ऑस्कर 2019 में नॉमिनेट हुई फिल्मों की लिस्ट यहां देखें
भारतीय समय अनुसार 25 फरवरी की सुबह 91वें ऑस्कर्स के विजेताओं को अवॉर्ड मिलेंगे.
Advertisement

ऑस्कर्स के बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में कुल आठ फिल्में नॉमिनेट हुई हैं.
बेस्ट पिक्चर
# ब्लैक पैंथर- ये सुपरहीरो इतिहास की पहली फिल्म, जो बेस्ट पिक्चर कैटेगरी की नॉमिनेशन में जगह बना पाई है. # ब्लैकक्लांसमैन- ये एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर के संस्मरण पर बनी ऑल्मोस्ट बायोग्रफी थी. इसे गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में भी बेस्ट मोशन पिक्चर (ड्रामा) कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. # बोहेमियन रैप्सोडी- फिल्म 1970 में बने मशहूर बैंड 'क्वीन' और उसके लीड सिंगर फ्रेडी मरक्युरी की कहानी दिखाती है. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में 'ब्लैकक्लांसमैन' को हराकर इसने ही बेस्ट मोशन पिक्चर (ड्रामा) का अवॉर्ड जीता था. # दी फेवरेट- ये फिल्म 17वीं सदी में इंग्लैंड की महारानी रहीं रानी ऐन के दो दरबारी कज़िन के आपसी संबंध के बारे में बात करती है. ये एक पीरियड ड्रामा थी. इसे बाफ्टा (BAFTA) में सबसे ज़्यादा 12 नॉमिनेशंस मिले हैं. ब्रिटेन की रानी का रोल करने वाली ओलिविया कोलमैन अपनी एक्टिंग के लिए गोल्डन ग्लोब में बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. # ग्रीन बुक- एफ्रो-अमेरिकन पियानिस्ट डॉन शर्ली और एक्टर टोनी वैलेलोंगा के एक ट्रिप पर बेस्ड ये भी पीरियड फिल्म है, जो 1960 में घटती है. इसे गोल्डन ग्लोब में बेस्ट कॉमेडी और म्यूज़िकल पिक्चर का अवॉर्ड दिया गया. # रोमा- ये भी सेमी-ऑटोबायोग्रफिकल फिल्म ही है, जो फिल्म के डायरेक्टर एलफॉन्ज़ो क्यूरॉन के मेक्सिको में बड़े होने की कहानी दिखाती है. इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था. इसने गोल्डन ग्लोब अवॉड्स में बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट फॉरन लैंग्वेज फिल्म का अवॉर्ड जीता था # अ स्टार इज़ बॉर्न- 1937 में इसी नाम से एक फिल्म बनी थी, जिसकी ये रीमेक है. इसी कहानी पर बॉलीवुड फिल्म 'आशिकी 2' भी बनी थी. इसे गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला था. गाना था 'शैलो' और इसे लिखा और परफॉर्म किया था मशहूर पॉप सिंगर लेडी गागा ने. # वाइस- अमेरिका के 46वें और सबसे ताकतवर उपराष्ट्रपति डिक चेनी की बायोपिक थी. इसे कॉमेडी वाले ज़ोन में रखा गया था. फिल्म में डिक चेनी का रोल करने वाले क्रिस्चन बेल को गोल्डन ग्लोब में कॉमेडी और म्यूज़िकल फिल्म कैटेगरी में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला.बेस्ट एक्टर
# क्रिस्चन बेल- ( वाइस) # ब्रैडली कूपर- (अ स्टार इज़ बॉर्न) # विलियम डफो- (ऐट एटरनिटीज़ गेट) # रामी मलेक- (बोहेमियन रैप्सोडी) # विगो मॉर्टेनसेन- (ग्रीन बुक)बेस्ट एक्ट्रेस
# जालिट्सा आपारिस्यो- (रोमा) # ग्लेन क्लोज़- (दी वाइफ) # ओलिविया कोलमैन- (दी फेवरेट) # लेडी गागा- (अ स्टार इज़ बॉर्न) # मेलिसा मैकार्थी- (कैन यू एवर फॉर्गिव मी)बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
# मेहरशाला अली- (ग्रीन बुक) # ऐडम ड्राइवर- (ब्लैकलैंसमैन) # सैम एलियट- (अ स्टार इज़ बॉर्न) # रिचर्ड. ई. ग्रांट- (कैन यू एवर फॉर्गिव मी) # सैम रॉकवेल- (वाइस)बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
# ऐमी ऐडम्स- (वाइस) # मरीना दे तावीरा- (रोमा) #रेजिना किंग- (इफ बील स्ट्रीट कुड टॉक) # एमा स्टोन- (दी फेवरेट) # रेचल वाइज़- (दी फेवरेट)बेस्ट डायरेक्टर
# स्पाइक ली- (ब्लैकक्लांसमैन) # पावेल पाव्लिकोवस्की- (कोल्ड वॉर) # योरगोस लेंतिमोस- (दी फेवरेट) # एलफॉन्ज़ो क्यूरॉन- (रोमा) # ऐडम मैके- (वाइस)बेस्ट फॉरेन फिल्म
# कैपरनॉम (लेबनान) # कोल्ड वॉर (पोलैंड) # नेवर लुक अवे (जर्मनी) # रोमा (मेक्सिको) # शॉपलिफ्टर्स (जापान)बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले
# फर्स्ट रिफॉर्म्ड# ग्रीन बुक# रोमा# दी फेवरेट# वाइसबेस्ट ओरिजनल सॉन्ग
# ऑल दी स्टार्स (ब्लैक पैंथर) # आई विल फाइट (आरबीजी) # शैलो (अ स्टार इज़ बॉर्न) # दी प्लेस व्हेयर लॉस्ट थिंग्स गो (मैरी पॉपिंस रिटर्न्स) # व्हेन अ काउबॉय ट्रेड्स हिज़ स्पर्स फॉर विंग्स (दी बैलड ऑफ बस्टर स्क्रग्स)बेस्ट सिनेमैटोग्रफी
# कोल्ड वॉर# दी फेवरेट# नेवर लुक अवे# रोमा# अ स्टार इज़ बॉर्ननोट: 91वें अकैडमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर्स) का सीधा प्रसारण 24 फरवरी शाम पांच बजे (भारत में 25 फरवरी को तड़के सुबह) एबीसी नाम के टीवी चैनल पर किया जाएगा.वीडियो देखें: 2019 के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स जीतने वाली 9 टीवी और वेब सीरीज