अजय देवगन-रणबीर कपूर वाली एक्शन फिल्म पर दोबारा काम शुरू!
कोविड की वजह से ये फिल्म बंद हो गई थी.

Ajay Devgan-Ranbir Kapoor वाली फिल्म पर दोबारा काम शुरू, Salman Khan ने अपना यूके टूर किया पोस्टपोन, S S Rajamouli की Mahabharat में Nani. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# अजय-रणबीर वाली फिल्म पर दोबारा काम शुरू?अजय देवगन और रणबीर कपूर लव रंजन की एक फिल्म में साथ में काम करने वाले थे. जिसे कोविड के चलते पोस्टपोन कर दिया गया था. अब हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लव रंजन एक बार फिर इस फिल्म पर काम शुरू करने जा रहे हैं. इसकी स्क्रिप्ट को रीवर्क किया जा रहा है और अगले साल इसके प्रोडक्शन का काम शुरू होगा. हालांकि मेकर्स की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
# सलमान खान ने अपना यूके टूर किया पोस्टपोनसलमान खान यूके में 'बॉलीवुड बिग वन' नाम से एक कॉन्सर्ट करने वाले थे. ये शो 4 और 5 मई को होना था. इस शो में सलमान के साथ कृति सेनन, वरुण धवन, सारा अली खान, टाइगर श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और मनीष पॉल भी परफॉर्म करने वाले थे. लेकिन पहलगाम अटैक के बाद इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. सलमान ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी.
# CBFC ने अजय की 'रेड 2' से हटवाया डायलॉगअजय देवगन की 'रेड 2' 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने फिल्म को UA 7+ सर्टिफिकेट दिया है. बोर्ड ने फिल्म से कोई विजुअल नहीं हटवाया है. लेकिन फिल्म के दो डायलॉग्स बदलने को कहा है. फिल्म की शुरुआत का एक डायलॉग, तो बोर्ड ने हटवा दिया है. और दूसरे में 'रेलवे मंत्री' शब्द को बदलकर 'बड़ा मंत्री' करवा दिया गया है.
# 'अखंडा 2' का शूट शुरू करेंगे सनी देओलनन्दमूरी बालाकृष्णा की फिल्म 'अखंडा 2' का अगला शूटिंग शेड्यूल शुरू होने वाला है. 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक, ये शेड्यूल जॉर्जिया में शूट किया जाएगा और सनी देओल भी इस शूट का हिस्सा होंगे. बताया जा रहा है कि फिल्म में सनी देओल का कैमियो होगा. 'अखंडा 2' को बोयपति श्रीनू डायरेक्ट कर रहे हैं.
# एस एस राजामौली की 'महाभारत' में नानी'महाभारत' डायरेक्टर एस एस राजामौली का ड्रीम प्रोजेक्ट है. वो कई मौकों पर इसके बारे में बात भी कर चुके हैं. उनका कहना है कि इतनी बड़ी कहानी कहना आसान नहीं है इसलिए इसे कई पार्ट्स में बनाया जाएगा. अब HIT 3 के प्री-रिलीज़ इवेंट में जब उनसे फिल्म में नानी के रोल पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "नानी ज़रूर इस फिल्म का हिस्सा होंगे."
# अक्षय कुमार की केसरी 2 पर लगा चोरी का आरोप'केसरी 2' के मेकर्स पर आरोप लगा था कि उन्होंने याहया बूटवाला नाम के एक सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर की कविता चुरा ली और क्रिएटर को क्रेडिट तक नहीं दिया. 28 अप्रैल 2025 को याहया नेअपने इंस्टाग्राम पर एक और अपडेट डाली. उन्होंने बताया कि मेकर्स से बात करके मामला 'सौहार्दपूर्ण' तरीके से सुलझा लिया गया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "तो दोस्तों, प्रोड्यूसर्स और मैंने मिलकर इस मामले को आपसी सहमति से सुलझा लिया है. इन दो दिनों में आप सबने जिस तरह से मेरा साथ दिया, उसके लिए दिल से धन्यवाद. आप सभी बहुत अच्छे हैं."
वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान, सलमान खान से कितने गुना ज्यादा है एस एस राजामौली की फीस?