनका मीडिया से बात करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. चंद सेकेंड का. वो इंदौर में किसी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. पर चेहरे पर न मास्क था और न सोशल डिस्टेंसिंग. जब इनसे रिपोर्टर्स ने पूछा कि आपने मास्क क्यों नहीं लगाया, तो इन्होंने जवाब दिया कि

“ऐसे कार्यक्रमों में मैं मास्क नहीं पहनता. इसमें क्या है?”

और जब इस बयान के बाद उनकी चारों तरफ आलोचना होने लगी, तो खुद ट्वीट करके सफाई दी थी. कहा था

मास्क पहनने के बारे में मेरे बयान से कानून की अवहेलना महसूस हुई है. यह माननीय प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुरूप नहीं था. मैं अपनी गलती मानते हुए खेद प्रकट करता हूं. मैं स्वयं भी मास्क पहनूंगा. समाज से भी अपील करूंगा कि सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें.

इसके अलावा, अपना एक वीडियो भी पोस्ट किया था ,जिसमें लोगों से अपील की थी कि वो सभी भी कोरोना के सारे नियमों का पालन करें. मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. ये भी कहा था कि उन्होंने पहले मास्क को लेकर जो बयान दिया, उससे वो खुद पीड़ा में हैं.


वीडियो देखें : कोरोना वायरस: रिसर्चर्स ने मास्क और इम्यूनिटी को लेकर क्या दावा किया है?

Advertisement