The Lallantop
Advertisement

दुनियाभर में जिसकी किस्सागोई मशहूर है, उस राइटर की ये 15 बातें याद रखने लायक़ हैं

अपनी एक किताब से इन्होंने वो कर दिखाया जो राइटर जीवनभर करने की सोचते हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
हार्पर ली दुनिया की उन गिनी चुनी लेखकों में हैं जिन्होंने एक क़िताब लिखकर साहित्य के इतिहास में अमरता हासिल कर ली
pic
सुमित
28 अप्रैल 2020 (Updated: 28 अप्रैल 2020, 11:13 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हार्पर ली. सिर्फ एक किताब के दम पर अमर हो जाने वाली राइटर हार्पर ली. आज के दिन ही 1926 में हार्पर ली का जन्म हुआ था. ये एक अमेरिकी उपन्यासकार थीं, जो ‘टू किल अ मॉकिंगबर्ड’ उपन्यास के लिए जानी गईं. उपन्यास 1960 में प्रकाशित हुआ और बेहद सफल हुआ. इसके लिए ‘हार्पर ली’ को 1961 में पुलित्जर प्राइज भी मिला. ली एक जानी मानी आधुनिक अमेरिकन साहित्यकार बन गई. हार्पर ली  के जन्मदिन पर उन्हीं की कही-लिखी उन 15 बातों को आप भी पढ़िए जिन्हें दुनिया आज भी याद करती है -

#1 चीज़ें उतनी बुरी कभी नहीं होतीं, जितनी दिखती हैं. Lee 01#2 हाथ में बंदूक लिए एक आदमी कभी भी साहस की सच्ची परिभाषा नहीं हो सकता. Lee 02#3 बहुत से लेखक हैं जिन्हें लिखना पसंद नहीं. मुझे लिखना पसंद है और कभी-कभी इतना ज़्यादा पसंद होता है, कि जब मैं काम शुरू करती हूं तो मैं कई दिनों तक घर के बाहर नहीं जाती. Lee 03#4 हवाई जहाज़ ऊपर उठता है और हम उसे नीचे खींचते हैं. इस वजह से वो उड़ सकता है. ये इंसान और मशीन के संतुलन की वजह से होता है. Lee 04#5 पीछे मुड़कर देखना बहुत आसान होता है. हम कल या दस साल पहले क्या थे. लेकिन हम आज क्या हैं? ये देखना बहुत मुश्किल होता है. Lee 05#6 अंधविश्वास बुरा शब्द है, और विश्वास अच्छा शब्द है. दोनों में एक चीज़ एक ही जैसी है कि दोनों वहां से शुरू होते हैं जहां कारण समाप्त होता है. Lee 06#7 लोग ऐसे शख्स को बिल्कुल पसंद नहीं करते जो उनसे ज़्यादा जानता हो. Lee 07#8 आमतौर पर लोग वही देखते हैं जो देखना चाहते हैं, और वही सुनते हैं जो सुनना चाहते हैं. Lee 08#9 असली हिम्मत तो तब है जब आपको शुरू करने से पहले ही लगे कि आप हार चुके हैं. लेकिन उसके बाद भी आप शुरुआत करते हैं. Lee 09#10 जब कोई बच्चा आपसे सवाल करे तो उसका जवाब दो. उसे टालो मत. क्योंकि बच्चे आपके बहाने तुरंत पहचान जाते हैं. Lee 10#11 ज़्यादातर लोग ऐसे होते हैं जिनको इस बात की बेहद चिंता रहती है कि ‘दूसरी दुनिया में क्या होगा?’ लेकिन उन्होंने इस दुनिया में जीना कभी ढंग से सीखा ही नहीं. Lee 11#12 एक चीज़ जिसे बहुसंख्यक लोगों के शासन से दबना नहीं पड़ता, वो है इंसान का ज़मीर. Lee 12#13 बुरी भाषा वो दौर है जो बच्चों के जीवन में आता ही है. लेकिन वो तब इसका इस्तेमाल अपने आप बंद कर देते हैं जब वो इससे लोगों का ध्यान नहीं खींच पाते. Lee 13#14 जोकर तो हमेशा उदास ही रहते हैं, हंसने वाले तो दर्शक होते हैं. Lee 14 Copy#15 सबसे ख़तरनाक होती है सुनसान, इंतज़ार करती हुई गली. Lee 15
ये वीडियो भी देखें:

इबारत: ज़ोहरा सहगल के ये 10 बातें आपका ज़िंदगी के लिए नज़रिया बदल देंगे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement