The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • laapataa ladies screening in supreme court kiran rao Aamir khan to attend CJI chandrachud

सुप्रीम कोर्ट में आज मूवी चलेगी, CJI चंद्रचूड़ समेत सारे जज देखेंगे, आमिर खान भी होंगे

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ भी वहां मौजूद रहेंगे और तमाम जस्टिस अपने पार्टनर्स के साथ आएंगे. फ़िल्म की निर्देशक किरण राव और निर्माता आमिर ख़ान ख़ुद भी इस स्क्रीनिंग में मौजूद रहेंगे.

Advertisement
supreme court laapata ladies
CJI चंद्रचूड़ की पहल का हिस्सा. (फ़ोटो - एजेंसी)
pic
सोम शेखर
8 अगस्त 2024 (Updated: 8 अगस्त 2024, 12:03 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

किरण राव की चर्चित फ़िल्म ‘लापता लेडीज़’ (Laapataa Ladies) शुक्रवार, 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में दिखाई जाएगी. भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ भी वहां मौजूद रहेंगे और तमाम जस्टिस अपने पार्टनर्स के साथ आएंगे. निर्देशक किरण राव और फ़िल्म के निर्माता आमिर ख़ान ख़ुद भी इस स्क्रीनिंग में मौजूद रहेंगे.

बार ऐंड बेंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, फ़िल्म कोर्ट के समय के बाद शाम 4:15 बजे से शाम 6:20 बजे तक दिखाई जाएगी. इसके बाद आमिर ख़ान और किरण राव दर्शकों के साथ बातचीत करेंगे.

मुख्य न्यायधीश का लैंगिक संवेदनशीलता (gender sensitisation) पर ज़ोर है. वो एक साल-भर का कार्यक्रम चला रहे हैं. ये पहल उसी का हिस्सा है. नोटिस में लिखा है, 

भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के दौरान लैंगिक समानता के विषय पर बनी फ़िल्म 'लापता लेडीज़' शुक्रवार, 9 अगस्त, 2024 को प्रशासनिक भवन परिसर के सी-ब्लॉक ऑडिटोरियम में दिखाई जाएगी.

ये भी पढ़ें - मूवी रिव्यू: लापता लेडीज़

‘लापता लेडीज़’ में तीन किरदार हैं. जया, फूल और दूपक. प्रतिभा रांटा, निताशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव ने ये किरदार निभाए हैं. उनके साथ रवि किशन, छाया कदम और गीता अग्रवाल शर्मा भी हैं.

कहानी है, घूंघट की. घूंघट की वजह से दो दुल्हनें बदल जाती हैं और शुरू होता स्यापा. इधर की उधर. संघर्ष और सपनों की कहानी. छोटे बजट की इस फ़िल्म ने बहुत सेंसिटिव टॉपिक को छुआ. सिनेमा घरों में फ़िल्म ने अच्छा किया. इसका वर्ड ऑफ़ माउथ अच्छा रहा. ख़ूब तारीफ़ बटोरी. फिर अप्रैल में इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया. जनता को इतनी पसंद आई कि इसने रणबीर कपूर स्टारर संदीप रेड्डी वांगा की फ़िल्म Animal तक को पछाड़ दिया.

ये भी पढ़ें - 'लापता लेडीज़' की सफलता को नाकामयाबी की तरह देखती हूं: किरण राव

हालांकि, कुछेक लोगों ने जेंडर के लिहाज़ से फ़िल्म के डिसकोर्स को कुछ रिग्रेसिव भी कहा. मगर ज़्यादातर रिऐक्शन्स पॉज़िटिव थे. लोगों ने माना कि किरण की फ़िल्म ने बिना हल्ला मचाए वो संदेश दे दिया, जिस इरादे से वो कहानी दिखाई गई थी. 

वीडियो: लापता लेडीज को फेलियर क्यों मानती हैं किरण राव?

Advertisement